Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चोट के कारण टीम से बाहर रहे लोकेश राहुल श्रीलंका दौरे के लिए तैयार

चोट के कारण टीम से बाहर रहे लोकेश राहुल श्रीलंका दौरे के लिए तैयार

चोट के कारण कई बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल फिट होकर आगामी श्रीलंका दौरे के लिए तैयार हैं। राहुल कंधे में चोटे के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।

Reported by: IANS
Published on: July 13, 2017 20:34 IST
Lokesh Rahul | AP Photo- India TV Hindi
Lokesh Rahul | AP Photo

नई दिल्ली: चोट के कारण कई बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल फिट होकर आगामी श्रीलंका दौरे के लिए तैयार हैं। राहुल कंधे में चोटे के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। राहुल इसी चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें संस्करण में नहीं खेल पाए थे। साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज दौरे पर भी नहीं जा पाए थे।

राहुल का कहना है कि चोट खेल का हिस्सा है। हालांकि उन्होंने इस बात को माना की चोट के कारण बड़े टूर्नामेंट में न खेल पाना काफी तकलीफदेह होता है। राहुल ने कहा, ‘चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा न ले पाना खेल का हिस्सा है। जाहिर सी बात है मैंने क्रिकेट को मिस किया, IPL में नहीं खेल पाया जो भारत में सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। चैम्पियंस ट्रॉफी मेरा पहला ICC टूर्नामेंट होता। यह मेरे करियर में बड़ा मौका होता। मैं चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया जिससे मैं थोड़ा निराश हूं।’ चोट से वापसी करने के बाद राहुल को श्रीलंका दौरे पर टेस्ट टीम में जगह मिली है। वह चार महीने के बाद मैदान पर वापसी करेंगे।

राहुल ने कहा कि फिटनेस हासिल करने के लिए उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा और अब वह श्रीलंका दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सलामी बल्लेबाज के मुताबिक, ‘कंधे की चोट की सर्जरी हुए तीन महीने का समय हो गया है। मैंने फिटनेस हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। मैं श्रीलंका दौरे के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। यह मेरे लिए सिर्फ शारीरिक तौर पर चुनौतीपूर्ण है बल्कि मानसिक तौर पर भी बड़ी चुनौती है।’ राहुल ने इस बात को माना कि इस उम्र में चोटों से जूझना अच्छी बात नहीं है, खासकर तब जब वह अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘24-25 की उम्र में चोटिल होना होना अच्छी बात नहीं है, खासकर तब जब मैं अच्छी फॉर्म में हूं। मैं अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट्स में खेल रहा हूं। अब यह समय है जब मैं अपने देश के लिए ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं। मैं हर चीज सही कर रहा हूं। मैं अपनी फिटनेस का ध्यान रख रहा हूं और अपने खान पान का भी।’ श्रीलंका दौरे के लिए विशेष तैयारी के सवाल पर राहुल ने कहा, ‘मैं हर पल बेहतर फिटनेस हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं। नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास जारी है, जहां मैं गेंद को अच्छा मार रहा हूं।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement