भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2nd T20I क्रिकेट मैच लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन और लाइव कवरेज: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज दूसरा टी20 मैच खेला जाना है। दोनों देशों के बीच दूसरा टी20 मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों देशों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाएगी तो सीरीज अपने नाम कर लेगी। वहीं, अगर वेस्टइंडीज इस मैच को जीतता है तो वो सीरीज को बराबरी पर ले आएगा। ऐसे में दोनों देश इस मैच को जीतने के लिए जी जान लगा देंगे। IND VS WI, 2nd T20, Preview: वेस्टइंडीज पर दबदबा कायम रखकर सीरीज जीतने उतरेगा भारत
पहले टी20 मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी खराब नजर आई थी और टीम बहुत मुश्किल से मैच जीत पाई थी। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि दूसरे टी20 में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बल्ला जरूर हल्ला बोले। दूसरे टी20 में रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, मनीष पांडे पर अच्छा करने की जिम्मेदारी होगी।
आपको बता दें कि दूसरा मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्डेटियम में खेला जाना है। लखनऊ का इकाना स्टेडियम पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है और साथ ही 24 साल के बाद लखनऊ में कोई मुकाबला भी हो रहा है। साफ है कि लखनऊ के फैंस के लिए ये पल बेहद यादगार रहेगा। आइए आपको बताते हैं कि आप दूसरे टी20 मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
कब खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच?
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच 6 नवंबर, 2018 को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच?
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।
किस टीवी चैनल भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच लाइव देख सकते हैं?
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी और इंग्लिश में देख सकते हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच ऑनलाइन कैसे और कहां देखें?
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा आप हॉटस्टार ऐप की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। साथ ही जियो टीवी (Jio TV App) पर भी लाइव देख सकते हैं।
इसके अलावा आप भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टी20 मैच के पल-पल की अपडेट इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।