मुंबई: महेंद्र सिंह धोनी की टीम भले ही क्वालीफायर-1 हार गई हो लेकिन अभी भी धोना के पास अपने होमग्राउंड रांची पर वापसी करने का सुनहरा मौका है। रांची में धोनी के मम्मी-पापा भी उनका मैच देखने आएंगे, जिसे लेकर खुद धोनी बेहत उत्साहित हैं।
वहीं, मुबंई इंडियंस से आईपीएल-8 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मिली 25 रनों की हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि बीच के ओवरों में खराब बल्लेबाजी ने टीम की राह मुश्किल कर दी। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास में तीसरी बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। वहीं, दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को अब फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे क्वालीफायर में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाले इलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ना होगा।
अपने होमग्राउंड रांची में दूसरा क्वालीफायर खेलने के बारे में धोनी ने कहा, "हमने वहां ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, लेकिन निश्चित रूप से वहां के फैन्स मुझे अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहेंगे। मेरे माता-पिता भी वहां मौजूद होंगे और निश्चित रूप से मेरे वहां लौटने से उन्हें खुशी होगी।"
तस्वीर: माही के पिता पान सिंह धोनी, मां देवकी देवी और बीच में पत्नी साक्षी की फाइल फोटो
मैच के बाद धोनी ने कहा, "हमारी बल्लेबाजी खराब रही। वैसे 180 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना हमेशा कठिन होता है। हमने बीच के ओवरों में अपनी लय गंवा दी। साथ ही यह भी नहीं भूलना चाहिए कि शुरू में ही ड्वेन स्मिथ किस तरह गलत फैसले का शिकार हुए।"
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में सुपरकिंग्स टीम 19 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई।
धोनी ने हालांकि गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि वह गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से खुश हैं।