Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Highlights SL vs BAN T20WC: श्रीलंका ने लहराया जीत का परचम, असलंका और भानुका की साझेदारी ने बांग्लादेश को दी 5 विकेट से मात
Live now

Highlights SL vs BAN T20WC: श्रीलंका ने लहराया जीत का परचम, असलंका और भानुका की साझेदारी ने बांग्लादेश को दी 5 विकेट से मात

आईसीसी टी-20 विश्व कप के 15वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश के साथ हुआ। दोनों टीमें यूएई शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे से मुकाबला हो चुका है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : October 24, 2021 19:14 IST
srilanka won by 5 wickets
Image Source : TWITTER srilanka won by 5 wickets

नमस्कार, इंडिया टीवी हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम और मुशफिकुर रहीम के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप सुपर 12 ग्रुप एक के मैच में रविवार को चार विकेट पर 171 रन बनाये। बांग्लादेश का स्कोर आठवें ओवर में दो विकेट पर 56 रन था जिसके बाद नईम और रहीम ने 8.3 ओवर में 73 रन की साझेदारी की। नईम ने 52 गेंद में छह चौकों की मदद से 62 रन बनाये जबकि रहीम 37 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाये। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों नईम और लिटन दास ने बड़े शॉट खेलने के लिये कुछ ओवरों तक इंतजार किया। दोनों की साझेदारी मजबूत होती दिख रही थी लेकिन दास को छठे ओवर में लाहिरू कुमारा ने पवेलियन भेज दिया। फुल लैंग्थ गेंद को खेलने के प्रयास में दास ने दासुन शनाका को मिड आफ में कैच थमाया। इसके बाद गेंदबाज और बल्लेबाज में तीखी बहस हो गई और अंपायर को दखल देना पड़ा। कुमारा आक्रामक अंदाज में दास की तरफ बढे। दोनों के बीच बहस हुई और सिर आपस में लगभग टकरा ही गए थे कि दोनों को अलग करना पड़ा। स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन ने सातवें ओवर में चरित असलांका को दो चौके लगाये लेकिन अगले ओवर में चमिका करूणारत्ने की गेंद पर बोल्ड हो गए। पावरप्ले के आखिर में स्कोर एक विकेट पर 41 रन था और दस ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 72 रन हो गया। रहीम ने 11वें ओवर में वानिंदु हसरंगा को छक्का लगाया और 13वें ओवर में बिनुरा फर्नांडो को छक्का जड़ा। नईम ने 14वें ओवर में 44 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। रहीम ने 15वें ओवर में हसरंगा को दो चौके लगाये। दोनों ने पांच ओवर में 46 रन जोड़े। बांग्लादेश ने आखिरी पांच ओवर में 53 रन बनाये। नईम 17वें ओवर में फर्नांडो को पूल शॉट खेलने के प्रयास में कैच दे बैठे।

Sri Lanka vs Bangladesh, Live cricket score 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement