भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 (IND vs SL 3rd T20I Live Streaming Cricket ) मुकाबला आज कोलंबो में खेला जाना है। मेजबान श्रीलंका ने टीम इंडिया को दूसरे टी20 मुकाबले में 4 विकेट से हराकर सीरीज में रोमांच पैदा कर दिया है। तीन मैच की यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी है और आज निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और Sony Ten 3, Sony LIV और JIO TV पर देख सकते हैं। भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka LIVE) तीसरा टी20 शाम 8 बजे शुरू होगा। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में टीम इंडिया पिछले मुकाबले में मात्र 5 ही बल्लेबाजों के साथ उतरी थी जिसमें उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikal), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), संजू सैमसन (Sanju Samson) और नीतिश राणा (Nitish Rana) शामिल थे। भारत के लिए दूसरे मैच हारने के साथ एक और बुरी खबर आई थी कि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) चोटिल हो गए थे। हालांकि अभी तक उनकी इंजरी पर कोई अपडेट नहीं आया है।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मुकाबला 29 जुलाई को शाम 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7.30 बजे होगा।।
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मुकाबले को टीवी पर लाइव कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मुकाबले को टीवी पर लाइव सोनी स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटर्वक पर देख सकते हैं।
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और सोनी लिव के साथ जियो टीवी पर देख सकते हैं।
श्रीलंका टीम: मिनोड भानुका (विकेटकीपर), दासुन शनाका (सी), अविष्का फर्नांडो, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, अशेन बंडारा, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय, भानुका जयरात्ने, बिनुरा फर्नांडो, रमेश मेंडिस, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, असिथा फर्नांडो, लक्षन संदाकन, प्रवीण जयविक्रमा, धनंजय लक्षन, पथुम निसानका, लाहिरु उदारा, शिरन फर्नांडो
भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, नीतीश राणा , नवदीप सैनी, रुतुराज गायकवाड़, राहुल चाहर, देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया