Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Highlights AFG vs PAK: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से मात देकर लगाई जीत की हैट्रिक

Highlights AFG vs PAK: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से मात देकर लगाई जीत की हैट्रिक

पाकिस्तान ने ICC पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो के मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 29, 2021 23:32 IST
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
Image Source : TWITTER/@T20WORLDCUP अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान

पाकिस्तान ने ICC पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो के मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच में अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी और गुलबदीन नईब के बीच सातवें विकेट के लिये 45 गेंद में 71 रन की नाबाद साझेदारी से 6 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19वें ओवर में आसिफ अली के शानदार 4 छक्कों की मदद से मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 51 रन बनाए।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (डब्ल्यू), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (सी), असगर अफगान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान

अफगानिस्तान टीम: मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी (सी), हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, असगर अफगान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, हशमतुल्ला शाहिदी, उस्मान गनी, फरीद अहमद, हामिद हसन

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, सरफराज अहमद , मोहम्मद वसीम जूनियर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement