Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ मनीष पांडे ने दिखाया शानदार खेल, प्लेइंग XI में मौका दिए जाने पर जताई खुशी

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ मनीष पांडे ने दिखाया शानदार खेल, प्लेइंग XI में मौका दिए जाने पर जताई खुशी

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मनीष पांडे ने कहा कि उन्हें पता था कि सीरीद में कम से कम एक मैच में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 10, 2020 23:12 IST
Manish pandey, India, Sri Lanka, India vs Sri Lanka 2020, Ind vs SL, 3rd T20I
Image Source : TWITTER/ ICC Manish pandey

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में मध्यक्रम के बिखरने के बाद भारत के लिए मनीष पांडे ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मनीष ने इस मुकाबले में भारत के लिए 18 गेंद में 31 रनों की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवर में श्रीलंका को 202 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। इस मैच को भारत ने में 78 रनों से जीतकर 2-0 से सीरीज अपने नाम किया। 

इस शानदार पारी के बाद मनीष ने कहा, ''मैं काफी समय प्लेइंग इलेवन में मौका पाने के लिए इंतजार कर था। हालांकि इस दौरान कोच ने मुझसे से कहा कि तुम्हें मौका मिलेगा और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार था।''

उन्होंने कहा, ''मुझे आज के मैच में खेलने का मौका मिला और मैंने शार्दुल के साथ एक अच्छी पार्टनरशिप की और मैं आगे भी टीम के लिए अपना ऐसा ही योगदान देना चाहता हूं।''

मनीष पीछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। इस साल सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी भी उनके लिए बेहतरीन रहा जबकि इंडिया ए के लिए उन्होंने अच्छा खेल दिखाया।

घरेलू सर्किट पर शानदार बल्लेबाजी करने वाले मनीष पांडे ने कहा, ''इस साल सैयद मुश्ताक अली का सीजन मेरे लिए काफी अच्छा रहा। इसके अलावा कर्नाटक के लिए भी मैंने रन बनाए।''

उन्होंने कहा, ''मैंने नेट में काफी अच्छे से प्रैक्टिस की। कहीं ना कहीं मुझे पता था कि मुझे मौका मिलेगा और मैं उसके लिए तैयार रहना चाहता था। इसके साथ मैं अपने ऑफ साइड के खेल में सुधार करना चाहता हूं जिसके लिए मैं नेट में प्रैक्टिस पर काफी समय दे रहा हूं।''

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail