भारतीय क्रिकेट टीम आज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले पहले वनडे मैच में विजयी शुरुआत के लिए मैदान पर उतरेगी। मेजबान भारत को इस सीरीज में अपने स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। रोहित अभी भी काल्फ इंजरी से उबरने की कोशिश में जुटे हैं। रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। वहीं, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार भी काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। हार्दिक को लोवर बैक में दर्द के कारण टीम से हटना पड़ा था। पांच महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद हार्दिक सर्जरी के माध्यम से पूरी तरह फिट हुए। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की है। जिससे उनकी टीम ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है। टीम के पास जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और जॉन जॉन स्मटस के रूप में ऐसे बल्लेबाज हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े स्कोर बना चुके हैं। गेंदबाजी में उनको कगिसो रबाडा की कमी खलेगी। ऐसे में टीम लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्जे पर निर्भर रहेगी।
यहाँ जानिये मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियाँ:-
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 12 मार्च को खेला जाएगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच कितने बजे से शुरू होगा?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच को टेलीविजन में लाइव कौन से चैनल पर देख सकते हैं?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर आप इंडिया टीवी की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।