हैमिल्टन में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, भारत की तरफ से दो नए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से करारी शिकस्त दी है और अब वनडे में भी वह यह लय बनाए रखना चाहेगी। भारत ने टी-20 सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया था वो एकतरफा था। टीम की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सब ठीक रहा था। टीम का बल्लेबाजी क्रम स्थिर लग रहा था और गेंदबाजी में भी गजब की स्थिरता देखने को मिली थी। लेकिन वनडे सीरीज में जरूर भारत को कुछ बड़े बदलावों के साथ देखा जाएगा। टीम एक नई सलामी जोड़ी -पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के साथ उतरेगी। न्यूजीलैंड आने से पहले ही शिखर धवन चोटिल हो गए थे और पांचवें टी-20 में रोहित शर्मा भी पिंडली में चोट लगा बैठे थे। धवन के स्थान पर पृथ्वी और रोहित के स्थान पर मयंक को मौका दिया गया है।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां
न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच पहला वनडे मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच पहला वनडे मैच कितने बजे से शुरू होगा?
न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच पहला वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 07:30 बजे शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा।
न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीचपहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड बनाम भारत पहला वनडे मैच सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड बनाम भारत पहला वनडे मैच का लाइव प्रसारण कहां देखा जा सकता है?
न्यूजीलैंड बनाम भारत पहला वनडे मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
न्यूजीलैंड बनाम भारत पहला वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखे सकते हैं?
न्यूजीलैंड बनाम भारत पहला वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।