Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स: कब कहां और कैसे देखें ऑनलाइन व लाइव मैच

मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स: कब कहां और कैसे देखें ऑनलाइन व लाइव मैच

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2019 में आज मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स के बीच मैच खेला जाएगा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 31, 2019 14:54 IST
मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स लाइव स्ट्रीमिंग, tnpl 2019 लाइव स्ट्रीमिंग मदुरई पैंथर्स बना
Image Source : TNPL.TNCA.CRICKET मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स लाइव स्ट्रीमिंग, tnpl 2019 लाइव स्ट्रीमिंग मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स, लाइव मैच स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स लाइव इंडिया टीवी हिंदी न्यूज़ पर.

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2019 में आज मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स के बीच मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में लगातार तीन हार के बाद रूबी त्रिची वारियर्स अंक तालिका में सबसे नीच है। वहीं मदुरै पैंथर्स को तीन मैचों में 1 जीत और दो हार का सामना करना पड़ा है। आज बुधवार को दोनों टीमों का मुकाबला होगा।

यहां जाने मैच से जुड़ी जानकारी

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2019 स्ट्रीमिंग मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स (Siechem Madurai Panthers vs Ruby Trichy Warriors) मैच कब खेला जाएगा?

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2019 स्ट्रीमिंग रूबी त्रिची वारियर्स बनाम चेपक सुपर गिलिज़ (Siechem Madurai Panthers vs Ruby Trichy Warriors) मैच 31 जुलाई (मंगलवार) को खेला जाएगा।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2019 स्ट्रीमिंग मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स मैच किस ग्राउंड पर खेला जाएगा?

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2019 स्ट्रीमिंग मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स मैच एन. पी. आर. कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल में खेला जाएगा। 

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2019 स्ट्रीमिंग मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स मैच किस समय शुरू होगा?

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2019 स्ट्रीमिंग मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स मैच 7.15 बजे IST से शुरू होगा।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2019 स्ट्रीमिंग मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स मैच की स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2019 स्ट्रीमिंग मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स मैच को हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2019 स्ट्रीमिंग मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स मैच कहां देख सकते हैं?

आप स्टार स्पोर्ट्स 3 पर 2019 तमिलनाडु प्रीमियर लीग स्ट्रीमिंग मदुरई पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स मैच देख सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement