आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020 के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 85 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहली जगह बनाई थी जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पांचवी बार इस खिताब को अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट नुकसान पर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
AUSW 184/4 (20.0)
INDW 99-all out (19.1)
यहां जानिये मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां :-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला 8 मार्च (रविवार) को खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 12 बजे होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूरदर्शन पर देख सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar और Jiov TV पर देख सकते हैं। लाइव कमेंट्री और मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स आप इंडिया टीवी के लाइव ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं।