Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SCORE, Ind vs Nz, 1st ODI: न्यूज़ीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया

SCORE, Ind vs Nz, 1st ODI: न्यूज़ीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया

लाइव क्रिकेट स्कोर, इंडिया वस न्यूज़ीलैंड (Live Score): टॉम लैथम (नाबाद 103) और रॉस टैलर (95) के बीच 200 रनों की साझेदारी की मदद से आज यहां न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के पहले मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया.

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 22, 2017 22:17 IST
Latham, taylor- India TV Hindi
Latham, taylor

मुंबई: टॉम लैथम (नाबाद 103) और रॉस टैलर (95) के बीच 200 रनों की साझेदारी की मदद से आज यहां न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के पहले मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया. न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 50 ओवर में 281 रन बनाने थे जो उसने चार विकेट खोकर 49 ओवर में बना लिए. लैथम और टैलर के अलावा ओपनर गप्टिल (32) और मनरो (28) ने भी महत्वपूर्ण योगदान किया. भारत के लिए भुवनेश्वर, बूमराह, कुलदीप और पंड्या ने एक-एक विकेट लिया.

लैथम का ये वनडे में चौथा शतक है. 

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन, रोस टेलर, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, कोलिन डि ग्रोम, मिचेल सैंनटर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

लाइव क्रिकेट स्कोर और अपडेट्स:

न्यूज़ीलैंड ने भारत को 6 विकेट से हराकर तीन मैच की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त ली

लैथम का शानदार शतक, वनडे में चौथा शतक है

  • छक्के के साथ ही लैथम पहुंच गए 99 पर. मेहमान टीम को जीत के लिए 24 बॉलों पर 13 रन की ज़रुरत
  • छक्का....चहल की बॉल पर लैथम ने स्वीप लगाकार जड़ दिया छक्का

लैथम और टैलर 154 बॉलों पर 150 रन जोड़ चुके हैं.

  • लैथम भारतीय स्पिनरों को बख़ूबी खेल रहे हैं, जब चाहते हैं बाउंड्री लगा रहे है. रिवर्स स्वीप का तो जवाब नहीं.

  • न्यूज़ीलैंड 40 ओवर के बाद 212/3, टैलर 70, लैथम 65
  • बूमराह छोर बदल कर बॉलिंग कर रहे हैं.

टैलर और लैथम के बीच 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इस जोड़ी को तोड़ना होगा वरना भारत के लिए मुश्किल हो सकती है.

  • कुलदीप की जगह हार्दिक पंड्या को लगाया.
  • 30 ओवर के बाद  न्यूज़ीलैंड 148/3, लैथम 37, टैलर 40
  • हार्दिक के स्थान पर चहल को लाया गया है. टीम इंडिया को विकेट की तलाश
  •  25 ओवर के बाद  न्यूज़ीलैंड 117/3, लैथम 23, टैलर 24
  • क्रीज़ पर रॉस टैलर और लैथम हैं. 20 ओवर के बाद न्यूज़ीलैंड 94/3

गप्टिल आउट....हार्दिक की बॉल पर पुल करने की कोशिश में कैच दे बैठे. स्क्वैयर लेग पर कार्तिक ने शानदार कैच लिया. 32 रन बनाए, न्यूज़ीलैंड 80/3

न्यूज़ीलैंड 15 ओवर के बाद 76/2, गप्टिल 30, टैलर 8

  • रॉस टैलर हैं नये बल्लेबाज़

विलियसन आउट, कुलदीप के बने शिकार, आगे की गेंद को कवर के ऊपर खेलना चाहते थे लेकिन सीधा केदार के हाथ में कैच दे बैठे, 6 रन बनाए, न्यूज़ीलैंड 62/2

  • बॉलिंग में एक और परिवर्तन, हार्दिक पंड्या को लाया गया.

गप्टिल lbw लेकिन DRS मांगा और फ़ैसला गप्टिल के हक़ में. बॉल बैट का किनारा लेकर पैड पर लगी थी.

  • बॉलिंग में परिवर्तन, कुलदीप यादव को मिली बॉल
  • कप्तान विलियमसन हैं नए बल्लेबाज़

मनरो आउट...बूमराह की धीमी गेंद से चकमा खा गए, बॉल ने बैट का टॉप ऐज लिया और कार्तिक ने आसान से कैच पकड़ लिया, 28 रन बनाए, न्यूज़ीलैंड 48/1

  • न्यूज़ीलैंड 6 ओवर के बाद 38/0
  • ड्राप......केदार जाधव से आसान सा कैच छूटा, बूमराह की बॉल पर मनरो ने शाट खेला था.
  • न्यूज़ीलैंड 4 ओवर के बाद 24/0, गप्टिल 13, मनरो 10

छक्का, भुवनेश्वर की बॉल पर मनरो का छक्का

  • बूमराह का अच्छा पहला ओवर, सिर्फ एक रन दिया.
  • कॉलिन मनरो वनडे में पहली बार ओपन कर रहे हैं.
  • दूसरे छोर से जसप्रीत बूमराह बॉलिंग कर रहे हैं.

विराट कोहली की जगह मनीष पांडे फील्डिंग कर रहे हैं.

  • अगली बॉल पर फिर चौका
  • गप्टिल की शानदार स्ट्रेट ड्राइव, चार रन
  • खिलाड़ी मैदान पर, भुवनेश्वर करेंगे पहला ओवर, सामने हैं मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो

भारत ने 50 ओवर में  8 विकेट खोकर 280 रन बनाए. भुवनेश्वर 26 रन बनाकर पारी की अंतिम बॉल पर आउट हुए.

कोहली आउट, साउदी की बॉल पर पहले छक्का मारा फिर अगली बॉल पर भी बड़ा साॉ लगाने की कोशिश में कैच हुए, 121 रन बनाए, भारत 270/7 (49.2)

पंड्या आउट, लंबा शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट, विलिमसन ने पकड़ा बेहतरीन कैच, 16 रन बनाए, भारत 238/6 (45.4)

विराट कोहली का शतक, 200वें वनडे में लगाया करियर का 31वां शतक, पारी में लगाए 7 चौके और 1 छक्का​

छक्का...सैंटनर की बॉल पर हार्दिक का ज़ोरदार छक्का

  • सैंटनर का एक और अच्छा ओवर समाप्त. उन्होंने किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ को खुल के रन बनाने नहीं दिए. अपने 9वें ओवर में भी 2 रन दिए
  • हार्दिक पंड्या हैं नए बल्लेबाज़

धोनी आउट..बोल्ट ने दिया तीसरा झटका, धोनी को करवाया कैच, 25 रन बनाए, भारत 201/5

  • पिच धीमी है और मुनरो और ग्रांडहोम दोनों ही धीमी गति के गेंदबाज है और इसलिए ये दोनों गेंदबाज 5वें गेंदबाज की भूमिका आराम से निभा रहे हैं
  • सैंटनर ने पिछली सीरीज में धोनी को बहुत परेशान किया था, इस बार भी कर रहे हैं.
  • धोनी हैं नये बल्लेबाज़

दिनेश कार्तिक आउट, साउदी की छोटी बॉल को हुक किया लेकिन फ़ाइनलेग पर पकड़े गए, 37 रन बनाए, भारत 144/4

  • साउदी वापस आक्रमण पर

भारत 27 ओवर के बाद 138/3. कोहली 54, कार्तिक 35

विराट का एक और जबरदस्त शॉट, चौका, मिल्ने की आगे की गेंद विराट ने ऑन ड्राइव किया, अच्छा शॉट, इसी के साथ विराट का अर्धशतक पूरा, वनडे करियर का 45वां अर्धशतक, खासकर अपने 200वें वनडे में, पारी में लगाए 4 चौके और 1 छक्का

छक्का.....मिल्न की छोटी बॉल पर कोहली का हुक और फाइनलेग पर छक्का

पिछले ओवर में सैंटनर ने विराट कोहली का कैच छोड़ा था, कवर की दिशा में तेज शॉट खेला लेकिन सीधा सैंटनर के हाथ में, न्यूजीलैंड की बड़ी गलती

दिनेश कार्तिक हैं नए बल्लेबाज़

जाधव आउट, पिछली बॉल पर चौका लगाने के बाद सैंटनर की बॉल पर कैच आउट. सैंटनर ने अपनी ही बॉल पर रिटर्न कैच पकड़ा, 12  बनाए, भारत 71/3 

  • जाधव का सैंटनर की बॉल पर लेट कट, 4 रन
  • नये गेंदबाज़ कोलिन डि ग्रोम मंहगे साबित हुए, पहले ओवर में दिए 12 रन. भारत 15 ओवर के बाद 67/2
  • बॉलिंग में एक और परिवर्तन, स्पिनर मिचेल सैंनटर को लगाया आक्रमण पर
  • बोल्ट ने अपना पहला पांच ओवर का शानदार स्पैल, पांच ओवर में उन्होंने सिर्फ 7 रन दिए और दो विकेट लिए. भारत 10 ओवर के बाद 37/2 
  • बॉलिंग में परिवर्तन, एडम मिल्ने आए हैं बॉलिंग करने.

  • केदार जाधव हैं नये बल्लेबाज़

रोहित आउट.....बोल्ट की बॉल पर हुए बोल्ट, बड़ा शॉट खेलने की कोशिश. बोल्ट का दूसरा विकेट. 20 रन बनाए. भारत 29/2

  • साउदी का मंहगा ओवर, 13 रन दिए. भारत 29/1
  • फिर छक्का...फिर वही शॉट, फ़ाइन लेग पर छक्का
  • :छक्का....साउदी के बाउंसर पर रोहित ने हुक किया और बॉल सीमा पार
  • कप्तान कोहली अपना 200वां वनडेे खेलने के लिए मैदान पर

धवन आउट. बोल्ट की शानदार बॉल, ऑफ़ स्टंप से बाहर थी, धवन ने कट करने की कोशिश और विकेटकीपर को कैच दे दिया, 9 रन बनाए धवन ने. भारत 16/1

  • टीम इंडिया 3 ओवर के बाद 16 रन. रोहित 7, धवन 9
  • साउदी की बॉल पर रोहित का हवा में शॉट लेकिन कोई नुकसान नहीं, 2 रन मिल गए
  • बोल्ट का अच्छा ओवर, 4 रन दिए. धवन को सभी बॉलें ऑफ स्टंप के बाहर खिलाईं.
  • ट्रेंट बोल्ट दूसरे छोर से बॉलिंग कर रहे हैं.
  • साउदी ने अपने पहले ओवर में 8 रन दिए. मिलाजुला रहा ओवर, धवन को बाउंसर से परेशान किया
  • भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान में उतर चुके हैं, कीवी टीम की तरफ से साउदी करेंगे पहला ओवर

  • दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई है, उन्हें मनीष पांडे की जगह लाया गया है.
  • टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के करियर का ये 200वां वनडे इंटरनेशनल मैच है.

  • मैच से पहले कप्तान कोहली ने कहा है कि उन्हें अपने बेस्ट बॉलिंग कॉम्बिनेशन हासिल करने के लिए प्रयोग करने होंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज के मुकाबले में कोई प्रयोग देखने को मिलता है या नहीं
  • दिनेश कार्तिक को बतौर बल्लेबाज इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. लिहाजा देखना होगा कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती है या नहीं.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement