live match streaming india vs pakistan u19 aisa cup 2019 when and where to watch live cricket on tv online - भारत बनाम पाकिस्तान अंडर 19 लाइव स्ट्रीमिंग एशिया कप 2019 मैच से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर
राजनेतिक मसलों की वजह से पिछले कई सालों से भारत और पाकिस्तान के बीच द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है। ऐसे में ये दोनों टीमें सिर्फ बहुराष्ट्र टूर्नामेंट में ही एक दूसरे से भिड़ती है। चाहे इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला इंटरनेशनल हो, महिलाओं की टीमों का हो या फिर अंडर 19 की टीम का हो रोमांच मैच में भरपूर रहता है। अब श्रीलंका में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप में ये दोनों टीमें 7 सितंबर को आमने सामने होगी।इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन आजाद (121) और तिलक वर्मा (110) के शतकों की बदौलत पाकिस्तान के सामने 306 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां
भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमों के बीच बीच महा-मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमों के बीच बीच महा-मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमों के बीच बीच महा-मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमों के बीच बीच महा-मुकाबला मोरटुवा के डी सोयसा स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमों के बीच बीच महा-मुकाबले का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे देख सकेंगे?
भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमों के बीच बीच महा-मुकाबले का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से लाइव देख सकेंगे।
भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमों के बीच बीच महा-मुकाबले को किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। किसी भी चैनल पर इस मैच का प्रसारण नहीं होगा।
अंडर-19 यूथ एशिया के लिए घोषित भारतीय टीम इस प्रकार है:- ध्रुव चंद जुरेल (कप्तान, विकेटकीपर), सुवेदार पारकर, ठाकुर तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, अर्जुन आजाद, शास्वत रावत, वरुण लवांडे, सलिल अरोड़ा, करन लाल, अथर्व अंकोलेकर, पंकज यादव, आकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, पूर्णांक त्यागी, विद्याधर पाटिल।