Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम इंग्लैंड Highlights 4th Test, Day 1: पहली पारी में 246 पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड, भारत-19/0

भारत बनाम इंग्लैंड Highlights 4th Test, Day 1: पहली पारी में 246 पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड, भारत-19/0

भारत बनाम इंग्लैंड चौथा मैच Live Cricket Streaming England vs India, 4th Test, Day 1 Get IND vs ENG (भारत बनाम इंग्लैंड चौथा मैच) Cricket Score Live Updates Online at India TV Sports Hindi and Live Coverage (लाइव कवरेज) at Sony Six, Sony Ten 3 and Sony Ten 3 HD from Southampton

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 30, 2018 23:31 IST
आज के क्रिकेट लाइव स्कोर इंडिया वस इंग्लैंड, क्रिकेट के सभी ताज़ा स्कोर, और क्रिकेट लाइव टीवी समाचार
Image Source : AP आज के क्रिकेट लाइव स्कोर इंडिया वस इंग्लैंड, क्रिकेट के सभी ताज़ा स्कोर, और क्रिकेट लाइव टीवी समाचार के बारे में यहाँ पर देखे 

IND- 19/0 (4.0), ENG 246/10 (76.4 Ovs)

भारत और इंग्लैंड के बीच यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन गुरुवार पूरी तरह से भारत के नाम रहा। भारतीय गेंदबाजों ने पहले इंग्लैंड को 246 रनों पर ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं। शिखर धवन तीन और लोकेश राहुल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 78 रन सैम कुरैन ने बनाए। उनके अलावा मोइन अली ने 40 रन बनाए। कुरैन ने 136 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। अली ने 85 गेंदें खेलीं और दो चौके और दो छक्के लगाए। 

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या के हिस्से एक विकेट आया। 

22:58 IST भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रन पर आउट करके बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए

22:52 IST दूसरे ओवर में 4 रन आए

22:48 IST पहला ओवर मेडन रहा

22:43 IST भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुकी है... एंडरसन डाल रहे हैं पहला ओवर

22:32 IST अश्विन ने सैम करन को बोल्ड कर दिया और इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमय गई, 78 रन बनाए करन ने

22:31 IST शमी की जगह अश्विन को बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए

22:22 IST जेम्स एंडरसन आए हैं बल्लेबाजी के लिए

22:17 IST ब्रॉड को LBW किया बुमराह ने, पड़ के अंदर के गेंद कोई मौका नहीं था बल्लेबाज के पास, बऑड ने बनाए 17

22:14 IST सैम करन का बेहद खूरसूरत शॉट, बुमराह की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया

22:12 IST भारत चाहेगा जल्द से जल्द ये पार्टनरशिप टूटे 

22:10 IST मोइन और करन के बीच बड़ी साझेदारी हुई थी

22:09 IST टेस्ट क्रिकेट में सैम करन ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना लिया है

22:07 IST ब्रॉड और करन के बीच 50 रन की साझेदारी हो चुकी है।

21:53 IST सैम करन ने अब तक 113 गेंदों में 1 छक्के व 6 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए हैं।

21:52 IST छक्के के साथ सैम करन ने जड़ी दूसरी टेस्ट फिफ्टी, इंग्लैंड का स्कोर 200 पार।

21:43 IST सैम करन बेहद शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 106 गेंदों में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21:29 IST आदिल रशीद 6 रन बनाकर ईशांत शर्मा की शानदार गेंद पर आउट हुए। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

21:28 IST इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा, ईशांत शर्मा ने आदिल रशीद को किया LBW आउट, इंग्लैंड 177/8

21:26 IST कोहली ने ईशांत का साथ देने के लिए बुमराह को अटैक पर लगाया है।

21:22 IST अश्विन इस समय मैदान से बाहर हैं। 11 ओवर का लंबा स्पैल कराकर अश्विन को आराम दिया गया है।

21:20 IST सैम करन फिफ्टी के करीब हैं। वे 94 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं।

21:09 IST मोईन अली और सैम करन के बीच सातवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई।

21:07 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं आदिल रशीद

21:06 IST अश्विन की गेंद पर मोईन अली खराब शॉट खेल बैठे और जसप्रीत बुमराह ने बेहद ही शानदार कैच लपका।

