देश भर में बढती कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच देशवासियों ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने घरों की छतों पर दिए और मोमबत्ती जलाकर लॉकडाउन में एकजुटता का परिचय दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशवासियों ने ये कदम उठाया। इसमें खेल जगत भी पीछे नहीं रहा और भारतीय कप्तान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों ने भी दिया जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी से एकजुट होने की अपील की।
विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एकता में प्रार्थना से फर्क पड़ता है। हर एक के लिए प्रार्थना करें और एक साथ खड़े हों।“
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “मेरा परिवार और मैं निस्वार्थ #SanitationWarriors का शुक्रिया अदा करते हैं जो हमारे आसपास और अस्पतालों की सफाई करते हैं, प्रभावित क्षेत्रों कीटाणुरहित करते हैं और इस प्रकार वायरस को दूर रखते हैं। आइए हम अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करके अपने बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए अपनी प्रतिज्ञा को भी स्वीकार करें।“
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, “प्रत्येक और हर एक व्यक्ति के साथ एकजुटता में जो अपनी भूमिका निभा रहा है। हम सब इसमें एक साथ हैं और इसे जल्द ही दूर करेंगे। ओम शांतिं शांतिं शांति”
इतना ही नहीं इसके बाद कप्तान के साथ टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने भी दीया जलाकर ख़ास संदेश दिया.
मयंक अग्रवाल
के. एल राहुल