भारत और इंग्लैंड के बीच 30 तारीख, दिन गुरुवार से चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल मेजबान टीम 2-1 से आगे चल रही है। लेकिन पहले दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी की और तीसरे मैच को 203 रनों से अपने नाम कर लिया। अब सीरीज का चौथा मुकाबला साउथैंप्टन में खेला जाना है। भारत का इरादा इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने का होगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि वो चौथा मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर ले। इस मैच के लिए इंग्लैंड अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकती है और सैम कुर्रन की टीम में वापसी हो सकती है।
वहीं, चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम में मुरली विजय, कुलदीप यादव की जगह पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को टीम में जगह मिली है। हालांकि ये साफ नहीं है कि क्या विराट कोहली विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करेंगे और किसी खिलाड़ी को बाहर करेंगे। क्योंकि कोई भी कप्तान विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहता। लेकिन कोहली लगातार बदलावों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि चौथे टेस्ट में क्या टीम इंडिया में कोई बदलाव होता है या नहीं? इतना तो तय है कि दोनों देशों के बीच दर्शकों को बेहद रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। आइए आपको बताते हैं कि आप चौथा टेस्ट मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त, दिन गुरुवार से खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच द रोज बाउल के साउथैंप्टन में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
टीवी पर कैसे देख सकते हैं भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच लाइव?
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच Sony Network (सोनी नेटवर्क) पर लाइव देखा जा सकता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्या करें?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv पर देख सकते हैं। इसके अलावा इंडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर भी लाइव अपडेट्स देख सकते हैं।