श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 287 रन बनाए। पंत और अय्यर के अलावा रोहित शर्मा ने 36, केदार जाधव ने 40 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसफ, कीमो पॉल और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो विकेट लिए। विंडीज ने इस टार्गेट को 13 गेंदें शेष रहते हेटमायर और होप के शतक के दम पर 8 विकेट से हासिल किया।
इस वनडे मैच से पहले आइए जानते हैं इससे जुड़ी तमाम जानकारी-
कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच ?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच 15 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच का आयोजन चेन्नई के एम चिदांबरम स्टेडियम में किया जाएगा।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे का लाइव प्रसारण आप टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से देख सकेंगे जबकि टॉस 1:00 बजे होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी पर पढ़ सकते हैं।