IND 329, 352/7 decl
ENG 161, 311/9 (102 Ovs) England need 210 runs
जोस बटलर (106) और बेन स्टोक्स (62) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 169 रन की शतकीय साझेदारी के बाद आदिल राशिद (नाबाद 30) और स्टुअर्ट ब्रॉड (20) के बीच नौवें विकेट के लिए हुई 50 रन की उपयोगी साझेदारी के चलते इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपनी हार को पांचवें दिन तक के लिए टाल दिया है। ट्रेंट ब्रिज मैदान पर जारी तीसरे मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। भारत को मैच जीतने के लिए अब मात्र एक विकेट की दरकार है जबकि इंग्लैंड को अभी 210 और रन बनाने हैं। मैच में निर्धारित ओवर पूरा होने के बाद तीन ओवर बढ़ाया गया, जिसमें भारतीय टीम मेजबान टीम को ऑलआउट नहीं कर पाई और अब उसे मैच जीतने के लिए पांचवें और आखिरी दिन का इंतजार करना होगा।India vs England, 3rd Test Day 4
21:37 IST चौथे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड-311/9, भारत जीत से 1 विकेट दूर
21:32 IST अश्विन की गेंद पर रशीद के खिलाफ LBW की अपील... अंपायर ने नकार दिया...कप्तान कोहली ने रिव्यू लिया... लेकिन फैसला भारत के हक में नहीं गया
21:25 IST इंग्लैंड के 300 रन पूरे
21:20 IST के एल राहुल इंग्लैंड में टेस्ट में 7 कैच लेने वाले पहले भारतीय फील्डर बन गए हैं
21:12 IST जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को केएल राहुल से लपकवाया, भारत जीत से महज 1 विकेट दूर
23:11 IST इंग्लैंड को लगा 9वां झटका, ब्रॉड हुए ओउट
23:00 IST खेल आधा घंटा और बढ़ा दिया गया है... ये नियम है कि अगर ऑन फील्ड अंपायर को लगता है कि मैच का नतीजा आज ही निकल सकता है तो वो खेल को आधा घंटा और बढ़ा सकते हैं
22:50 IST ब्रॉड ने लगातार दो चौके जड़ दिए ईशांत की गेंद पर
22:41 IST आदिल रशीद किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ रहे हैं इस बार उन्होंने पंड्या की गेंद पर चौका जड़ा
22:40 IST इंग्लैंड के सामने अभी भी 256 रन का लक्ष्य
22:38 IST बुमराह की गेंद पर रशीद ने जड़ा छक्का
22:31 IST जसप्रीत बुमराह ने आदिल रशीद को आउट कर दिया था, लेकिन वह नो बॉल निकल गई
22:30 IST बुमराह के 1 ओवर ने मैच का रूख भारत की ओर मोड़ दिया
22:24 IST आदिल राशीद आए हैं नए बल्लेबाज
22:14 IST हार्दिक पांड्या ने बेन स्टोक्स को केएल राहुल के हाथों लपकवा
22:23 IST भारत जीत से 2 विकेट दूर
22:21 IST इंग्लैंड को लगा 8वां झटका, स्टोक्स को पंड्या ने भेजा वापस
22:16 IST जसप्रीत बुमराह ने क्रिस वोक्स को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया
22:15 IST इंग्लैंड को लगा 7वां झटका, वोक्स को बुमराह ने भेजा वापस, 4 रन बनाकर चलते बने,
22:07 IST एक बार फिर मैच भारत की पकड़ में आ गया है
22:05 IST इंग्लैंड को लगा छठा झटका, बेयरिस्टो को बुमराह ने भेजा वापस
22:00 IST इंग्लैंड को लगा 5वां झटका, बटलर को बुमराह ने भेजा वापस
21:53 IST बटलर और बेन स्टोक्स मैच में वापस लेकर आए हैं इंग्लैंड को
21:52 IST इंग्लैंड लक्ष्य से 295 रन दूर
21:41 IST भारत को 1 विकेट की दरकार है यहां पर
21:31 IST: 4 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी संभली, बटलर ने करियर का पहला शतक लगाया
21:20 IST: बटलर ने ईशांत की गेंद को 4 रनों के लिए भेजा और अपने स्कोर को 90 के पार पहुंचा दिया
21:15 IST: ईशांत की गेंद पर 2 रन लेने के साथ ही बेन स्टोक्स का अर्धशतक पूरा
21:09 IST: बटलर ने अश्विन की गेंद पर शानदार स्ट्रोक खेला और 4 रन बटोरे
21:08 IST: बेन स्टोक्स अपने अर्धशतक से सिर्फ 1 रन दूर हैं, जबकि बटलर शतक की ओर बढ़ रहे हैं
20:51 IST: ईशांत शर्मा के ओवर में बटलर ने 2 चौके लगाए
20:38 IST: ईशांत की गेंद पर बटलर ने खूबसूरत शॉट खेला और गेंद 4 रनों के लिए चली गई
20:14 IST: टी तक इंग्लैंड का स्कोर 173 रन पर 4 विकेट हो चुका है
20:11 IST: बटलर अब बेहद खतरान होते जा रहे हैं और रन बनाने का कोई मौका नहीं गंवा रहे
19:53 IST: जोस बटलर का अर्धशतक हो चुका है और दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है
19:44 IST: दोनों बल्लेबाजों की निगाहें अब जम चुकी हैं और दोनों गेंद को आसानी से खेल रहे हैं, भारतीय गेंदबाजों को जल्द इस जोड़ी को तोड़ना होगा
19:39 IST: अश्विन की गेंद पर बेन स्टोक्स के खिलाफ LBW की अपील, विराट कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन रिव्यू में अंपायर्स कॉल आया और स्टोक्स बाल-बाल बचे
19:34 IST: जैसे खरबूजा-खरबूजे को देखकर रंग बदलता है, वैसे ही बटलर को देखकर स्टोक्स भी लय में नजर आते दिख रहे हैं, बुमराह की गेंद पर उन्होंने झन्नाटेदार शॉट खेला और गेंद गोली की रफ्चार से चार रनों के लिए चली गई
19:31 IST: बटलर अब अच्छी लय में दिख रहे हैं, बटलर ने अश्विन की गेंद को 4 रनों के लिए भेजा और अपने स्कोर को 46 पहुंचा दिया
19:18 IST: अश्विन की गेंद पर स्टोक्स के खिलाफ कैच आउट की अपील हुई, मैदानी अंपायरों ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया और थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखकर स्टोक्स को नॉट आउट करार दिया
19:03 IST: बुमराह की गेंद पर बटलर के बल्ले का बाहरी किनारा निकला लेकिन गेंद ऋषभ पंत से पहले ही मैदान पर गिर गई, बाल-बाल बचे बटलर
18:56 IST: स्टोक्स और बटलर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है
18:41 IST: लगता है अब स्टोक्स अपने हाथ खोल रहे हैं, एक और चौका लगाया और इस चौके के साथ इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचा
18:41 IST: बेन स्टोक्स ने अपनी पारी का पहला चौका 48वां गेंद में लगाया, स्टोक्स बेहद धीमीम बल्लेबाजी कर रहे हैं
18:33 IST: जोस बटलर ने ईशांत की गेंद पर काफी देर के बाद चार रनों के लिए भेजा
18:32 IST: मोहम्मद शमी मैदान से बाहर चले गए हैं, एक गेंद को रोकने के चक्कर में उनके पैर में थोड़ा खिंचाव आया था
18:28 IST: इंग्लैंड के बल्लेबाज लगातार गेंदों को खाली निकाल रहे हैं, लग रहा है कि वो रन बनाना ही भूल गए हैं
18:22 IST: लंच के बाद खेल शुरू हो चुका है, इंग्लैंड दबाव में है और भारतीय टीम विकेट निकालने की कोशिश में
17:29 IST: शमी के ओवर में जोस बटलर ने हाथ खोले और 3 बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा
17:19 IST: बटलर के बल्ले का किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई, दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर इस चौके का स्वागत किया
17:14 IST: जोस बटलर और बेन स्टोक्स बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं, दोनों पर दबाव साफ नजर आ रहा है
16:54 IST: इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, ओली पोप को मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया, कोहली ने स्लिप में जबरदस्त कैच पकड़ा
16:48 IST: इग्लैंड के विकेट गिरने लगातार जारी हैं और जसप्रीत बुमराह ने कप्तान जो रूट को पवेलियन भेज भारत की जीत की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।
16:42 IST: पोप और रूट के बीच 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है और दोनों पारी संभालने की कोशिश कर रहे हैं
16:34 IST: ओली पोप और जो रूट टिकने की कोशिश कर रहे हैं और रन लेने या बाउंड्री लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे
16:28 IST: ओली पोप के खिलाफ हल्की सी अपील, लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया, इसी वजह से सुरक्षित बचे पोप
16:20 IST: ईशांत काफी देर से लेग स्टंप के बाहर गेंदबाजी कर रहे हैं, पोप ने गेंद को ग्लांस किया और गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेजा, इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार
16:16 IST: हर रन लेने के साथ ही इंग्लैंड के दर्शक ताली बजाकर बल्लेबाजों का हौसला बढ़ा रहे हैं, भारतीय गेंदबाजी काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए
16:11 IST: भारतीय गेंदबाज काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे
16:02 IST: ईशांत शर्मा लगातार इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव डाल रहे हैं, रूट और पोप को अगर अपनी टीम को हार से बचाना है तो दोनों को हर हाल में बड़ी पारी खेलनी होगी
15:55 IST: ईशांत शर्मा अपना सातवां ओवर फेंकते हुए, पोप ने पहली और तीसरी गेंद को 4 रनों के लिए भेजा, बेहतरीन स्ट्रोक
15:47 IST: ईशातं शर्मा ने एलेस्टर कुक को फिर से अपना शिकार बनाया, कुक का फ्लॉप शो लगातार जारी, दूसरी पारी में भी सस्ते में आउट। ईशांत ने कुक राहुल के हाथों कैच कराया
15:45 IST: ईशांत की गेंद पर जो रूट ने 4 रन बटोरे, बेहतरीन शॉट खेला
15:42 IST: जो रूट क्रीज पर आए हैं, पहली पारी में रूट कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन दूसरी पारी में टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद
15:36 IST: ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया, कीटन जेनिंग्स को ईशांत ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया, भारत की शानदार शुरुआत
15:22 IST: मैच से ठीक पहले भारतीय खिलाड़ी रणनीति बनाते हुए
14:42 IST: इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं।
14:25 IST: आज भारत का इरादा इंग्लैंड को जल्द से जल्द समेटने का होगा
भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए थे। एलेस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स क्रीज पर मौजूद हैं और दोनों का इरादा अपने फ्लॉ शो को तोड़ने का होगा। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन पर घोषित कर दी थी। भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था और हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल?भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल 21 अगस्त को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
किस चैनल पर होगा भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल का लाइव प्रसारण?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल का लाइव प्रसारण Sony Six, Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्या करें?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप Sony Liv पर देख सकते हैं। इसके अलावा इंडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।