Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल 2019 SRH vs RR Highlighst: संजू सैमसन (102*) के शतक पर भारी डेविड वॉर्नर (69) और जॉनी बेयरेस्टो (45) की पारी, हैदराबाद ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया

आईपीएल 2019 SRH vs RR Highlighst: संजू सैमसन (102*) के शतक पर भारी डेविड वॉर्नर (69) और जॉनी बेयरेस्टो (45) की पारी, हैदराबाद ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया

आईपीएल 2019: Match 8 क्रिकेट न्यूज Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals आईपीएल 2019 मैच 8 लाइव क्रिकेट स्कोर, ऑनलाइन: संजू सैमसन (नाबाद 102) के शानदार शतक और कप्तान अजिंक्य रहाणे (70) के अर्धशतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 29, 2019 23:57 IST
आईपीएल 2019 SRH vs RR Highlighst: संजू सैमसन (102*) के शतक पर भारी डेविड वॉर्नर (69) और जॉनी बेयरेस्
Image Source : IPL आईपीएल 2019 SRH vs RR Highlighst: संजू सैमसन (102*) के शतक पर भारी डेविड वॉर्नर (69) और जॉनी बेयरेस्टो (45) की पारी, हैदराबाद ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया

डेविड वार्नर (69), जॉनी बेयरस्टो (45) और विजय शंकर (35) की उपयोगी पारियों के सहारे सनराइजर्स हैदराबाद ने संजू सैमसन (नाबाद 102) के शतक पर पानी फेरते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के आठवें मैच में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया। हैदराबाद की दो मैचों में यह पहली जीत है जबकि राजस्थान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे हैदराबाद ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

लाइव क्रिकेट स्कोर, आईपीएल 2019 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स SRH vs RR लाइव स्कोर अपडेट्स 

1:40 PM संजू सैमसन (102*) के शतक पर भारी डेविड वॉर्नर (69) और जॉनी बेयरेस्टो (45) की पारी, हैदराबाद ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया। 199 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 19 ओवर में हासिल कर लिया।

11:30 PM हैदराबाद को 12 गेंदों में मात्र 12 रन चाहिए। क्रीज पर युसुफ पठान और राशिद खान हैं।

11:22 PM छक्का! युसुफ पठान ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर एक फ्लैट छक्का जड़ा।

11:19 PM विजय शंकर के बाद मनीष पांडे बने श्रेयस गोपाल का शिकार, हैदराबाद का 5वां विकेट गिरा। लगातार दो गेंदों पर दो विकेट। 

11:14 PM विकेट!167 के स्कोर पर हैदराबाद को लगा चौथा झटका, विजय शंकर 15 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट। श्रेयस गोपाल ने लिया विकेट। हैदराबाद को 27 गेंदों में 32 रन चाहिए। विजय शंकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। 

11:08 PM विकेट! केन विलियमसन 14 रन बनाकर आउट, 164 के स्कोर पर हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा। 

11:06 PM छक्का! जयदेव उनादकट आए गेंदबाजी के लिए लेकिन 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। 

11:03 PM छक्का! विजय शंकर ने धवल कुलकर्णी को रिमांड पर लिया हुआ है। इस ओवर से दो छक्के जड़े। 

11:00 PM छक्का! विजय शंकर ने धवल कुलकर्णी को सामने की तरफ एक कमाल का शॉट मारा। 

10:51 PM चौका! बेन स्टोक्स की शॉर्च पिट गेंद और विजय शंकर ने चार रन बटोरे

10:49 PM चौका! केन विलियसमन की शानदार टाइमिंग और चार रन बटोरे।

10:47 PM विकेट! 117 के स्कोर पर हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, जॉनी बेयरेस्टो 28 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट। श्रेयस गोपाल ने लिया विकेट। धवल कुलकर्णी ने इससे पहले ओवर में जॉनी का एक आसान सा कैच छोड़ा था लेकिन इस बार उन्होंने बेहद ही शानदार कैच लपका है। 

10:42 PM चौका! विकेट गिरा लेकिन अगली ही गेंद पर जॉनी बेयरेस्टो ने बेन स्टोक्स को चौका जड़ा।

10:42 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं केन विलियमसन।

10:41 PM विकेट! 110 के स्कोर पर हैदराबाद को लगा पहला झटका, डेविड वॉर्नर 37 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट। बेन स्टोक्स ने लिया विकेट। 

10:39 PM चौका! जॉनी बेयरेस्टो ने डीप बैकवर्ड प्वांट पर चौका हासिल किया। 

10:37 PM छक्का! जॉनी बेयरेस्टो ने बल्ले से निकला पहला छक्का। दोनों बल्लेबाजों ने आज किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा है। फिलहाल हैदराबाद का स्कोर 100 के पार हो गया है। 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 104/0

10:32 PM चौका! छक्के के बाद एक शानदार चौका। डेविड वॉर्नर को रोकना राजस्थान के लिए मुश्किल हो रहा है।

10:31 PM छक्का! अब गेंदबाजी के लिए आए कृष्णप्पा गौतम और पहली ही गेंद पर सामने की तरफ फ्लैट छक्का। 

10:29 PM चौका! धवल कुलकर्णी की खराब फील्डिंग। हांथ में आई गेंद छूट गई और चार रन मिले।

10:25 PM वॉर्नर एक छोर से तो दूसरे छोर से जॉनी बेयरेस्ट ने धमाल मचाया हुआ है। जोफ्रा आर्चर के छठे ओवर में तीन चौकों सहित 15 रन बटोरे। हैदराबाद ने पॉवर प्ले में बिना कोई विकेट खोए 69 रन बना लिए हैं।

10:23 PM डेविड वॉर्नर ने जड़ा दूसरा लगातार अर्धशतक, 26 गेंदों में जड़े 8 चौके एक छक्का। वीवी आईपीएल सीजन 12 का ये लगातार दूसरा अर्धशतक है वॉर्नर का। क्या वापसी की है वॉर्नर ने।

10:21 PM चौका! दोनों छोर से विस्फोटक बल्लेबाजी हो रही है। वॉर्नर ने सीधे जोफ्रा आर्चर को चौका जड़ा।

10:20 PM चौका! इस ओवर का ये चौथा चौका था। जॉनी बेयरेस्टो हालांकि लकी रहे। इस ओवर से 17 रन आए। 

10:18 PM चौका! कमाल का शॉट। स्टोक्स की धीमी गति की गेंद और इस ओवर का तीसरा चौका जड़ दिया।

10:17 PM चौका! बैक टू बैक बाउंड्री। वॉर्नर का बल्ला आज फिर से तूफानी अंदाज में रन उगल रहा है।

10:16 PM चौका! बेन स्टोक्स आए हैं गेंदबाजी के लिए लेकिन डेविड वॉर्नर ने पहली ही गेंद पर कड़ा प्रहार और चौका बटोरा।

10:15 PM चौथा ओवर लेकर आए जोफ्रा आर्चर ने केवल 3 रन दिए। 

10:11 PM 3 ओवर का खेल हो गया है। वॉर्नर ने 15 गेंदों का सामना किया है और 4 चौके 1 छक्के की मदद से 31 रनों की तूफानी पारी खेल डाली है।

10:05 PM लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद, डेविड वॉर्नर की धमाकेदार बल्लेबाजी

09:44 PM संजू सैमसन (102*) ने जड़ा आईपीएल 2019 का पहला और अपना दूसरा शतक, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 199 रनों का लक्ष्य

09:41 PM चौका! बेन स्टोक्स के बल्ले से निकला एक क्रिएटिव शॉट।

09:40 PM संजू सैमसन ने जड़ा आईपीएल 2019 का पहला और अपना दूसरा शतक, राजस्थान का स्कोर 186/2

09:38 PM चौका! 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर भुवी को बेन स्टोक्स ने चौका जड़ा।

09:37 PM शतक के करीब संजू सैमसन। संजू 53 गेंदों में 96 रन बनाकर खेल रहे हैं।

09:32 PM छक्का! संजू सैमसन क्या पारी खेल रहे हैं। एक बेहतरीन शॉट। फुल टॉस गेंद पर छक्का जड़ा।

09:30 PM पांचवी बाउंड्री! भुवनेश्वर कुमार के 18वें ओर से संजू ने 24 रन बटोरे। चार चौके और एक छक्का। सबसे महंगा ओवर इस पारी का।

09:29 PM एक और चौका! भुवी के इस ओवर से चौथी बाउंड्री बटोरी संजू सैमसन ने।

09:28 PM एक और चौका! संजू सैमसन ने भुवी को रिमांड पर लिया हुआ है। लगातार तीसरी बाउंड्री मार दी। 

09:26 PM चौका! संजू ने पहले छक्का फिर चौका बटोरा। 

09:26 PM छक्का! संजू ने भुवी को कवर्स के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा।

09:20 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं बेन स्टोक्स।

09:18 PM 134 के स्कोर पर राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, रहाणे 70 रन बनाकर आउट। शहबाज नदीम की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन टाइमिंग खराब हो गई और विकेट गंवा दिया। रहाणे ने 49 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली। 

09:17 PM चौका! छक्के के बाद सैमसन ने एक शानदार चौका जड़ा। कीपर के सिर के ऊपर से चार रन हासिल किए।

09:16 PM छक्का! रहाणे आज बेहतरीन पारी खेल रहे हैं। शहबाज नदीम आए गेंदबाजी के लिए लेकिन रहाणे ने एक बेहतरीन शॉट मारा। 

09:15 PM राशिद खान ने अपने 4 ओवर का स्पैल खत्म कर दिया है। उन्होंने केवल 24 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया।

09:11 PM चौका! रहाणे का एक इनोवेटिव शॉट। राशिद खान को एक शानदार चौका जड़ा।

09:09 PM रहाणे के बाद संजू सैमसन ने भी जड़ी फिफ्टी, राजस्थान का स्कोर 116/1, संजू ने 34 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। 

09:06 PM चौका! रहाणे के बल्ले से एक बेहद ही शानदार शॉट। कदमों का इस्तेमाल करते हुए चौका बटोरा।

09:02 PM अजिंक्य रहाणे ने जड़ी तूफानी फिफ्टी, हैदराबाद का स्कोर 100 के पार, राजस्थान का स्कोर 102/1, रहाणे ने 38 गेंदों में फिफ्टी जड़ी।

08:59 PM चौका! संजू सैमसन ने जड़ा एक धमाकेदार चौका। कवर्स के ऊपर से एक करारा शॉट। राजस्थान का स्कोर 100 के पार

08:56 PM छक्का! अजिंक्य रहाणे ने शंकर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा।

08:56 PM अब गेंजदबाजी के लिए आए हैं विजय शंकर।

08:54 PM चौका! अजिंक्य रहाणे के बल्ले से निकला एक बेहतरीन चौका। बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कौल को चौका जड़ा।

08:50 PM चौका! संजू सैमसन ने मिड ऑफ से ऊपर से चौका बटोरा।

08:48 PM छक्का! रहाणे ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए बॉलर के सिर के ऊपर से छक्का जड़ा। 

08:43 PM रहाणे की धीमी बल्लेबाजी, 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 62/1, रहाणे 27 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

08:41 PM चौका! संजू सैमसन ने राशिद को फाइन पर चौका बटोरा। रिस्की शॉट था।

08:39 PM रहाणे एक छोर से सिंगल के लिए ज्यादा प्रयास कर रहे हैं वहीं दूसरे छोर से संजू सैमसन बाउंड्री लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

08:36 PM छक्का! संजू सैमसन ने एक और बेहतरीन छक्का जड़ा। डीप मिड विकेट पर कौल को छक्का जड़ा। 

08:33 PM छक्का! संजू सैमसन के बल्ले से निकला राजस्थान की पारी का पहला छक्का। मिड विकेट पर बेहतरीन शॉट जड़ा।

08:24 PM चौका! अजिंक्य रहाणे के बल्ले से निकला पहली चौका। डीप मिड विकेट पर एक अच्छा शॉट जड़ा।

08:19 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं संजू सैमसन। थर्डमैन पर चौका बटोरा।

08:18 PM राशिद ने आते दी दिलाई हैदराबाद को पहली सफलता, जोस बटलर 5 रन बनाकर बोल्ड। 15 के स्कोर पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा।

08:15 PM राशिद खान लेकर आए हैं पारी का चौथा और अपना ओवर। अब मजा आएगा बटलर और राशिद के बैटल का।

08:14 PM चौका! जोस बटलर के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका। इसी चौके के साथ बटलर ने अपना खाता खोला। 

08:05 PM दूसरा ओवर लेकर आए हैं संदीप शर्मा। 

08:04 PM पहले ओवर में भुवी ने केवल 3 रन दिए। 

08:00 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स, जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर। हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने शुरू की गेंदबाजी।

07:36 PM सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (कीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल।

07:32 PM राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (कीपर), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी

07:32 PM राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हैदराबाद में दो बदलाव हुए हैं। कप्तान केन विलियमसन के अलावा शहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। 

07:24 PM पिच रिपोर्ट! सुनील गावस्कर के मुताबिक पिच पर थोड़ी हरियाली है। इसका मतलब है कि गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी। ओस का कोई खास प्रभाव नहीं होगा। जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसके लिए फायदा होगा। पहले बैटिंग करते हुए इस पर औसतन स्कोर 156 रन है। यहां वॉर्नर का बल्ला खूब रन उगलता है। 

07:02 PM पिच का हाल! हैदराबाद के कोच टॉम मूडी की मानें तो ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी। टेम्परेचर 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है और ओस ज्यादा प्रभाव नहीं डालेगी। 

07:01 PM राजस्थान रॉयल्स टीम न्यूज: पिछले मैच में मंकड़िंग विवाद को छोड़ दें तो राजस्थान अच्छी लय में दिख रही है। टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की उम्मीद कम ही है। राजस्थान सेम प्लेइंग इलेवन के साथ खेल सकती है। हालांकि राजस्थान की टीम ज्यादा भरोसा अपने विस्फोटक ओपनर जॉस बटलर पर करती है। ये टीम के लिए थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है।
07:01 PM सनराइजर्स टीम न्यूज: हैदराबाद हैदराबाद के फैन्स के लिए अच्छी खबर ये है कि केन विलियमसन फिट हैं। उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना भी तय है। हालांकि कन्फर्म टॉस के बाद होगा। अगर विलियमसन आते हैं तो फिर जॉनी बेयरस्टो को बाहर जाना होगा। बेयरेस्टो की जगह पर रिद्धिमान साहा (कीपर) डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। 
07:00 PM स्वागत है आपका लाइव क्रिकेट स्कोर में। अब से आधे घंटे बाद टॉस होगा।

 

सनराइजर्स हैदराबाद भी अपने पहले मैच में केकेआर से मिली हार को भुला कर जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगा। टूर्नामेंट में राजस्थान का सफर विवादित तरीके से शुरू हुआ। टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मांकड़िग’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने जब किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने यहां मैच के दौरान विवादित ढंग से उन्हें आउट किया। (यहां पढ़ें पूरा प्रीव्यू)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement