नई दिल्ली: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की जहां पूरी दुनिया कायल है वहीं, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि उनकी बल्लेबाजी तकनीक में कई कमियां हैं।
सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट की बल्लेबाजी तकनीक बेहतर नहीं है और उसमें कई कमियां हैं। विराट नागपुर में जारी तीसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी में 22 रन बनाकर तेज गेंदबाज मोर्न मोर्केल की गेंद पर विकेटकीपर डेन विलास को कैच थमा बैठे थे। उन्होंने 55 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके ही लगाए।
गावस्कर ने कहा, 'विराट का इस विकेट पर बल्लेबाजी करने का तरीका बेहतर नहीं है। उनका पैर विकेट से काफी बाहर होता है और उनका संतुलन भी बेहतर नहीं है। विराट को अपने स्टांस को छोटा करने की जरूरत है ताकि वह क्रीज का बेहतर इस्तेमाल कर सकें। ऐसी स्थिति में वह बेहतर तरीके से गेंद का सामना कर सकेंगे और समझ सकेंगे कि गेंद को खेलना है या नहीं।'
66 वर्षीय गावस्कर ने कहा, 'विराट अपने पांव को स्टांस से काफी बाहर रखकर बल्लेबाजी करते हैं और पिछली 10 टेस्ट पारियों में उनके नाम सिर्फ एक सेंचुरी दर्ज है जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में गाले के मैदान पर 103 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ ही 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। भारत के नंबर वन बल्लेबाज का रिपोर्ट कार्ड बेहतर होना चाहिए।'
मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भी विराट कैच आउट ही हुए थे। उन्हें पहली पारी में कैगीसो रबादा ने डीन एल्गर के हाथों कैच कराया जबकि दूसरी पारी में स्टियान वान जिल की गेंद पर विकेटकीपर डेन विलास को कैच थमा बैठे।