Highlights
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है।
- इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
- टीवी पर इस मैच का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर उठा सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की यह दूसरी सीरीज है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के शतक के दम पर 345 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने बिना विकेट खोए 129 रन बना लिए हैं। कीवी टीम मेजबानों से अभी भी 216 रन पीछे हैं। विल यंग 75 और टॉम लैथम 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की नजरें तीसरे दिन बड़े स्कोर पर होगी, वहीं भारत दिन की शुरुआत से ही इस साझेदारी को तोड़ने की कोशिश करेगा। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी अहम जानकारियां-
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट कब से कब तक खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से 29 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच कहां खेला जा रहा है?
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच को लाइव कैसे देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच को आप ऑनलाइन हॉटस्टार पर देख सकते हैं, वहीं टीवी पर इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।
टेस्ट टीम
भारत
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण
न्यूजीलैंड
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउथी, रॉस टेलर, विल यंग, नील वैगनर