भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स में खेला जाना है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच को जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, वहीं पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण धुल गया था। तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony LIV APP, JIO TV और Sony Ten 3 पर देख सकते हैं। वहीं इस मैच के लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए आप इंडिया टीवी के साथ बने रह सकते हैं। बात मुकाबले की करें तो विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले ही संकेत दे दिए हैं कि वह प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेंगे। अगर पिच को देखकर अंतिम समय पर कोई बदलाव करना हुआ तो वह अश्विन को टीम में जगह देंगे। कोहली ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि लीड्स की पिच पर घास कम है, अगर आज भी ऐसा ही रहा तो हो सकता है कोहली अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह दें। ऐसे में इशांत या फिर जडेजा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच आज यानी 25 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 3 बजे होगा।
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा।
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच को टीवी पर लाइव कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच को टीवी पर लाइव सोनी स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटर्वक पर देख सकते हैं।
भारत बनाम श्रीलंका पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं?
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और सोनी लिव के साथ जियो टीवी पर देख सकते हैं।
वहीं भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच का बॉल टू बॉल अपडेट देखने के लिए आप इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग के साथ भी जुड़ सकते हैं।