Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मनीष पांडे के शानदार शतक की बदौलत कर्नाटक ने अरूणाचल प्रदेश को 146 रन से दी करारी शिकस्त

मनीष पांडे के शानदार शतक की बदौलत कर्नाटक ने अरूणाचल प्रदेश को 146 रन से दी करारी शिकस्त

कप्तान मनीष पांडे के करियर के दूसरे शतक और श्रेयस गोपाल की शानदार गेंदबाजी से कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच में रविवार को यहां अरूणाचल प्रदेश को 146 रन से करारी शिकस्त दी।

Reported by: Bhasha
Published : February 24, 2019 17:52 IST
Manish Pandey
Image Source : GETTY IMAGES Manish Pandey

कटक। कप्तान मनीष पांडे के करियर के दूसरे शतक और श्रेयस गोपाल की शानदार गेंदबाजी से कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मैच में रविवार को यहां अरूणाचल प्रदेश को 146 रन से करारी शिकस्त दी। आईपीएल में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज पांडे ने 46 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाये जिसमें नौ चौके और सात छक्के शामिल हैं। उन्होंने इस बीच बीआर शरत (43) के साथ चौथे विकेट के लिये 155 रन की साझेदारी की जिससे कर्नाटक ने चार विकेट पर 226 रन बनाये। 

अरूणाचल प्रदेश की टीम इसके जवाब में 14.4 ओवर में 80 रन पर सिमट गयी। उसकी तरफ से केवल सलामी बल्लेबाज समर्थ सेठ (49) ही दोहरे अंक में पहुंचे। गोपाल ने 11 रन देकर पांच विकेट लिये। कर्नाटक की यह लगातार तीसरी जीत है। 

बाराबती स्टेडियम पर ही खेले गये ग्रुप डी के एक अन्य मैच में बंगाल ने हरियाणा को तीन विकेट से हराया। 

हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सलामी बल्लेबाज हिमांशु राणा (60) के अर्धशतक की मदद से आठ विकेट पर 141 रन बनाये। बंगाल ने 19 ओवर में सात विकेट पर 145 रन बनाकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। 

तांगी में खेले गये ग्रुप डी के एक अन्य मैच में असम ने छत्तीसगढ़ को आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में पांच विकेट से हराया। असम के सामने 195 रन का लक्ष्य था। उसने कप्तान अमित सिन्हा (नाबाद 77), अनुभवी शिबशंकर राय (52) और रज्जुकुद्दीन अहमद (18 गेंदों पर नाबाद 35) की शानदार पारियों से जीत दर्ज की। 

इससे पहले छत्तीसगढ़ ने कप्तान हरप्रीत सिंह (नाबाद 92) और एस चंद्राकर (56) के अर्धशतकों की बदौलत दो विकेट पर 194 रन बनाये थे। 

इसी मैदान पर खेले गये एक अन्य मैच में ओडिशा ने मिजोरम पर 43 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। पप्पू राय (आठ रन देकर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ओडिशा ने मिजोरम को 19.1 ओवर में 91 रन पर ढेर कर दिया और फिर 12.5 ओवर में एक विकेट 95 रन बनाकर आसान जीत हासिल की। 

ओडिशा की तरफ से संदीप पटनायक ने नाबाद 54 और राजेश धूपर ने नाबाद 38 रन बनाये। ओडिशा की यह पहली जीत है जबकि मिजोरम को तीसरी हार का सामना करना पड़ा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement