Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हाइलाइट्स SL vs IRE T20 World Cup 2021 Match 8: श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रनों से हराया

हाइलाइट्स SL vs IRE T20 World Cup 2021 Match 8: श्रीलंका ने आयरलैंड को 70 रनों से हराया

श्रीलंका बनाम आयरलैंड आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 8वां मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 25, 2021 19:34 IST
लाइव स्कोर श्रीलंका...
Image Source : TWITTER/@T20WORLDCUP लाइव स्कोर श्रीलंका बनाम आयरलैंड, लाइव क्रिकेट स्कोर श्रीलंका वर्सेस आयरलैंड, लाइव आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप मैच 8 टुडे मैच स्कोर ऑनलाइन

श्रीलंका ने वानिंदु हसारंगा डि सिल्वा (71) और पाथुम निसांका (61) के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बुधवार को यहां टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप ए मैच में आयरलैंड को 70 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की और सुपर 12 के लिये क्वालीफाई किया। श्रीलंका ने खराब शुरूआत से उबरते हुए वानिंदु हसारंगा और निसांका के बीच चौथे विकेट के लिये 123 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इन दोनों के अलावा कप्तान दासुन शनाका ने 11 गेंद में दो चौके और एक छक्के से नाबाद 21 रन का योगदान दिया। फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आयरलैंड को 18.3 ओवर में 101 रन पर समेट दिया जिसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये। आयरलैंड के लिये कप्तान एंडी बालबिर्नी (41) और कर्टिस कैम्फर (24) ही कुछ देर टिककर खेल पाये। उसके लिये साझेदारी के नाम पर इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये बनाये गये 53 रन शामिल रहे। कैम्फर के 13वें ओवर में आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे। इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक नहीं पहुंच सका। आयरलैंड ने अंतिम छह विकेट 5.5 ओवर में 16 रन के अंदर गंवा दिये। श्रीलंका के लिये महीश थीक्षणा ने 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। चामिका करूणारत्ने और लाहिरू कुमारा ने दो दो विकेट चटकाये। दुष्मंता चामिरा और वानिंदु हसारंगा को एक एक विकेट मिला। आयरलैंड को अगर सुपर 12 में अपना स्थान पक्का करना है तो उसे नामीबिया के खिलाफ अपने तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। 

श्रीलंका टीम: पथुम निसानका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, धनंजय डी सिल्वा, अकिला दानंजया बिनुरा फर्नांडो, चरित असलंका

आयरलैंड टीम: पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ ब्रायन, एंड्रयू बालबर्नी (सी), गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, हैरी टेक्टर, नील रॉक (डब्ल्यू), सिमी सिंह, मार्क अडायर, बेंजामिन व्हाइट, जोशुआ लिटिल, जॉर्ज डॉकरेल, क्रेग यंग, एंडी मैकब्राइन, लोर्कन टकर

Latest Cricket News

लाइव स्कोर श्रीलंका बनाम आयरलैंड, लाइव क्रिकेट स्कोर श्रीलंका वर्सेस आयरलैंड, लाइव आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप मैच 8 टुडे मैच स्कोर ऑनलाइन

Auto Refresh
Refresh
  • 6:00 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    7 बजे होगा टॉस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement