Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Live Score IND vs SL: लाइव क्रिकेट स्कोर, इंडिया vs श्रीलंका: श्रीलंका की भारत पर हैरतअंगेज़ जीत, 7 विकेट से हराया

Live Score IND vs SL: लाइव क्रिकेट स्कोर, इंडिया vs श्रीलंका: श्रीलंका की भारत पर हैरतअंगेज़ जीत, 7 विकेट से हराया

भारत अपना पहला मैच जीतकर दो अंक हासिल कर चुका है और अगर आज वह ये मैच भी जीत जाती है तो उसका सेमीफ़ाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हाराया था।

India TV Sports Desk
Updated on: June 08, 2017 22:55 IST
 Kusal Mendis- India TV Hindi
Kusal Mendis

केनिंग्टन, ओवल: श्रीलंका ने आज यहां चैंपियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप बी के मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की तरफ से ओपनर गुनाथिलाका (76), मेंडिस (89), मैथ्यूज़ (52 नाबाद), परेरा (47 रिटायर्ड हर्ट) और गुनारत्ने (34 नाबाद) ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया। 

इसके पहले शिखर धवन (125), रोहित शर्मा (78) और धोनी (63) की शानदार बैटिंग की बदौलत टीम इंडिया ने आज यहां चैंपियंस ट्रॉफ़ी के अपने दूसरे मैच में श्रीलंका के समक्ष 322 का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। भारत अपना पहला मैच जीतकर दो अंक हासिल कर चुका है। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 124 रनों से मात देते हुए टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था। हालांकि इस मैच में टीम की फील्डिंग काफी खराब रही थी और खिलाड़ियों ने कुछ आसान कैच छोड़ने के साथ-साथ फील्डिंग में रन भी लुटाए थे। 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बूमरा, शिखर धवन, धोनी, जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, अजंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, उमेश यादव, युवराज सिंह।

श्रीलंका: डिकेवाला, एमडी गुनाथिलाका, बीकेजी मेंडिस, एंजले मैथ्यूज़ (कप्तान), चांदीमल, कुशाल परेरा, गुनारत्ने, थिसारा परेरा, लकमल, लासिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप।

​लाइव अपडेट्स:

  • 22:49- श्रीलंका की भारत पर 7 विकेट की जीत, श्रीलंका 322/3. मैथ्यूज़ 52, गुनारत्ने 34
  • 22:25- यादव की बॉल पर गुनारत्ने का सिक्स
  • 22:22- परेरा रिटायर हो गए हैं. श्रीलंका को 41 बॉल पर 51 रन की ज़रुरत. गनारत्ने हैं नये बल्लेबाज़.
  • 22:20- श्रीलंका अगर ये मैच जीत गई तो इस ग्रुप के अगले दो मैच क्वार्टर फ़ाइनल की तरह हो जाएंगे.
  • 22:18- इंडिया को एक ओवर नॉन स्पेसलिस्ट बॉलर से करवाना पड़ेगा. हार्दिक को मिल सकता है ये ओवर.
  • 22:15- परेरा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. टीम के फ़ीजियो मैदान पर.
  • 22:12- मैच भारत के हाथ से फिसलता हुआ, श्रीलंका को जीत के लिए 49 बॉल में 57 रन की ज़रुरत
  • ​22:04- श्रीलंका 40 ओवर के बाद 247/3
  • 22:02- मैथ्यूज़ और परेरा के बीच 50 रन की साझेदारी. मैथ्यूज़ 22, परेरा 37
  • ​21:52- उमेश यादव को फिर आक्रमण पर लगाया गया. 
  • 21:45- क्रीज़ पर अब मैथ्यूज़ और कुशाल परेरा के रुप में दो नये बल्लेबाज़ हैं. भारत के लिए वापसी का अच्छा मौक़ा.
  • 21:41-श्रीलंका 35 ओवर के बाद 206/3
  • 21:32- मेंडिस रन आउट, भुवनेश्वर ने अपनी ही बॉल पर किया रन आउट, 89 रन बनाए
  • 21:29- पार्ट टाइम बॉलर जाधव और कोहली ने कुल 6 ओवर किए और 35 रन दिए. 
  • 21:22- श्रीलंका 30 ओवर के बाद 184/2, मेंडिस 83, परेरा 4
  • 21:16- कुशाल परेरा हैं नये बल्लेबाज़
  • 21:14- गुनाथिलाका रन आउट, 72 बॉलों पर 76 रन बनाए. श्रीलंका 170/2 (27.5 ओवर)
  • 21:12- कोहली ख़ुद बॉलिंग करने आ गए.
  • 21:11- श्रीलंका 25 ओवर के बाद 143/1, मेंडिस 54, गुनाथिलाका 69
  • 21:07- कोहली अब केदार जाधव से बॉलिंग करवा रहे हैं.
  • 21:03- पंड्या की बॉल पर गुनाथालिका का बॉलर के सिर के ऊपर से शॉट, रोहित नीचे लेकिन कैच छूट गया, रोहित का अच्छा प्रयास.
  • 20:49-श्रीलंका ने पिछले पांच ओवर में 6.60 की औसत से 33 रन बनाए हैं और उसका कोई विकेट नहीं गिरा है. 
  • 20:44- श्रीलंका 20 ओवर के बाद 108/1, गुनाथिलाका 54, मेंडिस 39
  • 20:41- जडेजा का दूसरा ओवर मंहगा, 10 रन दिए.
  • 20:32- जडेजा का अच्छा ओवर सिर्फ तीन रन दिए. ड्रिंक्स ब्रेक.
  • 20:29- जडेजा को पहली बार आक्रमण पर लगाया गया.

श्रीलंका पहला विकेट गिरने के बाद संभल कर खेल रही है और उसकी कोशिश ज़्यादा से ज़्यादा विकेट हाथ में रखने की है जो सही रणनीति भी है.

  • 20:25- श्रीलंका 15 ओवर के बाद 44/1, गुनाथिलाका 32, मेंडिस 24
  • 20:00- श्रीलंका 10 ओवर के बाद 44/1, गुनाथिलाका 27, मेंडिस 9
  • 19:54- 9 ओवर के बाद श्रीलंका 38/1। गुनाथिलाका 22, मेंडिस 8 रन बनाकर नाबाद।
  • 19:49- 7 ओवर के बाद का स्कोर 22/1। मेंडिस 4 और गुनाथिलाना 10 रन पर नाबाद।
  • 19:39- 5 ओवर के बाद श्रीलंका 15/1। मेंडिस 0 और गुनाथिलाका 7 पर नॉटआउट।
  • 19:36- श्रीलंका का पहला विकेट गिरा। डिकवेला 7 रन बनाकर आउट। स्कोर 11/1।
  • 19:34- 4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 11/0। डिकवेला 7 और गुनाथिलाका 3 पर नॉटआउट।
  • 19:25- दूसरे छोर से उमेश यादव को सौंपी गई है गेंदबाज़ी.
  • 19:17- श्रीलंका की पारी शुरु. डिकवेला और गुनाथिलाका हैं ओपनर्स जबकि गेंदबाज़ी कर रहे हैं भुवनेश्वर
  • 18:48- टीम इंडिया 321/6 (20), जाधव 25, जडेजा 0
  • 18:46- धोनी कैच आउट, 63 रन बनाए
  • 18:32- केदार जाधव हैं नये बल्लेबाज़
  • 18:28- पंड्या आउट, लकमल ने करवाया कवर्स पर कैच, 9 रन बनाए.
  • 18:24- भारत 45 ओवर के बाद 270/4, धोनी 45, हार्दिक 3
  • 18:22- हार्दिक पंड्या हैं नया बल्लेबाज़
  • 18:20- धवन आउट, मलिंगा की बॉल पर कैच आउट, 125 रन बनाए. इंडिया 261/4 (44.1)
  • 18:08- मलिंगा की स्लो बॉल पर धवन का स्वीप, बॉल लेग साइड में हवा में रह गई लेकिन धनुष की ख़राब फ़ील्डिंग.
  • 18:05- 40 ओवर के बाद धवन और धोनी ूटी20 मॉल्ड में आ गए हैं, इस हिसाब से टीम इंडिया 350 के स्कोर के करीब दिखती है.
  • 17:54- धवन का शतक, चैंपियंस ट्रॉफ़ी में तीसरा शतक है. 113 बॉल पर बनाए 101, 13 चौके
  • 17:39- भारत 35 ओवर के बाद 188/3, धवन 87, धोनी 7
  • 17:33- लकमल की शार्ट बॉल, धोनी ने कट किया, थर्डमैन पर छक्का
  • 17:29- धोनी के ख़िलाफ़ lbw की ज़बरदस्त अपील, अंपायर ने नकारी, श्रीलंका ने लिया DRS , फ़ैसला भारत के पक्ष में. बॉल ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई थी.
  • 17:26- युवराज सिंह बोल्ड, गनारत्ने की यॉर्कर बॉल को विकेट पर खेल गए. 7 रन बनाए.
  • 17:11- भारत 30 ओवर के बाद 169/2, धवन 79, युवराज 3
  • 17:06- दो विकेट गिरने के बाद भी धवन रुके नहीं हैं और लगातार बड़े शॉट खेल रहे हैं.
  • 16:56- युवराज सिंह हैं नये बल्लेबाज़
  • 16:53- कोहली आउट, विकेट के पीछे कैच आउट, नुवान प्रदीप की बाहर जाती गेंद को छेड़ा, स्लिप से निकालने की कोशिश,  खाता भी नहीं खोल पाए.
  • 16:49- कप्तान विराट कोहली हैं नये बल्लेबाज़
  • 16:48- रोहित ने 78 रन बनाए, 6 चौके, 3 छक्के, भारत 138/1
  • 16:46- रोहित आउट, एक छक्का मारने के बाद फिर हुक  करने की कोशिश, फाइनलेग पर कैच आउट, मलिंगा को मिली सफलता.
  • 16:44- 25वें ओवर की पहली गेंद पर चौका मारकर शिखर धवन ने पूरी की फिफ्टी।

  • 16:42- 24वां ओवर पूरा होते ही बारिश ने दी दस्तक। रोहित शर्मा 72, शिखर धवन 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 16:38- 23वां ओवर खत्म होने के बाद भारत 124/0। रोहित शर्मा 71, शिखर धवन 45 पर नॉटआउट।

  • 16:34- 22 ओवर के बाद भारत 116/0। रोहित शर्मा 66 और शिखर धवन 43 पर नाबाद।

  • 16:30- 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 114/0। रोहित शर्मा 65, शिखर धवन 42 पर नॉटआउट।

  • 16:28- रोहित शर्मा ने 20वें ओवर में लगाए 2 छक्के। भारत 106/0। रोहित 57, शिखर 42 पर नॉटआउट।
  • 16:25- भारत के 100 रन पूरे। रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया। स्कोर 19.2 ओवर में 100/0।
  • 16:23- 19 ओवर के बाद भारत 94/0। रोहित शर्मा 45 और शिखर धवन 42 पर नॉटआउट।
  • 16:20- थिसारा की रोहित के ख़िलाफ़ lbw की ज़ोरदार अपील लेकिन अंपायर ने नकार दी. बॉल काफी ऊंची लगी थी.

बादलों से घिरे मौसम में श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ बॉल स्विंग नहीं करा पाए हैं। ये उनकी तैयारी की कमी है या फिर वनडे से स्विंग बॉलिंग ग़ायब हो रही है?

  • 16:09- परेरा ने भारत के ख़िलाफ़ पिछले 10 वनडे में 136.66 की औसत से 3 विकेट लिए हैं.
  • 16:06- 15 ओवर के बाद भारत 48/0, रोहित 20, धवन 28
  • 16:03- श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ो ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की है. अब स्पिनर धनुष गुनाथिलाका को लगाया गया है.
  • 15:55- थिसारा परेरा को बॉलिंग पर लगाया गया है.
  • 15:55- 10 ओवर के बाद भारत 48/0, रोहित 20, धवन 28
  • 15:34- नुवान प्रदीप को बॉल सौंपी गई है.
  • 15:26- धवन लकमल पर खुलकर खेल रहे हैं, छठे ओवर में दो चौके लगा चुके हैं.
  • 15:26- धवन ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ पिछले चार मैच में 94, 113, 79 और 91 रन बनाए हैं।
  • 15:20-  इंडिया 5 ओवर के बाद 17/0, रोहित 6, धवन 11

इस मैच में श्रीलंका ने चार सीमर खिलाए हैं. मलिंगा, थिसारा परेरा, लकमल और नुवान प्रदीप

  • 15;16- पिछले मैच में श्रीलंका ने शुरु में विकेट नहीं निकाले थे. विरोधी टीम को दबाव में डालने के लिए रन रोकना ही नहीं विकेट लेना भी ज़रुरी होता है.
  • 15:13- इंडिया 3 ओवर के बाद 12/0, रोहित 5, धवन 7
  • 15:11- रोहित का वनेड में सीम बॉलिंग के ख़िलाफ़ औसत 60.14 है.
  • 15:06- दूसरे छोर से बॉलंग की ज़िम्मेदारी लकमल के पास, धवन ने भी चौके साथ की शुरुआत
  • 15:01- मलिंगा की पहली बॉल ऑफ़ स्टंप के बाहर, रोहित ने हल्के से खेला, 4 रन
  • 15:00- लासिथ मलिंगा के हाथ में बॉल, रोहित शर्मा पेस करेंगे पहली बॉल.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement