Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Cricket Score, India vs Australia 5th ODI: भारत 7 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर फिर बना वनडे बादशाह

Cricket Score, India vs Australia 5th ODI: भारत 7 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर फिर बना वनडे बादशाह

लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score), इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया: रोहित शर्मा के तुफ़ानी शतक और रहाणे के अर्धशतक की मदद से आज यहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवे वनडे में 7 विकेट से हराकर सिरीज़ 4-1 से जीत ली.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 01, 2017 21:00 IST
India vs Australia live
Rohit Sharma

नागपुर: रोहित शर्मा के तुफ़ानी शतक और रहाणे के अर्धशतक की मदद से आज यहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवे वनडे में 7 विकेट से हराकर सिरीज़ 4-1 से जीत ली. इस जीत के साथ ही भारत वनडे रैंकिंग में फिर नंबर वन गया है. 243 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 42.5 ओवर में 243 रन बना लिए. मनीष पांडे (11) और जाधव (5) नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए जंपा ने दो विकेट लिए. 

क्रिकेट समाचार: लाइव क्रिकेट स्कोर और अपडेट्स:

भारत की 7 विकेट से जीत, सिरीज़ पर 4-1 से कब्ज़ा. वनडे में फिर नंबर वन बना

  • जाधव और पांडे हैं क्रीज़ पर

कोहली आउट, जंपा को मिला दूसरा विकेट, 39 रन बनाए.

रोहित आउट, जंपा की बॉल पर कैच आउट, 125 रन बनाए, भारत जीत से 20 रन दूर

  • रोहित शर्मा मैच जल्दी ख़त्म करने के चक्कर में, जड़ दिया एक और छक्का, भारत 221/1
  • रोहित ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे में 6 शतक लगा चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने 9 शतक लगाए थे.
  • रोहित का एक और छक्का, भारत के 200 के पार

रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर पूरा किया शतक, 14 वां वनडे शतक है. 96 बॉल पर लगाया शतक

रोहित शर्मा सेंचुरी से 6 रन दूर. वनडे में 6000 रन पूरे किए. 168 मैच में करीब 44 के औसत से रन बनाए है.

  • छक्का, रोहित ने लगाया हेड की बॉल पर गगनचुंबी छक्का, पहुंच गए 88 पर

31 ओवर में भारत 158/1। रोहित शर्मा 81, विराट कोहली 15 पर नॉटआउट

  • एडम जंपा की वापसी लेकिन कोहली ने पहली ही बॉल पर लगाया चौका
  • कोहली हैं नए बल्लेबाज़

रहाणे के ख़िलाफ़ lbw की अपील, ्ंपायर ने दिया आउट, रहाणे ने मांगा DRS.....आउट क़रार दिए गए. 61 रन बनाए, भारत 124/1

  • फॉकनर की गेंद पर विकेटकीपर वेड ने कैच छोड़ा, रहाणे थर्डमैन की दिशा में शॉट खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लगा, वेड कैच नहीं पकड़ पाए

भारत 20 ओवर के बाद 111/0, रहाणे 53, रोहित 58​

रोहित और रहाणे की तीन वनडे में पहले विकेट के लिए तीन बार की शतकीय साझेदारी. नागपुर के अलावा दोनों ने इंदौर में 106 और बैंगलोर में 139 की साझेदारी की थी.

  • छक्का, रोहित शर्मा ने हेड की बॉल पर लगाया छक्का
  • स्टॉयनिस का अच्छा ओवर, 2 रन ही दिए
  • जंपा की जगह स्टॉयनिस को लगाया
  • हेड का कसा हुआ ओवर, सिर्फ 3 रन दिए

भारत 15 ओवर के बाद 79/0, रहाणे 42, रोहित 37​

  • चौका, जंपा की ख़राब फुलटॉस बॉल पर रहाणे का चौका
  • चौका, जंपा की शॉर्ट बॉल पर रोहित ने लगाया चौका
  • जंपा की बॉल पर रहाणे और रोहित बचे, बॉल विकेट कीपर को चकमा देकर निकल गई
  • जंपा ने अपने पहले ओवर में 4 रन दिए. अब जूसरे छोर से भी स्पिनर ट्रेविस होड को लगाया.

  • स्पिन के लिए मददगार विकेट पर जंपा को लगाया, काफी कुछ निर्भर करेगा जंपा पर
  • धीमे विकेट पर शॉट लगाने में मुश्किल हो रही है.
  • चौका, रहाणे ने फ़ॉकनर की गेंद पर लगाया शानदार शॉट

भारत 9 ओवर के बाद 37/0, रहाणे 19, रोहित 18

  • रोहित ने शुरु किए हाथ खेलने, स्टॉयनिस पर लगाया चौका
  • बॉलिंग में परिवर्तन, स्टॉयनिस आए हैं बॉलिंग करने

रोहित शर्मा भारत में वनडे में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने.

  • चौका, रहाणे का नाइल की गेंद पर खूबसूरत शॉट
  • रोहित ने कमिंस के एक ही ओवर में लगाए दो चौके

भारत 4 ओवर के बाद 12/0, रहाणे 12, रोहित 0

  • दूसरे छोर से कुल्टर नायल बॉलिंग कर रहे है.
  • रहाणे ने पैरों पर पड़ी गेंद को फ़्लिक करके सीमा पार पहुंचाया.
  • कमिंस की पहली ही बॉल पर lbw की ज़ोरदार अपील ले किन नॉट आउट, बॉल काफी ऊपर थी.
  • भारतीय ओपनर्स  अजंक्य रहाणे और रोहित शर्मा क्रीज़ पर. बॉलिंग की जिम्मेदारी पैट कमिंस पर

ऑस्ट्रेलिया 242/9 (50 ओवर)

आउट, ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट भी गिरा, कूल्टरनाइल क्लीन बोल्ड हुए​

फ़ॉकनर रनआउट

वेड आउट, बूमराह को मिली दूसरी सफलता, बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट, ऑस्ट्रेलिया 40 ओवर के बाद 237/7

  • रन आउट का मौक़ा लेकिन बूमराह ने बॉल पकड़ी नहीं

ऑस्ट्रेलिया 48 ओवर के बाद 232/6, वेड 18, फ़ॉकनर 6

  • वेड का छक्का, भुवी की स्लो बॉल पर मिड ऑफ़ पर लंबा छक्का

ऑस्ट्रेलिया 47 ओवर के बाद 220/6, वेड 8, फ़ॉकनर 4​​

  • भुवी का शानदार ओवर, सिर्फ़ तीन रन दिए.
  • दूसरे छोर से भुवी को लगाया.

ऑस्ट्रेलिया 45 ओवर के बाद 211/6, वेड 3, फ़ॉकनर 0​​

फ़ॉकनर आउट, विकेट के पीछे धोनी ने लिया कैच, मामला थर्ड अंपायर के पास. बॉल पहले ही ज़मीन छू गई थी, नॉट आउट क़रार

स्टॉयनिस आउट, बूमराह ने आते ही lbw किया, स्टॉयनिस ने 46 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया 210/6

  • कुलदीप का कोटा पूरा. 10 ओवर में 48 रन दिए लेकिन विकेट नहीं मिला. अक्षर पटेल के भी ओवर पूरे हो गए हैं. उन्होंने 38 रन देकर 3 विकेट लिए.

ट्रेविस हेड आउट, अक्षर पटेल ने किया बोल्ड, तीसरा विके मिला अक्षर को, हेड ने 42 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया 205/5

ट्रेविस हेड और स्टॉयनिस के बीच 109 बॉलों में 85 रन की साझेदारी हो चुकी है.

  • स्टॉयनिस को अंपायर ने lbw क़रार दिया लेकिन DRS में नॉट आउट क़रार
  • चौका, हेड ने कुलदीप को मिड विकेट की दिशा में लगाया चौका.

ऑस्ट्रेलिया 40 ओवर के बाद 190/4, हेड 33, स्टॉयनिस 40​

  • स्टोइनिस ने कुलदीप की अंतिम गेंद पर भी लगाया चौका.
  • बहुत देर पर स्टोइनिस के बल्ले से चौका निकला, कुलदीप की गेंद पर स्लॉग स्वीप किया, अच्छा शॉट
  • पिछली 25 बॉलों में 13 रन

ऑस्ट्रेलिया 35 ओवर के बाद 168/4, हेड 24, स्टॉयनिस 27​

  • कुलदीप का दूसरे स्पैल का पहला ओवर अच्छा रहा, ओवर में केवल 3 रन बने

जाधव ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे में 10 ओवर डाले. इस मैच में उन्होंने अपने 10 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया.

  • छक्का..स्टॉयनिस ने जाधव की बॉल पर सिर के ऊपर से लगाया छक्का
  • 4.60 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम
  • वर्ल्ड कप 2015 के बाद वनडे सबसे विकेट लेने वाले स्पिनर हैं अक्षर पटेल, 23 वनडे मैचों में 27 विकटे ले चुके हैं अक्षर
  • अक्षर पटेल तीसरा विकेट लेने से चूके, बॉल स्टॉयनिस के बैट का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप और धोनी के बीच से सीमा रेखा के पार.
  • ऑस्ट्रेलिया 25 ओवर के बाद 119/4, हेड 3. स्टॉयनिस 0

 हैंड्सकॉंब आउट, पटेल का दूसरा विकेट, ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल को स्वीप करने की कोशिश में विकेट के पीछे रहाणे को दिया आसान कैच, 13 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया 118/4

वॉर्नर आउट, अक्षर पटेल की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉगऑन पर मनीष पांडे को कैच थमा बैठे, 53 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया 113/3

हैंड्सकॉंब हैं नए बल्लेबाज़

  • स्मित आउट, ख़राब शॉट, जाधव की मिडिल स्टंप की गेंद को स्वीप करने की केशिश में lbw हुए, 16 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया 100/2, वार्नर 50

ड्रिंक्स के बाद बॉलिंग में परिवर्तन, अक्षर पटेल को दी बॉलिंग.

  • लेकिन वॉर्नर ने कुलदीप की बॉल पर कवर्स पर चौका लगाकर दिखा दिया कि वह किस फ़ॉर्म में हैं.
  • विकेट स्पिनर्स के माक़ूल है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले 10 ओवर में जहां 60 बने थे वहीं स्पिनर के आने के बाद अगले 6 ओवर में सिर्फ़ 23 रन बने.

ऑस्ट्रेलिया 15 ओवर के बाद 78/1, वॉर्नर 37, स्मिथ 8  

केदार जाधव को दी बॉलिंग

  • नये बल्लेबाज़ कपतान स्मिथ हैं. कुलदीप का मैडन ओवर.

फिंच ने फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद को 30 यार्ड के पार नहीं करा पाए. बूमराह ने लपका अच्छा कैच.​

फ़िंच आउट, पंड्या ने करवाया कैच, 32 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया 66/1

  • कुलदीप का ठीकठाक ओवर, सिर्फ़ तीन रन दिए.
  • ऑस्ट्रेलिया 10 ओवर के बाद 60/0, वॉर्नर 29, फ़िंच 31

बॉलिंग में एक और परिवर्तन, कुलदीप यादव को कोहली ने सौंपी बॉल.

  • हार्दिक के ओवर की 5वीं गेंद पर चौका, फिंच के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और चौका
  • बॉलिंग में परिवर्तन, हार्दिक पंड्या को लगाया गया.

बूमरा ख़ासे मंहगे साबित हो रहे हैं, चार ओवर में 34 रन दे चुके है.

  • अगली बॉल फिर लेग स्टंप पर, नजीता भी वही..चौका, ऑस्ट्रेलियियाई बल्लेबाज़ पूरी तरह भारतीय बॉलरों पर हावी
  • चौका...बूमरा की लेग स्टंप पर बॉल, फ़िंच फ़्लिक कर मारा चौका
  • बूमरा की दो बॉलों पर वॉर्नर ने लगाए दो चौके.

ऑस्ट्रेलिया 5 ओवर के 21/0, वॉर्नर 10, फ़िंच 11

  • फ़िंच के बाद भुवी के ओवर की पहली ही बॉल पर वॉर्नर ने भी जड़ा चौका.
  • चौका....बूमरा की छोटी बॉल पर फ़िंच ने मिड विकेट पर पुल करके मारा चौका. अगली बाॉल पर फिर चौका.

ऑस्ट्रेलिया 3 ओवर के बाद 5/0

  • बूमरा का मैडन ओवर, फ़िंच को सारी बॉलें गुड लेंथ पर ऑफ़ स्टंप पर खिलाईं
  • दूसरा ओवर डालने आए हैं जसप्रीत बुमराह
  • भुवी की चौथी बॉल पर वॉर्नर के बैट का किनारा लगा लेकिन बॉल स्लिप पर रोहित शर्मा के पास तक नहीं पहुंची.
  • भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं पहला ओवर, सामने हैं डेविड वॉर्नर
  • दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान पर पहुंची
  • ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, ऑस्ट्रेलियाई टीम में 1 बदलाव केन रिचर्ड्सन की जगह जेम्स फॉकनर वापस आएं हैं। सिरीज़ में अबतक ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे रिचर्ड्सन तबियत ठीक नहीं होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाएंगे
  • विराट कोहली ने कहा वो भी टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। टीम इंडिया में तीन बदलाव किए गए हैं। कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरहा और भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। जबकि मोहम्मद शमी, उमेश यादव और यजुवेन्द्र चहल टीम से बाहर हुए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement