Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पीएसएल के बाकी बचे मैचों से दूर रह सकते है कई विदेशी खिलाड़ी

पीएसएल के बाकी बचे मैचों से दूर रह सकते है कई विदेशी खिलाड़ी

कोरोना वायरस के मामलों के कारण मार्च में महज 10 मैचों के बाद पीएसएल को स्थगित कर दिया गया, इसके बचे हुए 24 मुकाबले एक जून से फिर से शुरू होंगे। 

Edited by: Bhasha
Published : April 20, 2021 20:27 IST
PSL, Pakistan, cricket, sports
Image Source : TWITTER/PSL PSL 

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे सत्र के बचे हुए मैचों से दूसरी प्रतिबद्धताओं के कारण कई विदेशी खिलाड़ी दूर रह सकते है जिससे इसकी छह फ्रेंचाइजियों को नये क्रिकेटरों से करार करना पड़ सकता है। कोरोना वायरस के मामलों के कारण मार्च में महज 10 मैचों के बाद पीएसएल को स्थगित कर दिया गया, इसके बचे हुए 24 मुकाबले एक जून से फिर से शुरू होंगे। 

उसी समय इंग्लैंड में टी20 लीग के अलावा कई इंटरनेशनल सीरीज का भी आयोजन होना है। कई खिलाड़ी इंग्लैंड की टी20 लीग से जुड़े हैं जबकि कई अपनी राष्ट्रीय टीमों को सेवाएं देंगे। 

यह भी पढ़ें- IPL 2021 | धोनी के बाद कौन बनेगा सीएसके का नया कप्तान? माइकल वॉर्न ने दिया अनोखा सुझाव

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब समस्या यह है कि इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने पीएसएल 2021 से करार किया था लेकिन वे नौ जून से शुरू होने वाले विटालिटी ब्लास्ट (इंग्लैंड की घरेलू टी20 प्रतियोगिता) से भी जुड़े है। इसके साथ ही उस समय इंग्लैंड की टीम अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगी। इससे फ्रेंचाइजियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।’’ 

जून में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज की टीमों के भी मैच है जिससे पीएसएल के लिए स्थिति और खराब हो गयी है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement