ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक ऐतिहासिक क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह एक चैरेटि मैच होगा जिसके माध्यम से आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए फंड इकट्ठा किया जाएगा। इस मुकाबले को बुशफायर क्रिकेट बैश का नाम दिया गया है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गद रिकी पोंटिंग इलेवन और एडम गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच भिड़ंत होगी। इन दोनों ही टीमों में दुनियाभर के महान खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें ब्रायन लारा, वसीम अकरम, कर्टनी वाल्श और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खेलेंगे। वहीं भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस मुकाबले में कोच के तौर पर अपना योगदान दे रहे हैं।
यह मुकाबला 10 ओवर का खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए 5-5 ओवर का पॉवरप्ले है और गेंदबाजों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है। कोई भी गेंदबाज कितने भी ओवर कर सकता है जबकि फील्डर अपनी जगह किसी और से फील्डिंग करा सकता है।
आइए यहां जानते हैं मैच से जुड़ी कुछ और अहम जानकारियां-
कब खेला जाएगा बुशफायर क्रिकेट बैश पोंटिंग इलेवन और गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच मुकाबला ?
पोंटिंग इलेवन और गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच मैच 9 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा।
पोंटिंग इलेवन और गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच कितने बजे से शुरू होगा मैच होगा?
पोंटिंग इलेवन और गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच मैच भारतीय समयानुसार सुबह 09:45 बजे शुरू होगा।
पोंटिंग इलेवन और गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच कहां खेला जाएगा मैच?
पोंटिंग इलेवन और गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच यह मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
पोंटिंग इलेवन और गिलक्रिस्ट इलेवन मैच का लाइव प्रसारण कहां देखा जा सकता है?
पोंटिंग इलेवन और गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच मैच को सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
पोंटिंग इलेवन और गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखे सकते हैं?
पोंटिंग इलेवन और गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच मैच की ऑनलाइन डिजिटल लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख पाएंगे।