21:05 IST अश्विन ने तोड़ी इंग्लैंड की साझेदारी, मोईन अली 40 रन बनाकर आउट, इंग्लैंड 167/7

20:58 IST विराट कोहली ने अब ईशांत शर्मा को अटैक पर लगाया है।

20:48 IST रिव्यू! भारत ने सैम करन पर रिव्यू लिया। हालांकि अंपायर्स कॉल के चलते भारत का रिव्यू बच गया।

20:42 IST मोईन अली ने जड़ा दूसरा छक्का, इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार। मोईन अली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

20:34 IST टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू, मोईन अली-सैम करन क्रीज पर, इंग्लैंड का स्कोर 139/6

20:14 IST सैम करन-मोईन अली के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी, टी-ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 139/6

20:10 IST सैम करन-मोईन अली के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी, इंग्लैंड 136/6

20:02 IST मोईन अली काउंटी की शानदार फॉर्म को दिखा रहे हैं। 60 गेंदों में 28 रन पर खेल रहे हैं। उन्होंने यॉर्कशायर के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था।

19:58 IST सैम करन और मोईन अली के बीच 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कप्तान कोहली के लिए थोड़ी चिंता में डाल सकती है।

19:50 IST जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन इस साझेदारी को तोड़ पाने में नाकाम रहे हैं।

19:40 IST सैम करन और मोईन अली के बीच साझेदारी पनप रही है। भारत की तरफ से बुमराह और अश्विन स्पैल करा रहे हैं।

19:29 IST सैम करने ने हार्दिक पंड्या के 40वें ओवर की पहली दोनों गेंदों पर शानदार चौका लगाए। 

19:25 IST इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार, क्रीज पर मोईन अली और सैम करन।

19:18 IST अब गेंदबाजी के लिए हार्दिक पंड्या आए हैं।

19:15 IST पहला दिन भारत की मुट्ठी में हैं। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को संभलकर खेलने का मौका नहीं दिया। 

19:06 IST दाएं हाथ के बल्लेबाज सैम कुरन आए हैं

19:03 IST भारत को मिली छठी सफलता, शमी ने स्टोक्स को भेजा वापस। स्टोक्स 23 रन बनाकर आउट।

18:58 IST सिर्फ 2 रन दिए ईशांत ने 34वें ओवर में

18:55 IST ज्यादा कैच आए नहीं हैं आज विकेट के पीछे लेकिन ऋषभ पंत ने अभी तक प्रभावित किया है।

18:42 IST मोहम्मद शमी राउंड द विकेट गेंदबाजी करा रहे हैं।

18:35 IST इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स अभी संभलकर खेल रहे हैं। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने खासा प्रबावित किया है।

18:24 IST अब बल्लेबाजी के लिए मोईन अली आए हैं। 

18:23 IST 69 के स्कोर पर आधी इंग्लैंड की टीम पवेलियन लौटी, 21 रन बनाकर जोस बटलर आउट। मोहम्मद शमी की गेंद पर विराट कोहली ने बेहद ही सनसनीखेज कैच लपका। 

18:20 IST कुल मिलाकर अब आर अश्विन दिखाई दिए हैं। अश्विन ने अपना पहला ओवर कराया।

18:15 IST लंच के बाद खेल शुरू, जोस बटलर-बेन स्टोक्स क्रीज पर। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने गेदंबाजी की शुरुआत की।

17:36 IST बुमराह की घातक गेंदबाजी, लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 54/4 , क्रीज पर जोस बटलर और बेन स्टोक्स हैं। 

17:04 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं पिछले मैच के शतकवीर जोस बटलर

17:02 IST  इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पंड्या ने कुक को भेजा पवेलियन। कुक 55 गेंदों में 17 रन बनाकर कोहली को कैच थमा बैठे। 36 के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपना चौथा विकेट खो दिया है। 

16:58 IST  भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने लगातार 8 ओवर का स्पेल कराया। हालांकि अब मोहम्मद शमी आए हैं।

16:42 IST बुमराह ने झटका दूसरा विकेट, जॉनी बेयरेस्टो 6 रन बनाकर आउट। 13.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 29/3

16:22 IST 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 21/2, भारतीय गेंदबाजों ने अब तक शानदार लय और लेंथ में गेंदबाजी की है।

16:15 IST ईशांत शर्मा का ये 250वां टेस्ट विकेट था। 

16:08 IST ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड को दिया दूसरा झटका, कप्तान जो रूट 4 रन बनाकर lbw आउट। 

15:55 IST बुमराह ने पांचवे ओवर की तीसरी गेंद पर LBW आउट की अपील की लेकिन जब रिव्यू चेक किया तो नो बॉल निकली और जो रूट आउट होने से बच गए।

15:48 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं कप्तान जो रूट

15:40 IST बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता, जेनिंग्स 0 पर आउट। बुमराह की ये गेंद बेहद शानदार थी। जेनिंग्स ने गेंद को छोड़ दिया था। लेकिन वो सीधे जाकर उनके पैर में लगी और अंपायर ने LBW आउट दिया। 

15:32 IST भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।

15:30 IST बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड, एलेस्टर कुक और जेनिंग्स क्रीज पर

15:06 IST भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (कीपर), रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह।

15:03 IST भारतीय टीम में कोई बदालव नहीं हुआ है। टीम पुरानी टीम के साथ ही खेल रही है। ऐसा पहली बार है जब कोहली अपनी कप्तानी में पहली बार सेम प्लेइंग इलेवन के साथ खेल रहे हैं।

15:00 IST इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम में पहले से ही दो बदलाव तय थे। सैम करन और मोईन अली को शामिल किया गया है। वहीं क्रिस वोक्स और ओली पोप को बाहर रखा है।

14:58 IST पिच रिपोर्टः मौसम सुहाना है। धूप निकली हुई है। बारिश के संकेत बेहद कम हैं। पिच बेहद खूबसूरत है। हल्की सी घास है। मैच जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनर को फायदा मिलेगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अब तक इस पिच पर काफी फायदा मिला है।

14:54 IST कोहली ने बतौर कप्तान अब तक 38 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है। लेकिन एक बार भी सेम प्लेइंग इलेवन को नहीं खिलाया है। हर बार उन्होंने टीम की प्लेइंग इलेवन में बदालव किए हैं। हालांकि ऐसा करने वालों में सबसे आगे दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने लगातार 43 टेस्ट मैचों में कभी भी सेम प्लेइंग इलेवन नहीं खिलाई। 

14:40 IST इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव पहले से ही तय थे। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैः एलेस्टयर कुक, केटन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कीपर), मोईन अली, सैम कुरन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

14:34 IST पिच पर हल्की घास दिख रही है। मतलब तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। 

14:32 IST साउथेम्प्टन में मौसम बेहद साफ है। कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

14:30 IST नमस्कार! भारत बनाम इंग्लैंड, चौथे टेस्ट मैच के लाइव क्रिकेट अपडेट में आपका स्वागत है। अब से आधे घंटे बाद यानी 3 बजे टॉस होगा। बने रहिए हमारे साथ

Preview :

ट्रेंट ब्रिज पर खेले गए तीसरे मैच में जीत हासिल कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाली भारतीय टीम गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाने के इरादे से उतरेगी। इंग्लैंड की टीम के लिए यह मैच सीरीज जीतने का मौका है जिसमें वो किसी भी तरह कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। भारत ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी। टेस्ट की नंबर-1 टीम कोशिश करेगी कि वो अपने उसी प्रदर्शन को बरकरार रखे। इस मैच में कप्तान विराट कोहली बिना किसी बदलाव के उतर सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा की कोहली टेस्ट में अपनी कप्तानी में मैच में अंतिम एकादश में बिना किसी बदलाव के उतरेंगे। कोहली ने अभी तक 38 मैचों में कप्तानी की है और किसी भी मैच में उनका अंतिम एकादश एक जैसा नहीं रहा है। रविचंद्रन अश्विन तीसरे मैच के बाद चोटिल हो गए थे, लेकिन वो दो दिनों से नेट पर बिना किसी दिक्कत के गेंदबाजी कर रहे हैं। (पूरा प्रीव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें)

कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त, गुरुवार से खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच द रोज बाउल के साउथैंप्टन में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

टीवी पर कैसे देख सकते हैं भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच लाइव?
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच Sony Network (सोनी नेटवर्क) पर लाइव देखा जा सकता है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्या करें?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv पर देख सकते हैं। इसके अलावा इंडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर भी लाइव अपडेट्स देख सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement