ग्रुप मुकाबले में अपने तीनों मैच एकतरफा अंदाज में जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उस इंग्लैंड की चुनौती होगी, जिसने एक साल पहले भारत को वनडे विश्व कप का खिताब जीतने से रोका था। भारत अगर जीतता है तो वह पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाएगा। इस विश्व कप में हालांकि इंग्लैंड का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। खासकर भारत के प्रदर्शन की तुलना में। भारत ने अपने ग्रुप-बी के सभी चारों मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है तो वहीं इंग्लैंड को चार में से दो में जीत मिली और एक में हार जबकि एक मैच हो नहीं सका था। भारत ने 2010 के बाद से पहली बार टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश इस मौके को भुनाते हुए पहली बार फाइनल में प्रवेश कर खिताब अपने नाम करने की होगी। भारत ने एक भी बार टी-20 विश्व कप का फाइनल नहीं खेला है और टीम इस बार यह इतिहास रचने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है। वहीं इंग्लैंड 2009 में आयोजित विश्व कप के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम कर चुकी है जबकि 2012 और 2014 में दो बार उसे आस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने से रोक दिया था।
जानिए मैच से जुड़ी हर बारीक जानकारी।
कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड, टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला?
भारत बनाम इंग्लैंड, टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल 23 नवंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड, टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला?
भारत बनाम इंग्लैंड, टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम इंग्लैंड, टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम इंग्लैंड, टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच (5 बजकर 30 मिनट) से शुरू होगा।
भारत बनाम इंग्लैंड, टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत बनाम इंग्लैंड, टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच टीवी पर इन चैनलों पर देख सकते हैं-
भारत- स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी, डीडी नेशनल, डीडी स्पोर्ट्स।
- पाकिस्तान- पीटीवी स्पोर्ट्स
- बांग्लादेश- चैनल 9, बीटीवी, गाजी टीवी
- श्रीलंका- एसएलआरसी (चैनल आई)
- एशियाई देशों में- एरियाना टीवी, स्टार स्पोर्ट्स
- कैरीबियाई देशों में- ईएसपीएन
- यूरोप में- युप्प टीवी
- दक्षिण अफ्रीका में- सुपर स्पोर्ट्स
- युनाइटेड किंगडम- स्काय स्पोर्ट्स, बीबीसी
- यूएसए- विलो टीवी, ईएसपीएन 3
भारत बनाम इंग्लैंड, टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारत बनाम इंग्लैंड, टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार, नाओ टीवी, सुपर स्पोर्ट्स लाइव, विलो टीवी ऑनलाइन, रैबिटहोल पर देख सकते हैं।