मौजूदा विजेता भारत ने मंगलवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में 10 विकेट से मात देकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली। मौजूदा विजेता भारतीय अंडर-19 टीम पूरे मैच में पाकिस्तान पर हावी रही। पाकिस्तान को जीत सिर्फ टॉस में मिली, लेकिन इसके बाद वो बैकफुट पर रही। भारतीय युवा गेंदबाजों ने उसे सिर्फ 43.1 ओवरों में 172 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस लक्ष्य को भारत ने बिना किसी विकेट खोए 35.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
आइए जानते हैं दूसरे टी-20 मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारी-
कब खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच?
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच 04 फरवरी को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच?
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच का आयोजन सेनवेस पार्क, पोटशेफरूम में होगा।
भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से देख सकेंगे जबकि टॉस 1 बजे होगा।
भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत बनाम पाकिस्तान दूसरा टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी पर पढ़ सकते हैं।