Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. LIVE SCORE India vs Pakistan, Champions Trophy Final: पाकिस्तान भारत को 180 रन से हराकर बना चैंपियन

LIVE SCORE India vs Pakistan, Champions Trophy Final: पाकिस्तान भारत को 180 रन से हराकर बना चैंपियन

LIVE SCORE India vs Pakistan Final: पाकिस्तान ने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में आज भारत को 180 रन से हराकर खिताब जीता ।

India TV Sports Desk
Updated : June 18, 2017 21:44 IST
Pakistan
Pakistan

लंदन:  पाकिस्तान ने रविवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में मौजूदा विजेता भारत को 180 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसे भारत हासिल नहीं कर पाया और पूरी टीम 30.3 ओवरों में 158 रनों पर ही सिमट गई।

भारतीय बल्लेबाज पूरे मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे। केवल हार्दिक पांड्या ही खुलकर खेल सके। उन्होंने सर्वाधिक 76 रन बनाए। 

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर और हसन अली ने तीन-तीन विकेट लिए। जुनैद खान, शादाब खान को दो-दो सफलताएं मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

 भारत- विराट कोहली (कप्तान), अश्विन, जसप्रीत बूमरा, शिखर धवन, धोनी, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, युवराज सिंह।

पाकिस्तान- सरफ़राज़ अहमद (कप्तान), अज़हर अली, बाबर आज़म, शोएब मलिक, इमाद वसीम, मोहम्मद हफ़ीज़, मोहम्मद आमिर, जुनैद ख़ान, शादाब ख़ान, हसन अली, फ़ख़र ज़मां।

लाइव अपडेट्स:

भारत ऑलआउट 158 (30.3 ओवर)

  • 21:23- भारत 30 ओवर के बाद 158/9,  भुवनेश्वर 1, बूमरा 1
  • 21:16- अश्विन आउट, हसन को मिला दूसरा विकेट. भारत 156/9
  • 21:11- जडेजा आउट, जुनैद की बॉल पर स्लिप पर दिया कैच, 15 रन बनाए, भारत 156/8

पंड्या बेहद नाराज़, और उनकी नाराज़गी सही भी है क्योंकि जडेजा को अपना विकेट खोना चाहिये था.

  • 21:05- हार्दिक पंड्या रन आउट, 76 रन बनाए, भारत 152/7

हार्दिक की तूफानी बल्लेबाज़ी को देखते हुए हसन अली को फिर आक्रमण पर लगाया. 

  • 21:01- भारत 26 ओवर के बाद 152/6, पंड्या 76, जडेजा 13
  • 20:55- भारत 24 ओवर के बाद 134/6, पंड्या 62, जडेजा 9
  • 20:54- हार्दिक ने शादाब के  एक ओवर में लूटे  23 रन, 3 छक्के, एक चौका

पंड्या ने शादाब की तीन बॉल पर तीन छक्के जड़े.

  • 20:47- भारत 21 ओवर के बाद 102/6, पंड्या 34, जडेजा 5

इमाद को पैर में कोई तकलीफ़ है, तीन बॉल फेंककर बाहर जा रहे हैं. फ़ख़र ज़मां पूरा कर रहे हैं ओवर.

  • 20:40- इमाद वसीम को बॉलिंग पर लगाया गया है.
  • 20:30- जाधव आउट, शादाब को मिला दूसरा विकेट. 9 रन बनाए. भारत 72/6
  • 20:19- हार्दिक पंड्या और केदार जाधव क्रीज़ पर.
  • 20:16- धोनी आउट, हसन अली की बॉल पर कैच आउट, 4 रन बनाए, भारत 54/5
  • 20:13- युवराज आउट, शादाब ने किया lbw. पहले अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन DRS में आउट हो गए.
  • 20:08- शादाब ख़ान को लगाया गया.
  • 20:07- भारत 12 ोवर के बाद 50/3, युवराज 21, धोनी 1
  • 20:03- हसन अली को अब आक्रमण पर लगाया गया है. अब तक 10 विकेट ले चुके हैं.

मोहम्मद आमिर ने फ़ास्ट बॉलिंग का शानदार प्रदर्शन कर भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया है. 6 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए है.

  • 19:57- भारत 10 ओवर के बाद 47/3, युवराज 18, धोनी 1
  • 19:55- धोनी आए हैं युवराज का साथ देने.

मेहम्मद हफ़ीज़ को लगाया आक्रमण हालंकि अभी हसन अली हैं पाकिस्तान के पास.

  • 19:53- धवन आउट, आमिर ने लिया तीसरा विकेट. भारत 33/3

19:48- भारत 8 ओवर के बाद 31/2, धवन 20, युवराज 5

शिखर धवन बॉल को अच्छा टाइम कर रहे हैं. 19 रन में 4 चौके लगा चुके हैं.

  • 19:43- भारत 7 ओवर के बाद 22/2, धवन 11, युवराज 5
  • 19:35- भारत 5 ओवर के बाद 16/2, धवन 10, युवराज 1
  • 19:32- भारत 4 ओवर के बाद 7/2, धवन 1, युवराज 1
  • 19:27- भारत 3 ओवर के बाद 7/2, धवन 1, युवराज 1

युवराज सिंह हैं नये बल्लेबाज़.

  • 19:24- कोहली को पहले आमिर की बॉल पर स्लिप पर अज़हर ने कैच छोड़ा लेकिन अगली ही बॉल पर फिर कैच थमा दिया. 5 रन बनाए. भारत 6/2

कोहली आउट, आमिर को मिला दूसरा विकेट.

  • 19:20- भारत 2 ओवर के बाद 4/1, धवन 1, कोहली 3

जुनैद कोहली को तीन बार आउट कर चुके हैं लेकिन ये बात 2012 की है.

  • 19:16- जुनैद ख़ान कर रहे हैं बॉलिंग दूसरे छोर से.
  • 19:15- भारत 1 ओवर के बाद 2/1

कप्तान विराट कोहली आए हैं.

  • 19:13- रोहित आउट, आमिर की तीसरी बॉल पर ही lbw हो गए. भारत 0/0
  • 19:10- भारत की पारी शुरु. रोहित और धवन क्रीज़ पर. बॉलिंग की ज़िम्मेदारी मोहम्मद आमिर पर.

भारत के ख़िलाफ़ वनडे में ये पाकिस्तान का दूसरा सबस अधिक स्कोर है और चैंपियंस ट्रॉफ़ी में दूसरा बड़ा स्कोर है.

पाकिस्तान 338/4 (50 ओवर), हफ़ीज 57 नाबाद, इमाद नाबाद 25

  • 18:30- पाकिस्तान 48 ओवर के बाद 318/4, हफ़ीज़ 46, इमाद 20
  • 18:25- पाकिस्तान 47 ओवर के बाद 313/4, हफ़ीज़ 44, इमाद 18
  • 18:21- पाकिस्तान 46 ओवर के बाद 305/4, हफ़ीज़ 42, इमाद 12
  • 18:12- पाकिस्तान 44 ओवर के बाद 278/4, हफीज़ 24, इमाद 3
  • 18:09- बूमरा को फिर लगाया गया लेकिन चौका खा गए.
  • 18:06- सरफ़राज़ ने अपने पहले इमाद वसीम को भेजा है.

बाबर आज़म आउट, बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच दे बैठे, 46 रन बनाए. पाकिस्तान 267/4

  • 18:03- पाकिस्तान 42 ओवर के बाद 266/3, बाबर 46, हफ़ीज़ 15
  • 17:55- पाकिस्तान 40 ओवर के बाद 247/3, बाबर 43, हफ़ीज़ 0
  • 17:53- मलिक आउट, भुवनेश्वर की बॉल पर केदार ने लिया कैच, 12 रन बनाए. पाकिस्तान 247/3 (39.4)
  • 17:49- भुवनेश्वर को कोहली वापस लाए हैं. भुवी ने अपने पहले पांच ओवर में सिर्फ दस रन दिए थे.
  • 17:45- केदार जाधव को बॉलिंग पर लगाया गया है.
  • 17:44- पंड्या ने अपने 10 ओवर का कोटा पूरा किया, 53 रन देकर एक विकेट लिया. पाकिस्तान 38 ओवर के बाद 239/2, बाबर 39, मलिक 10
  • 17:41- बाबर ने भी हाथ खोलने शुरु कर दिए हैं, पंड्या की दो बॉल पर दो चौके.

फ़ख़र ज़मां चैंपियंस ट्रॉफ़ी में शतक लगाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बने पहले सईद अनवर ने शतक लगाया था.

  • 17;37- पाकिस्तान 36 ओवर के बाद 216/2, बाबर 25, मलिक 2
  • 17:28- पाकिस्तान 34 ओवर में 202/2। बाबर आजम 12, शोएब मलिक 1।
  • 17:23- हार्दिक पांड्या की गेंद पर फखर जमां (114) आउट। पाकिस्तान 200/2।
  • 17:21- 33 ओवर के बाद पाकिस्तान 200/1। फखर 114, बाबर आजम 11।
  • 17:19- फखर जमां ने अश्विन की गेंद पर मारा छक्का।
  • 17:06- पाकिस्तान 30 ओवर के बाद 179/1, फ़ख़र 96, बाबर 8

ज़मां और बाबर के बीच 50 रन की साझोदारी

  • 16:54- अश्विन का भी मंहगा ओवर, पाकिस्तान 27 ओवर के बाद 163/1, फ़ख़र 89, बाबर 4

फ़ख़र का कहर जारी, अश्विन को भी जड़ दिया छक्का.

  • 16:50- जडेजा का मंहगा ओवर, 16 रन दिए.

फ़ख़र ने जडेजा की पहली बॉल पर छक्का लगाया और दूसरी बॉल पर चौका.

  • 16:46- पाकिस्तान 25 ओवर के बाद 134/1, फ़ख़र 61, बाबर  1
  • 16:43- पाकिस्तान 24 ओवर के बाद 129/1, फ़ख़र 57, बाबर  0
  • 16:41- बाबर आज़म हैं नये बल्लेबाज़
  • 16:40- अज़हर अली रन आउट, फ़ख़र ने रिसपोंड ही नहीं किया. 59 रन बनाए.

