आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में आज का पहला मैच अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। टी-20 फॉर्मेट में यह दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। यूएई में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी लेकिन उस अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं नामीबिया की टीम ने भी स्कॉटलैंड को हराकर सुपर-12 में शानदार आगाज किया है। नामीबिया का टूर्नामेंट में यह दूसरा मुकाबला होगा जबकि अफगानिस्तान अपने तीसरे मैच के लिए मैदान पर उतरेगी।
https://embed.kooapp.com/embedLoader.js
ऐसे में इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-
अफगानिस्तान बनाम नामीबिया के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 27वां मैच कब खेला जाएगा ?
अफगानिस्तान बनाम नामीबिया के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 27वां मैच, 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम नामीबिया के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 27वां मैच?
अफगानिस्तान बनाम नामीबिया के बीच टी20 विश्व कप 2021 का 27वां मैच शेख जाएद स्टेडियम अबुधाबी में खेला जाएगा जाएगा।
कब शुरू होगा अफगानिस्तान बनाम नामीबिया के बीच का मुकाबला?
अफगानिस्तान बनाम नामीबिया के बीच टी20 विश्व कप यह मैच दोपहर 03 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस 3 बजे होगा।
कहां होगा टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान बनाम नामीबिया के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?
अफगानिस्तान बनाम नामीबिया के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर हिंदी व इंग्लिश कमेंट्री में होगा।
कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान बनाम नामीबिया के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
अफगानिस्तान बनाम नामीबिया के बीच मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन-
अफगानिस्तान- हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), असगर अफगान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत/फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
नामीबिया- क्रेग विलियम्स, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड इरास्मस (सी), डेविड विसे, माइकल वैन लिंगन, जे जे स्मिट, जान फ्रिलिंक, पिक्की या फ्रांस, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़।