नागपुर। दूसरे मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में उतरेगी तो उसकी कोशिश अपनी बढ़त को दोगुना करने की होगी। वहीं लय हासिल करने की जुगत में लगी ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की वनडे सीरीज में बराबरी का हर संभव प्रयास करेगी। दूसरे मैच में जीत भारत को आसानी से नहीं मिली थी, लेकिन इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया था कि मध्यक्रम की भारत की चिंता लगभग दूर हो गई है।
आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपने चार विकेट 99 रनों पर ही खो दिए थे। इसके बाद टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और युवा केदार जाधव ने बेहतरीन शतकीय साझेदारी कर मेजबान टीम को छह विकेट से जीत दिलाई थी। धोनी ने एक बार फिर साबित किया था कि उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर क्यों कहा जाता है। धोनी का जाधव ने बखूबी साथ दिया। जाधव के रूप में भारत को एक नया फिनिशर मिला है जो पुराने धोनी का स्थान लेने में सक्षम हैं। इन दोनों ने आस्ट्रेलिया में भी भारत को मुश्किल हालात से निकालते हुए जीतें दिलाई थी। इन दोनों के रहते टीम को काफी मजबूती मिली है।
यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच 05 मार्च (मंगलवार) को खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच का आयोजन कहां हो रहा है?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच का आयोजन विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम, नागपुर में होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30PM (1 बजकर 30 मिनट) से लाइव देख सकेंगे। टॉस 1 बजे होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी पर पढ़ सकते हैं।
(With IANS input)