भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच कल यानी 6 दिसंबर शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने कप्तान विराट कोहली के नाबाद 94 रनों के दम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। विराट कोहली को इस लाजवाब पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच् पहला टी20 मैच 06 दिसंबर को खेला जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच का आयोजन कहां हो रहा है?
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से देख सकेंगे। टॉस 6:30 बजे होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी पर पढ़ सकते हैं।