भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को करारी हार मिली और भारत मुकाबले को 80 रन से हार गया। हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि कीवी टीम ने उन्हें खेल के हर विभाग में मात दी। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'ये मुश्किल मैच था। हम तीनों विभागों में पिछड़ गए। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की और हमें मालूम था कि भले ही मैदान छोटा हो लेकिन 200 के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। लेकिन हमने लगातार विकेट खोए और अपने विकेट फेंके।'
रोहित ने आगे कहा, 'हमने पहले भी इतने लक्ष्य का पीछा किया है और यही वजह थी कि हम 8 बल्लेबाजों के साथ खेल रहे थे लेकिन हमारे बीच बड़ी साझेदारी नहीं हो सकीं और इस कारण लक्ष्य का पीछा करना लगातार मुश्किल होता गया।'
रोहित ने कहा, 'न्यूजीलैंड ने अच्छा खेल दिखाया और उन्होंने साझेदारियां भी कीं और यही वजह रही कि उन्होंने इतना बड़ा स्कोर बनाया। हमें अब ऑकलैंड जाकर वहां के हालात से तालमेल बैठाना है। बतौर टीम हम लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा अच्छे माने जाते हैं और इसी कारण हम 8 बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरे थे। हम मानते हैं कि हमारे सामने कोई भी लक्ष्य हो हम उसे हासिल कर सकते हैं लेकिन आज हम ऐसा नहीं कर सके।'