Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. India vs Paksitan U19 WC Semifinal : देखें लाइव मैच हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर

India vs Paksitan U19 WC Semifinal : देखें लाइव मैच हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर

भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दे सेमीफाइनस में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल ने एक और अर्धशतक मारा था लेकिन बाकी के बल्लेबाज विफल रहे थे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 04, 2020 20:12 IST
India vs Pakistan in Semi Final of ICC U19 World Cup 2020
Image Source : INDIA TV India vs Pakistan in Semi Final of ICC U19 World Cup 2020

मौजूदा विजेता भारत ने मंगलवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में 10 विकेट से मात देकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली। मौजूदा विजेता भारतीय अंडर-19 टीम पूरे मैच में पाकिस्तान पर हावी रही। पाकिस्तान को जीत सिर्फ टॉस में मिली, लेकिन इसके बाद वो बैकफुट पर रही। भारतीय युवा गेंदबाजों ने उसे सिर्फ 43.1 ओवरों में 172 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस लक्ष्य को भारत ने बिना किसी विकेट खोए 35.2 ओवरों में हासिल कर लिया।

आइए जानते हैं दूसरे टी-20 मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारी-

कब खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच?

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच 04 फरवरी को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच?

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच का आयोजन सेनवेस पार्क, पोटशेफरूम में होगा।

भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?

भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से देख सकेंगे जबकि टॉस 1 बजे होगा।

भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?

भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।

भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?

भारत बनाम पाकिस्तान दूसरा टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी पर पढ़ सकते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement