कोलकाता। बंगाल के सीनियर बल्लेबाज मनोज तिवारी को घुटने में चोट लग गयी है जिससे वह शुक्रवार से साल्टलेक में शुरू होने वाले टीम के शिविर में भाग नहीं ले पायेंगे।
ये भी पढ़ें - IND v ENG : टीम इंडिया ने पास किया पहला COVID-19 टेस्ट, परिवार साथ रखने की मिली मंजूरी
बंगाल ने गुरूवार को शिविर के लिये 32 खिलाड़ियों का चयन किया जो बल्लेबाज सलाहकार वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में होगा। संयुक्त सचिव देबब्रत दास ने बयान में कहा, ‘‘मनोज को चोट लगी है और वह अब शिविर में हिस्सा नहीं लेंगे।
ये भी पढ़ें - ISL-7 : 2 गोल से पिछड़ने के बावजूद निजाम्स ने बेंगलुरू को बराबरी पर रोका
जैसे ही वह अभ्यास शुरू करेंगे, तुंरत टीम से जुड़ जायेंगे।’’
तिवारी ने कहा कि उन्हें बायें घुटने के ‘कार्टिलेज’ की चोट सत्र के शुरू में लगी थी।
ये भी पढ़ें - क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोरोना वायरस नियमों का उल्लंघन किया
उन्होंने कहा,‘‘चोट बढ़ गयी है। मुझे आराम की सलाह दी गयी है और जैसे ही मेरा रिहैबिलिटेशन पूरा होगा मैं तुंरत टीम से जुड़ जाऊंगा।’’