Highlights
- सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2021-22 का आज फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है
- तमिलनाडु और कर्नाटक की टीम इस मुकाबले के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ रही है
- तमिलनाडु की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही तमिलनाडु की टीम की मुश्ताक अली ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखा। इस मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले कर्नाटक को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। कर्नाटक की टीम ने मैच में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
इस स्कोर के जवाब में तमिलनाडु की टीम ने आखिरी गेंद पर 4 विकेट शेष रहते ही 153 रन बना लिए।
दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन-
तमिलनाडु- हरि निशांत, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर (कप्तान), संजय यादव, शाहरुख खान, एम मोहम्मद, मुरुगन अश्विन, रविश्रीनिवासन साई किशोर, संदीप वारियर, टी नटराजन।
कर्नाटक- रोहन कदम, मनीष पांडे (कप्तान), अभिनव मनोहर, करुण नायर, शरत बीआर (विकेटकीपर), प्रवीण दुबे, जगदीश सुचित, दर्शन एमबी, प्रतीक जैन, केसी करियप्पा, विद्याधर पाटिल।