भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का आखिरी सत्र बारिश में धुल गया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 62 रन बना लिए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन की शतकीय पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। दूसरे दिन भारत ने शुभमन गिल (7) के रुप में महज 11 रन के टीम स्कोर पर पहला विकेट खो दिया। इसके बाद रोहित ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए वह भी 44 रन के निजी स्कोर पर नॉथन लॉयन का शिकार बन गए। रोहित शर्मा ने पुजारा के साथ मिलकर 49 रन की साझेदारी की। चायकाल तक चेतेश्वर पुजारा 8 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 2 रन बनाकर नाबाद थे। इसके बाद भारी बारिश शुरु हो गई और चायकाल के बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इस तरह भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से अभी भी 307 रन पीछे है।