Live Score: IND 307/6 (87 Ovs)
इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड पहले दो मैच जीत कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। अब उसकी कोशिश तीसरे मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम करने पर है। वहीं भारत के लिए सीरीज में बने रहने के लिए यह निर्णायक मैच है। इस मैच में भारत ने दिनेश कार्तिक के स्थान पर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया है। पंत इस मैच से टेस्ट में पदार्पण कर रहे हैं। इसके अलावा टीम में दो और बदलाव किए गए हैं। दूसरे टेस्ट में खेलने वाले स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को बाहर जाना पड़ा है। जसप्रीत बुमराह को उनके स्थान पर टीम में जगह मिली है। बुमराह पहले दो टेस्ट मैचों में चोट के कारण टीम से बाहर थे। वहीं मुरली विजय के स्थान पर शिखर धवन को अंतिम-11 में मौका दिया गया है। वहीं इंग्लैंड ने शुक्रवार शाम को ही अपनी अंतिम-11 टीम की घोषणा कर दी थी जिसमें सैम करन को बाहर भेज बेन स्टोक्स को टीम में जगह दी गई है।(यहां देखें- भारत बनाम इंग्लैंड, 3rd Test, Live Cricket Score Day 1)
कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से शुरू होगा, टॉस 3 बजे होगा।
किस चैनल पर होगा भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण?
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण Sony Six, Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर देख सकते हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्या करें?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप Sony Liv पर जा सकते हैं। इसके अलावा इंडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।