अश्विन को फिर आक्रमण पर लगाया गया है हालंकि उनका पहला स्पैल मंहगा साबित हुआ था. 4 ओवर में 28 रन दिए थे.

  • 16:31-  पाकिस्तान 21 ओवर के बाद 118/0, अज़हर 52, फ़ख़र 53
  • 16:30- फ़ख़र ज़मां शुरु में मिले जीवनदान का पूरा फ़ायदा उठा रहे हैं.
  • 16:27-  पाकिस्तान 20 ओवर के बाद 103/0, अज़हर 51, फ़ख़र 50
  • 16:23- पाकिस्तान 19 ओवर के बाद 103/0, अज़हर 48, फ़ख़र 42
  • 16:12- पाकिस्तान 17 ओवर के बाद 93/0, अज़हर 44, फ़ख़र 36
  • 16:11- अज़हर का हवा में शॉट लेकिन मिड ऑन पर कोई फ़ील्डर नहीं.
  • 16:08- पाकिस्तान 16 ओवर के बाद 90/0. अज़हर 42, फ़ख़र 35
  • 16:06- जडेजा आक्रमण पर
  • 16:04- पाकिस्तान 15 ओवर के बाद 86/0, अज़हर 40, फ़ख़र 33
  • 16:01- हार्दिक पंड्या को लगाया गया है. पहली ही बॉल पर lbw की अपील लेकिन बॉल ऊंची थी.
  • 15:59-13 ओवर के बाद पाकिस्तान 78/0. अजहर अली 35, फखर जमां 31.

विकेट एकदम सूखा है। पाकिस्तान को रिवर्स स्विंग का मौक़ा मिलेगा.

  • 15:56- 13 ओवर के बाद पाकिस्तान 74/0, अजहर अली 33, फखर जमां 29.
  • 15:51- 12 ओवर के बाद पाकिस्तान 69/0। अजहर अली 31, फखर जमां 27 पर नाबाद।
  • 15:48- 11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 63/0। अजहर अली 30, फखर जमां 22 पर नॉटआउट।
  • 15:46- भारत ने रनआउट का एक और मौका गंवाया। पाकिस्तान 58/0।
  • 15:44- पाकिस्तान 10 ओवर के बाद 56/0, अज़हर 29, फ़ख़र 16
  • 15:40- भुवनेश्वर का दूसरा मैडन ओवर, फ़ख़र को बाउंसर डालकर हुक करने के लिए ललचा रहे हैं.
  • 15:37- भुवनेश्वर बॉलिंग जारी रखेंगे. पाकिस्तान 8 ओवर के बाद 48/0
  • 15:36- अज़हर ने लगाया पहला छक्का, मिड ऑफ के ऊपर से अश्विन की बॉल पर लगाया.
  • 15:33- बॉलिंग में परिवर्तन, अश्विन को बूमरा की जगह लगाया गया है.
  • 15:32- पाकिस्तान 7 ओवर के बाद 38/0, अज़हर 16, फ़ख़र 13
  • 15:24- पाकिस्तान 5 ओवर के बाद 27/0, अज़हर 7, फ़ख़र 12
  • 15:23- फ़खर के बूमरा के ओवर में दो चौके मिले, पहला हेलमेट से लगकर स्लिप के बीच से निकला दूसरा मिड विकेट पर शॉट लगाया.
  • 15:19- पाकिस्तान 4 ोवर के बाद 19/0, अज़हर 7, फ़ख़र 8
  • 15:17- भारतीय गेंदबाज़ फ़ख़र को ऑफ़ स्टंप के बाहर जगह नहीं दे रहे हैं और इसीलिए फ़ख़र उल्टे सीधे शॉट लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
  • 15:16- बूमरा की बॉल पर फ़ख़र विकेट के पीछे लपके गए लेकिन नो बॉल.
  • 15:13- पाकिस्तान 3 ओवर के बाद 7/0, अज़हर 3, फ़ख़र 3
  • 15:11- फ़ख़र रन आउट होते बचे, केदार का थ्रो स्टंप से दूर.
  • 15:09- पाकिस्तान 2 ओवर के बाद 3/0, अज़हर 1, फ़ख़र 1
  • 15:05- दूसरे छोर से जसप्रीत बूमरा को बॉल दी गई है.
  • 15:04- भुवी का पहला ओवर मैडन. 
  • 15:00- भुवनेश्वर कुमार बॉलिंग की शुरुआत करेंगे, अज़हर अली और फ़ख़र ज़मां हैैं पाक के ओपनर.
  • 15:59- पाकिस्तान ने एक बदलाव किया है,  मोहम्मद आमिर की रुमान रईस की जगह वापस आए हैं.
  • 14:58- राष्ट्रगान समाप्त, टीम इंडिया झुंड में मीटिंग करते हुए.
  • 14:54- लंदन हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में पहले दो मिनट का मौन.
  • 14:53- दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए तैयार.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement