Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या IPL 2021 से पहले धोनी ने लिया बौद्ध भिक्षुओं जैसा अवतार? वायरल हुई ये तस्वीर

क्या IPL 2021 से पहले धोनी ने लिया बौद्ध भिक्षुओं जैसा अवतार? वायरल हुई ये तस्वीर

आईपीएल से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नया मौंक ( साधू ) अवतार सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।  

Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 14, 2021 6:31 IST
MS Dhoni- India TV Hindi
Image Source : TWITTER- @STARSPORTSINDIA MS Dhoni

दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमयर लीग ( आईपीएल ) के 2021 सीजन के आगाज में एक से भी कम महीने का समय बचा है। ऐसे में सभी फ्रेंचाईजी टीमों ने अपने - अपने कैम्प लगाना शुरू कर दिए हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी चेन्नई के कैम्प में ट्रेनिंग ट्रेनिंग कर रहे हैं। मगर अब आईपीएल से पहले उनका नया मौंक ( साधू ) अवतार सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।  

दरअसल, चेन्नई के थाला कहे जाने वाले धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वो मौंक ( साधू ) अवतार में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में धोनी पूरी तरह से सिर मुंडवाए बौद्ध भिक्षुओं जैसे कपड़े पहने हुए बैठे हुए नीचे की ओर देख रहे हैं। जिस तस्वीर को स्टार स्पोर्ट्स के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है। इसके बाद फैंस धोनी के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। 

गौरतलब है कि ये तस्वीर किसी विज्ञापन की लग रही है। क्योंकि उसके नीचे लिखा हुआ है कि ये किसी मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग कैम्प की है। इतना ही नहीं तस्वीर से एक दिन पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान भी धोनी के बॉल साफ़ नजर आ रहे थे। जिससे ये कहना मुश्किल है कि धोनी ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए हैं। 

बता दें कि आईपीएल के आगामी 2021 सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होना है। जिसमें पहला मैच मुम्बई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला 30 मई को दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। इस तरह पिछले सीजन पहली बार प्लेऑफ से बाहर रहने वाली चेन्नई टीम को धोनी इस बार दोबारा उसका खोया वर्चस्व दिलाना चाहेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement