Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम वेस्टइंडीज, 3rd ODI Highlights: भारत ने 4 विकेट से मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से जमाया अपना कब्जा

भारत बनाम वेस्टइंडीज, 3rd ODI Highlights: भारत ने 4 विकेट से मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से जमाया अपना कब्जा

कप्तान विराट कोहली की अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 22, 2019 22:14 IST
Barabati Stadium Cuttack,  ind vs wi, ind vs wi live score, i
Image Source : TWITTER/ BCCI Virat kohli and Ravindra Jadeja 

कप्तान विराट कोहली की अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने विषम परिस्थितियों से उबरते हुए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार 10वीं द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला जीती। वेस्टइंडीज के 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कोहली (85) के अलावा सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल (77) और रोहित शर्मा (33) के अर्धशतकों से 48.4 ओवर में छह विकेट पर 316 रन बनाकर जीत दर्ज की। कोहली ने रविंद्र जडेजा (नाबाद 39) के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन जोड़े जबकि राहुल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। शारदुल ठाकुर ने छह गेंद में नाबाद 17 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। 

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच हाइलाइट्स :

WI 315/5 (50.0)

IND 317/6 (48.4)

09:40 PM आखिरी ओवरों में रवींद्र जडेजा की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर भारत ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया।

09:23 PM भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए। टीम को जीत के लिए 23 गेंद 30 रनों की जरूरत है।

09:15 PM भारतीय पारी के 45 ओवर समाप्त हो चुके हैं। टीम पांच विकेट के नुकसान पर 278 रन बना चुकी है और लक्ष्य से 38 रन दूर है। वहीं क्रिज पर विराट कोहली और रविंद्र जडेजा मौजूद हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

08:58 PM भारत टीम के 250 रन हुए पूरा, लक्ष्य से सिर्फ 66 रन दूर ।

08:50 PM भारतीय पारी के 40 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। इस दौरान टीम ने 5 विकेट खोकर 237 रन बनाए हैं। भारत को यहां से इस मैच को जीतने के लिए 60 गेंद में 79 रनों की जरूरत है जबकि क्रिज पर कप्तान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा मौजूद हैं।

08:45 PM शेलडन कॉटरेल ने वेस्टइंडीज को दिलाई बड़ी सफलता, 9 रन बनाकर खेल रहे केदार जाधव को किया बोल्ड ।

08:42 PM वेस्टइंडीज ने किया गेंदबाजी में बदलाव कीमो पॉल की जगह शेलडन कॉटरेल ने संभाला मोर्चा ।

08:27 PM लगातार गिरते विकेट के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने डटकर बल्लेबाजी करते हुए वनडे में अपना 55वां अर्द्धशतक पूरा किया। 

08:27 PM ऋषभ पंत के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा है। केदार जाधव आए क्रिज पर ने बल्लेबाज ।

08:14 PM कीमो पॉल की गेंद पर बड़ा खेलने के प्रयास में श्रेयस अय्यर 7 बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम को यह तीसरा झटका लगा। क्रिज पर ऋषभ पंत के रूप में नए बल्लेबाज आए हैं।

08:01 PM वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। भारतीय बल्लेबाज 77 रन बनाकर आउट हुए। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

07:56 PM वेस्टइंडीज के लिए किफायती रहा पारी का 29वां ओवर, रोस्टन चेज ने खर्च किए सिर्फ 3 रन। 

07:50 PM भारतीय बल्लेबाजों ने 27 ओवर की समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं।

07:40 PM कीमो पॉल के चौथा ओवर पूरा होने के साथ 25 ओवर का खेल खत्म हो गया है। भारत 1 विकेट पर 141 रन। राहुल 65 और कोहली 10 रन पर खेल रहे हैं।

07:35 PM 24वें ओवर में कोहली के सामने हैं होल्डर और चौथी गेंद पर कोहली ने चौका जड़ दिया है। होल्डर ने अपने 5वें ओवर में दिए 7 रन।

07:31 PM खैरी पियरे के ओवर की पहली गेंद को राहुल ने सीमा रेखा के पार भेज दिया है। इस चौके के साथ राहुल 61 रन पर पहुंचे। पियरे ने 23वें ओवर में 8 रन लुटाए। 

07:25 PM वेस्टइंडीज को आखिरकार पहली सफलता मिल गई है। जेसन होल्डर ने रोहित को 63 रन के निजी स्कोर पर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 22 ओवर के बाद भारत 1 विकेट पर 124 रन।

07:22 PM रोहित के बल्ले से निकला शानदार चौका और इसी के साथ 21वां ओवर समाप्त। इस ओवर से आए कुल 8 रन। रोहित 63 और राहुल 55 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

07:17 PM खैरी पियरे के चौथे ओवर से 1 चौका और 2 सिंगल्स से आए कुल 6 रन। 20 ओवर बाद भारत बिना किसी नुकसान के 113 रन। 

07:10 PM राहुल के बाद रोहित ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। रोहित ने  52 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के दम पर अपने 50 रन पूरे किए। 18वें ओवर से आया सिर्फ 1 रन।

07:03 PM पियरे के ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेते ही राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। राहुल ने 53 गेंदों में 7 चौके की मदद से पचासा जड़ा। पिछले 5 मैचों में ये उनका तीसरा 50+ स्कोर है।

07:00 PM गेंदबाजी में बदलाव। अल्जारी जोसफ अपना पहला ओवर लेकर आए और 1 चौका समेत कुल 9 रन लुटा दिए। इसी के साथ भारत ने 100 रन भी पूरे कर लिए हैं।

06:54 PM 14वें ओवर में रोस्टन चेज ने दिए सिर्फ 2 रन। वहीं, 15वें ओवर में भारत ने बटोर 7 रन। राहुल 43 और रोहित 46 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे। 

06:46 PM गेंदबाजी में बदलाव। कप्तान पोलार्ड ने रोस्टन चेज को 12वें ओवर में गेंद सौंपी। पहले ही ओवर में चेज ने 8 रन लुटा दिए हैं। भारत का बल्लेबाजी औसत 6 से ज्यादा का चल रहा है।

06:43 PM कीमो पॉल के ओवर का चौके से हुआ आगाज। बाकी गेंदों पर आए 6 रन। रोहित-राहुल के बीच साझेदारी 60 रन को पार कर गई है।

06:38 PM 10 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 59 रन। रोहित 34 और राहुल 25 रन पर खेल रहे हैं। भारत जीत से अभी भी 257 रन दूर है।

06:33 PM कीमो पॉल के दूसरे ओवर का राहुल ने चौके से किया स्वागत। बाकी 5 गेंदों में आए सिर्फ 2 रन। इस बीच भारतीय टीम ने 50 रन भी पूरे कर लिए हैं।

06:30 PM भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित और राहुल के बीच 8 ओवर तक कुल 47 रन की साझेदारी हो चुकी है। रोहित 28 और राहुल 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

06:26 PM कीमो पॉल का पहला ओवर और राहुल ने चौके के साथ किया इसका अंत। 7 ओवर का खेल खत्म होने तक भारत ने 43 रन बना लिए हैं।

06:18 PM होल्डर अपना तीसरा ओवर लेकर आये जिसमें रोहित और राहुल के बल्ले से 1-1 चौका निकला । छठे ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 10 रन बटोरे। 

06:16 PM शेल्डन कॉटरेल का सफल ओवर जिससे आया सिर्फ 1 रन। 5ओवर बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन रन।

06:11 PM होल्डर अपने दूसरे ओवर में महंगे साबित हुए। इस ओवर से कुल 11 रन आए जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था। 4 ओवर बाद भारत 25 बिना किसी नुकसान के। रोहित 19 और राहुल 6 रन पर खेल रहे हैं। 

06:05 PM भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने शुरूआती 2 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 4 रन बना लिए हैं। राहुल 4 और रोहित 0 रन पर खेल रहे हैं।

05:27 PM शमी के ओवर से आए 16 रन और इस तरह विंडीज ने भारत के सामने 316 रन का लक्ष्य रखा। पोलार्ड ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली।

05:21 PM छक्का! ओवर की दूसरी गेंद पर पोलार्ड ने सामने की तरफ इस बार 79 मीटर लंबा छक्का जड़ा और तीसरी गेंद पर भी उन्होंने यही कमाल किया।

05:19 PM सैनी के ओवर से आए 16 रन। पोलार्ड 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। शमी डालेंगे आखिरी ओवर।

05:18 PM छक्का! 5वीं गेंद पर पोलार्ड ने जड़ दिया 84 मीटर एक और लंबा छक्का।

05:15 PM 49वां ओवर लेकर आए सैनी की पहली दो गेंदों पर दो चौके लगाकर पोलार्ड ने पूरा किया अपना अर्धशतक।

05:14 PM आखिरी गेंद पर होल्डर को मिले चार रन। 48 ओवर के बाद विंडीज 283/5

05:11 PM छक्का! ठाकुर की चौथी गेंद पर पुरन ने शानदार पिकअप शॉट लगाकर बटोरे 6 रन और अगली ही गेंद पर हुए आउट। जडेजा ने पकड़ा कैच। पूरन 89 रन बनाकर हुए आउट।

05:07 PM छक्के के बाद शमी ने अच्छी वापसी की और अगली पांच गेंदों पर 5 ही रन दिए। शार्दुल ठाकुर डालेंगे 48वां ओवर।

05:03 PM छक्का! 47वां ओवर लेकर आए शमी की पहली ही गेंद पर पोलार्ड ने छक्का लगाकर किया उनका स्वागत। 

05:01 PM सैनी का महंगा ओवर समाप्त, ओवर से आए 14 रन।

05:00 PM चौका! चौथी गेंद पर एक बार फिर पूरन ने जड़ा चौका। पूरन अब 72 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

04:58 PM चौका! 46वां ओवर लेकर आए सैनी की पहली ही गेंद पर पूरन ने सामने की तरफ जड़ा शानदार चौका और अगली ही गेंद पर उन्होंने मिड विकेट की दिशा में साधा निशाना और एक और चौका बटौरा।

04:56 PM 45 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 238 रन है। आखिर 5 ओवर में कम से कम 50 और रन बनाकर विंडीज भारत को 279 रन का लक्ष्य देना चाहेगी। क्रीज पर पूरन 60 और पोलार्ड 36 रन बनाकर मौजूद है।

04:50 PM 44वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूरन ने थर्डमैन की दिशा में जड़ा शानदार चौका। पूरन अब 58 के नीजि स्कोर पर पहुंच गए हैं।

04:43 PM छक्का! 43वां ओवर लेकर आए कुलदीप की पहली गेंद पर पोलार्ड ने लगाया 85 मीटर लंबा छक्का और तीसरी गेंद पर पूरन ने छक्का लगाकर पूरा किया अपना अर्धशतक। पूरन की यह पांचवी अर्धशतकीय पारी है।

04:25 PM छक्का! पारी का 40वां ओवर लेकर आए शार्दुल ठाकुर का पूरन ने छक्के के साथ किया स्वागत। इसी के साथ पोलार्ड और पूरन के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हुई।

04:19 PM पारी का 38वां ओवर सैनी ने डाला और मात्र दो ही रन दिए। सैनी गजब की गेंदबाजी कर रहे हैं। अब दूसरे छोर पर उनका साथ देने मोहम्मद शमी आ गए हैं।

04:14 PM छक्का! ओवर की दूसरी ही गेंद पर पोलार्ड ने सामने की तरफ जड़ दिया लंबा छक्का और चौथी गेंद पर पोलार्ड ने कवर्स के ऊपर से 76 मीटर लंबा छक्का जड़ा।

04:12 PM शार्दुल ठाकुर ने दिए मात्र चार रन और अब गेंदबाजी करने कुलदीप यावद आ चुके हैं।

04:08 PM गेंदबाजी में बदलाव शार्दुल ठाकुर आए अटैक पर।

04:05 PM चौका! 35वां ओवर लेकर आए जडेजा की तीसरी गेंद पर पूरन ने प्वॉइंट की दिशा में लगाया शानदार चौका।

03:55 PM जडेजा ने डाला 33वां ओवर और दिए मात्र 5 ही रन। 33 ओवर के बाद विडंजी का स्कोर 150 हो चुका है।

03:49 PM आउट! 139 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से यॉर्कर डालेकर नवदीप सैनी ने रोस्टन चेज को 38 के स्कोर पर किया बोल्ड।

03:39 PM आउट! पारी का 30वां ओवर लेकर आए नवदीप सैनी ने दूसरी ही गेंद पर हेयमार को आउट कर अपने वनडे करियर का पहला विकेट लिया। हेटमायर ने बनाए 37 रन।

03:31 PM पिछले 3 ओवर में 35 रन आ चुके हैं। अब यहां से भारत को एक विकेट की तलाश है।

03:30 PM छक्का! 28वां ओवर लेकर आए शार्दुल ठाकुर की दूसरी ही गेंद पर हेटमायर ने जड़ दिया एक और छक्का और पांचवी गेंद पर उन्हें भाग्य का साथ मिला और विकेट कीपर के ऊपर से उन्हें चौका मिला। ये दोनों बल्लेबाज अब बाउंड्री में डील कर रहे हैं।

03:26 PM चौका! पांचवी गेंद पर इस बार रोस्टन चेज ने कवर्स की दिशा में जड़ दिया चौका।

03:24 PM चौका! 27वां ओवर लेकर आए जडेजा की दूसरी गेंद पर हेटमायर ने सामने की तरफ जड़ दिया शानदार चौका। हेटमायर अब 23 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

03:23 PM छक्का! कुलदीप के ओवर की आखिरी गेंद पर हेटमायर ने जड़ दिया लंबा छक्का। इसी छक्के के साथ विंडीज का स्कोर 100 के पार पहुंचा।

03:19 PM 25वें ओवर से जडेजा ने दिए 5 रन, इस ओवर में ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे दो कैच छोड़े। मौके मुश्किल थे लेकिन इस स्तर पर पंत को कैच लपकने चाहिए थे। अगला ओवर डालेंगे कुलदीप यादव।

03:16 PM 24 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और विंडीज दो विकेट के नुकसान पर 89 रन बना चुकी है। क्रिज पर हेटमायर के साथ रोस्टन चेज मौजूद हैं और पारी का 25वां ओवर रवींद्र जडेजा डाल रहे हैं।

03:05 PM जडेजा ने चौथे ओवर में दिए 5 रन। 21 ओवर बाद विंडीज का स्कोर- 73/2 

02:55 PM  20वें ओवर में शमी गेंदबाजी के लिए और दूसरी ही गेंद पर शे होप को बोल्ड कर दिया। होप 42 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं।

02:50 PM जडेजा का एक और सफल ओवर जिससे आए सिर्फ 3 रन। जडेजा 2 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट झटक चुके हैं।

02:45 PM चौके से कुलदीप के ओवर की समाप्ति। 16वें ओवर से आए 5 रन। लुईस के आउट होने के बाद रोस्टन चेज मैदान पर आए हैं।

02:41 PM रविंद्र जडेजा ने अपने आखिरी गेंद पर भारत को पहली सफलता दिला दी है। लुईस 21 रन बनाकर कैच आउट हो गए हैं। 15 ओवर बाद विंडीज 57 रन पर 1 विकेट।

02:35 PM 14 ओवर का खेल समाप्त। विंडीज बिना किसी नुकसान के 56 रन। कुलदीप के दूसरे ओवर से आए 5 रन।

02:31 PM पारी के 13वें ओवर में सैनी की चौथी गेंद पर लुईस (21) ने एक रन लिया जिसके चलते उनके और होप (28) के बीच पूरी हुई अर्धशतकीय सलामी साझेदारी। 

गेंदबाजी में बदलाव 

02:25 PM 12वें ओवर में चाइनामैन कुलदीप यादव की हुई एंट्री, अपने ओवर में दिए 4 रन। 

02:19 PM  10वें ओवर में अंतिम गेंद पर चौका खाने के साथ शमी ने दिए 5 रन, धीरे-धीरे अपना गियर बदलते नजर आ रहे हैं एविन लुईस। 

02:14 PM  पारी के 9वें और अपने दूसरे ओवर में नवदीप सैनी ने की शानदार वापसी, 145 km/h की अधिक रफ़्तार से डाला ओवर, अंतिम गेंद पर पॉइंट में खड़े जडेजा से लुईस का छूटा कैच। 

02:09 PM  8वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की चौथी गेंद पर शाई होप ने जदा शानदार चौका, ओवर से आए 8 रन।

02:03 PM  अपने वनडे करियर के पहले ओवर में सैनी ने दो चौके के साथ दिए 8 रन, अंतिम गेंद 148 km/h की गति से डाल कर बल्लेबाज लुईस को चौकाया। 

सैनी के करियर की शुरुआत चौके के साथ 
02:01 PM चौका! सांतवे ओवर में अपने करियर की पहली गेंद फेंकने आए नवदीप सैनी पर बिना रहम किये लुईस ने मारा शानदार स्ट्रेट शॉट, मिले चार रन। 

01:58 PM छठे ओवर में शमी ने दिए चार रन, होप और लुईस काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

01:53 PM  पांचवे ओवर में शार्दुल ने दिए सिर्फ 2 रन, लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर। 

01:48 PM  पहला चौका! चौथे ओवर में शमी की चौथी गेंद पर शाई हॉप ने पारी का पहला चौका लॉन्ग ऑफ की दिशा में मारा। इसके बाद अंतिम गेंद पर फिर पुल शॉट के जरिये हासिल किये चार रन। ओवर से आए 12 रन।  

01:44 PM तीसरे ओवर में भी शार्दुल ने की कसी हुई गेंदबाजी दिए सिर्फ 3 रन। 

01:40 PM  दूसरे ओवर में शमी ने भी की बहतरीन शुरुआत, एविन लुईस को डाला मेडन ओवर।  

01:35 PM पहले ओवर में शार्दुल ने की शानदार शुरुआत दिए सिर्फ एक रन।  

01:32 PM वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस और शाई होप मैदान में उतरें, भारत की तरफ से पहला ओवर लेकर आ रहे हैं शार्दुल ठाकुर।

01:04 PM  भारत ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, नवदीप सैनी खेलेंगे डेब्यू मैच।  

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली  (c), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (wk), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): एविन लुईस, शाई होप (wk), शिम्रोन हेटिमर, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (c), जेसन होल्डर, केमो पॉल, अल्जाररी जोसेफ, खैरी पियरे, शेल्डन कॉटरेल।

12:45 PM विराट कोहली ने मैच से पहले नवदीप सैनी को पहनाई वनडे डेब्यू कैप। आज करेंगे अपने वनडे करियर की शुरुआत।  इस तरह नवदीप 229वें वनडे खिलाड़ी बने। 

12:15 PM टॉस, भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर के 1 बजे होगा। मैच दोपहर 01.30 बजे शुरू होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:- 

भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरान हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पाल और हेडन वाल्श जूनियर। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement