Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हाइलाइट्स Oman vs Scotland, ICC T20 World Cup Match 10: स्कॉटलैंड ने ओमान को 8 विकेट से हराकर सुपर 12 में बनाई जगह

हाइलाइट्स Oman vs Scotland, ICC T20 World Cup Match 10: स्कॉटलैंड ने ओमान को 8 विकेट से हराकर सुपर 12 में बनाई जगह

ओमान और स्कॉटलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 10वां मुकाबला Al Amerat में खेला जाना है। इस मैच के लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए इंडिया टीवी के साथ बने रहें।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 21, 2021 23:11 IST
हाइलाइट्स Oman vs Scotland, ICC T20 WC...
Image Source : TWITTER/@T20WORLDCUP हाइलाइट्स Oman vs Scotland, ICC T20 WC Match 10

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 10वें मुकाबले में स्कॉटलैंड ने ओमान को 8 विकेट से हरकार सुपर 12 में प्रवेश कर लिया है। यह इस वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की तीसरी जीत थी। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश और पीएनजी को मात दी थी। स्कॉटलैंड सुपर 12 में भारत के ग्रुप में जगह बनाई। इस मैच में ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के सामने 123 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे उन्होंने 17 ओवर में ही हासिल कर लिया।

ओमान की टीम : जीशान मकसूद (कप्तान), नसीम खुशी (विकेटकीपर), आकिब इलियास, जतिंदर सिंह, कश्यप प्रजापति, अयान खान, संदीप गौड़, कलीमुल्लाह, मोहम्मद नदीम, फैयाज बट, बिलाल खान, सुफियान महमूद, खवार अली, खुर्रम नवाज, सूरज कुमार, नेस्टर धंबा

स्कॉटलैंड की टीम : काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जॉर्ज मुन्सी, रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील, डायलन बज, हमजा ताहिर, क्रेग वालेस , सफ़यान शरीफ़

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement