आज यानी गुरुवार से ग्लोबल टी20 कनाडा 2019 का आगाज शुरू हो रहा है। इस टी20 लीग का पहला मैच टोरंटो नैशनल्स और वैनकुअर नाइट्स के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि जहां वैनकुअर नाइट्स टीम में युनिवर्स बॉस क्रिस गेल हैं, तो वहीं टोरंटो नैशनल्स की टीम सिक्सर किंग युवराज सिंह हैं। युवी की टीम में ब्रेंडन मैक्कलम, कीरन पोलार्ड और मिशेल मैक्लिनेगन जैसे क्रिकेटर शामिल हैं। पोलार्ड और मैक्लिनेगन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए युवराज सिंह के साथ खेल चुके हैं।
यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी-
टोरंटो नेशनल्स बनाम वैनकुअर नाइट्स के बीच ग्लोबल टी20 कनाडा का पहला मैच कहाँ खेला जाएगा?
ग्लोबल टी20 कनाडा का पहला मैच टोरंटो नेशनल्स बनाम वैनकुअर नाइट्स CAA सेंटर, ब्रैम्पटन, ओंटारियो, कनाडा में खेला जाएगा।
टोरंटो नेशनल्स बनाम वैनकुअर नाइट्स के बीच ग्लोबल टी20 कनाडा का पहला मैच कब खेला जाएगा?
टोरंटो नेशनल्स बनाम वैनकुअर नाइट्स के बीच ग्लोबल टी20 कनाडा का पहला मैच 25 जुलाई 2019 को खेला जाएगा।
टोरंटो नेशनल्स बनाम वैनकुअर नाइट्स के बीच ग्लोबल टी20 कनाडा का पहला मैच कब शुरू होगा?
टोरंटो नेशनल्स बनाम वैनकुअर नाइट्स के बीच ग्लोबल टी20 कनाडा का पहला मैच भारतीय समयानुसार रात 10 बजे (10:00 PM IST) शुरू होगा। लोकल टाइम (12:30 PM)
टोरंटो नेशनल्स बनाम वैनकुअर नाइट्स के बीच ग्लोबल टी20 कनाडा का पहला मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
टोरंटो नेशनल्स बनाम वैनकुअर नाइट्स के बीच ग्लोबल टी20 कनाडा का पहला मैच आप ऑनलाइन हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
टोरंटो नेशनल्स बनाम वैनकुअर नाइट्स के बीच ग्लोबल टी20 कनाडा का पहला मैच टीवी पर कैसे देखें?
टोरंटो नेशनल्स बनाम वैनकुअर नाइट्स के बीच ग्लोबल टी20 कनाडा का पहला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।