Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Live Streaming Cricket, India vs England, Day 2: देखें भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज at Sony Network

Live Streaming Cricket, India vs England, Day 2: देखें भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज at Sony Network

Live Streaming Cricket, India vs England, Test Match Day 2: Watch IND vs ENG 1st Test Match (भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच) Cricket Score Live Updates Online at India TV Sports Hindi

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 02, 2018 23:25 IST
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच, दूसरा दिन LIVE STREAMING - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच, दूसरा दिन LIVE STREAMING 

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट के दूसरे दिन का लाइव अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

ENG 287, 9/1 (3.4 Ovs)

IND 274/10 

बर्मिघम: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया है कि वो इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार क्यों हैं। रनों के भूखे कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को विकेटों की पतझड़ के बीच एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को 274 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। यह स्कोर हालांकि इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 287 रनों से 13 रन कम रहा। इंग्लैंड ने पहली पारी के लिहाज से 13 रनों की बढ़त ले ली थी। दिन का अंत होने तक उसने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर नौ रन बना लिए हैं और अपनी बढ़त को 22 रनों तक पहुंचा दिया। 

स्टम्प्स तक सलामी बल्लेबाज केटन जेनिंग्स पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर एलिस्टर कुक (0) को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया और इसी के साथ दिन का खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। 

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में हालांकि कोहली को तीन जीवनदान मिले जिसका भारतीय कप्तान ने बखूबी फायदा उठाया और इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक जमाया। इससे पहले कोहली का इंग्लैंड में टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 39 रन था, लेकिन इस बार कोहली ने जुझारूपन और दृढ़ता से इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी का सामना किया और 225 गेंदों में 22 चौकों तथा एक छक्के की मदद से बेहतरीन शतकीय पारी खेली। अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम ने 50 रनों तक कोई विकेट नहीं खोया था, लेकिन सैम कुरैन ने पहले मुरली विजय (20), फिर लोकेश राहुल (4) और फिर शिखर धवन (26) को अपने दो ओवरों में आउट कर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 59 रन कर दिया। 

यहां कोहली ने कदम रखा और विकेट पर काफी परेशानियों के बीच खड़े रहे। पहले सत्र का खेल खत्म होने कोहली के साथ उप-कप्तान अजिंक्य (15) ने मिलकर भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया। हालांकि दूसरे सत्र में स्टोक्स ने पहले रहाणे और फिर दिनेश कार्तिक (0) को आउट पर कोहली को एक बार फिर अकेला सा कर दिया। दोनों के विकेट 100 के कुल स्कोर पर गिरे। 

हार्दिक पांड्या (22) ने कोहली का साथ देने की कोशिश की और कप्तान के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की, लेकिन कुरैन ने पांड्या को निपटा कोहली को एक बार फिर साथ के लिए तरसा दिया। 

इस बीच रविचंद्र अश्विन (10), मोहम्मद शमी (2) और ईशांत शर्मा (5) कोहली का साथ छोड़ जा चुके थे। अब तक कोहली ने अपने पैर जमा लिए थे। यहां से इंग्लैंड के गेंदबाज उन्हें ज्यादा परेशान नहीं कर पाए और कप्तान अपने शॉट्स खेलते रहे। गेंद पर अच्छे से आंखे जमा चुके कोहली ने स्टोक्स द्वारा फेंके गए 65वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार इंग्लैंड में अपने शतकों का खाता खोला। 

शतक लगान के बाद से कोहली आक्रामक रुख अपना चुके थे और उनका लक्ष्य अपनी टीम को जल्दी से जल्दी इंग्लैंड के स्कोर के पार ले जाना था। ईशांत के जान के बाद कोहली ने उमेश यादव के साथ 10वें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की जिसमें से सिर्फ एक रन उमेश का था। कोहली लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर ब्रॉड को कैच दे बैठे और इसी के साथ भारतीय पारी का अंत हो गया। उमेश यादव नाबाद रहे। 

इंग्लैंड के लिए सैम कुरैन ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। स्टोक्स, एंडरसन और राशिद को दो-दो सफलताएं मिलीं। 

Watch India vs England Test Match, Live Streaming Cricket, Day 2 at Sony Six, Sony Ten 3, Sony Ten 3HD and Get Cricket Score Live Updates Online at India TV Sports Hindi

कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त, 2018 से खेला जाएगा। 

कहां खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच?

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन के बर्मिंघम में खेला जाएगा।

कितने बजे से शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

किस चैनल पर देख सकते हैं भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट लाइव देखने के लिए आप Sony Six, Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर जा सकते हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्या करें?

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv पर देख सकते हैं। इसके अलावा इंडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement