Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरा टी20: भारत ने वेस्टइंडीज को 22 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा (DLS)

वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरा टी20: भारत ने वेस्टइंडीज को 22 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा (DLS)

लाइव क्रिकेट स्कोर भारत बनाम वेस्टइंडीज़ लाइव मैच स्कोर, लाइव मैच स्कोर वेस्टइंडीज बनाम भारत बॉल स्कोर 2nd टी 20 लॉडरहिल फ्लोरिडा लाइव अपडेट इंडिया टीवी हिंदी पर.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 05, 2019 0:08 IST
भारत बनाम वेस्टइंडीज़ लाइव मैच स्कोर, लाइव मैच स्कोर वेस्टइंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर
Image Source : AP IMAGE भारत बनाम वेस्टइंडीज़ लाइव मैच स्कोर, लाइव मैच स्कोर वेस्टइंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच का खेल खराब मौसम के कारण रोक दिया गया था। बाद में बारिश होने की वजह से मैच रद्द कर दिया गया और भारत ने ये मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 22 रन से अपने नाम कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।

यहां पढ़ें लाइव मैच स्कोर भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20

IND 167/5 (20.0)  

WI 98/4 (15.3)  

11:08 PM खराब मौसम की वजह से रुका खेल, 15.3 ओवर के बाद विंडीज 98/4

11:00 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी की सधारण फील्डिंग की वजह से हेटमायर को मिला चौका।

10:58 PM आउट! पांचवी गेंद पर पांड्या ने पॉवेल को आउट कर विंडीज को दिया चौथा झटका, पॉवेल ने बनाए 54 रन।

10:55 PM 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या को मिली सफलता, पूरन 19 रन बनाकर लौटे पवेलियान। पोलार्ड बल्लेबाजी करने आए।

10:20 PM दो विकेट गिरने के बाद भी वेस्टइंडीज की रनों की रफतार नहीं रुक रही है। अब पॉवेल ने आक्रमक रुख अपनाकर 6 गेंदों पर 15 रन जड़ दिए हैं।

10:12 PM चौका! पॉवेल के बल्ले से निकला पहला चौका। विंडीज की पारी का पहला चौका।

10:10 PM खलील अहमद आए हैं गेंदबाजी के लिए।

10:06 PM आउट! 8 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका, लुईस के बाद सुनील नरेन 4 रन बनाकर आउट। वाशिंगटन सुंदर ने किया बोल्ड।

10:02 PM आउट! दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर भुवी ने झटका विकेट। ईवन लुईस को किया कॉट एंड बोल्ड।

10:00 PM लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज, सुनील नरेन और ईवन लुईस क्रीज पर

09:40 PM रोहित शर्मा (67) की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 168 रनों का लक्ष्य

09:39 PM छक्का! रविंद्र जडेजा ने जड़ा छक्का। 

09:36 PM छक्का! एक के बाद एक क्रुणाल पांड्या ने जड़ा दो लगातार छक्के। 

09:32 PM आउट! 143 के स्कोर पर भारत का 5वां विकेट गिरा, मनीष पांडे 6 रन बनाकर आउट। कॉट्रेल के खाते में दूसरा विकेट। 

09:22 PM आउट! 132 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा, विराट कोहली 28 रन बनाकर बोल्ड। शेल्डन कॉट्रेल ने किया बोल्ड।

09:16 PM आउट! एक बार फिर फ्लॉप हुए ऋषभ पंत (5), 126 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा। ओशेन थॉमस ने झटका विकेट।

09:12 PM चौका! विराट कोहली का एक और क्लासिक शॉट। बटोरा चौका। 

09:08 PM आउट! 115 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित शर्मा 67 रन बनाकर आउट। ओशेन थॉमस ने दिलाई विंडीज को दूसरी सफलता। बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत आए हैं। 

09:01 PM छक्के के बाद रोहित ने जड़ा चौका। 

09:00 PM छक्का! रोहित शर्मा ने कार्लोस ब्रैथवेट को जड़ा छक्का। इसी छक्के के साथ भारत का स्कोर 100 के पार हो गया है।

08:57 PM छक्का! इस बार विराट कोहली ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए बॉलर के सिर के ऊपर से जड़ा छक्का।

08:56 PM फिफ्टी! रोहित शर्मा ने 40 गेंदों में जड़ी धमाकेदार फिफ्टी, 10.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/1

08:54 PM छक्का! रोहित शर्मा के बल्ले से निकला दूसरा छक्का। नरेन को डीप मिड विकेट पर जड़ा छक्का।

08:45 PM आउट! 67 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन 23 रन बनाकर बोल्ड। कीमो पॉल ने किया बोल्ड। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं विराट कोहली।

08:37 PM चौका! शिखर धवन ने कार्लोस ब्रैथवेट को जड़ा चौका। थर्डमैन पर जड़ा चौका।

08:30 PM चौका! रोहित शर्मा ने जड़ा एक और चौका। कीमो पॉल को जड़ा स्वीप शॉट। इसी चौके के साथ भारत का स्कोर 50 के पार हो गया है। पावर प्ले में भारत ने बिना कोई विकेट खोए बनाए 52 रन। रोहित (36*), धवन (12*)

08:29 PM छक्का! रोहित शर्मा के बल्ले से निकला पहला छक्का। भारतीय पारी का भी पहला छक्का हो गया है। रोहित आज शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

08:25 PM चौका! शिखर धवन ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए सुनील नरेन को लॉन्ग ऑन पर जड़ा चौका। 

08:22 PM ब्रैथवेट ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए सुनीर नरेन को लगाया है।

08:19 PM चौका! इस बार रोहित शर्मा ने कॉट्रेल को मिड ऑफ के ऊपर से उठाकर मारा जबरदस्त चौका।

08:18 PM चौका! शिखर धवन के बाद रोहित शर्मा ने चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर जड़ा चौका। 

08:14 PM चौका! रोहित शर्मा का फ्लिक शॉट और थॉमस को जड़ा एक शानदार चौका। 

08:12 PM दूसरे ओवर में शेल्डन कॉट्रेल ने तीन वाइड गेंदें फेंकी। भारत का स्कोर 9/0

08:07 PM विंडीज ने पहले ही ओवर में अपना रिव्यू गंवा दिया है। धवन को कॉट बिहाइंड की अपील करते हुए रिव्यू लिया था लेकिन गेंद बल्ले से टच नहीं हुई थी जिसके चलते उन्हें अपना रिव्यू गंवाना पड़ा। 

08:02 PM चौका! गेंदबाजी के लिए आए ओशेन थॉमस और रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। 

08:00 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम, रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी क्रीज पर

07:42 PM कार्लोस ब्रैथवेट ने कहा है कि सुनील नरेन उनके लिए आज ओपनिंग करेंगे।

07:35 PM भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (कीपर), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

07:36 PM वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): एविन लुईस, सुनील नरेन, निकोलस पूरन (कीपर), किरोन पोलार्ड, शिम्रोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, खैरी पियरे, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस।

07:34 PM टॉस! भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, भारतीय प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं।

07:25 PM नमस्कार! स्वागत है आपका लाइव क्रिकेट स्कोर में। अब से कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। 

 

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने छह में जीत दर्ज की है जबकि वेस्टइंडीज को पांच मैचों में जीत मिली है। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला। पहले टी-20 में तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर सबकि नजरें होंगी। अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे सैनी ने पहले टी-20 मुकाबले में चार ओवर में महज 17 रन देकर तीन विकेट लिए और मेजबान टीम के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। सैनी के अलावा, अनुभवी भुवनेश्वर कुमार समेत अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन भी दमदार रहा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement