भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (नाबाद 159) की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने बिना किसी विकेट के 24 रन बना लिए हैं। वह अभी भी मेहमान टीम से 598 रन पीछे है। स्टम्प्स तक सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस 19 और उस्मान ख्वाजा पांच रन बनाकर खेल रहे हैं।
ये रही मैच से जुड़ी अहम जानकारी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच 3 जनवरी (गुरुवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 50 मिनट (4:50 AM) से शुरू होगा। टॉस साढ़े 4 बजे से होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (सोनी सिक्स, सोनी टेन) पर देख सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच मोबाइल और लैपटॉप पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच को आप Sonyliv.com पर जाकर या Sony के ऑफिशियल ऐप पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप जियो टीवी यूजर हैं तो वहां भी आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी और लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स इंडिया टीवी हिंदी पर भी देख सकते हैं।
(With IANS Inputs)