Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टी20 Highlights: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 4 विकेट से जीता पहला मैच, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टी20 Highlights: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 4 विकेट से जीता पहला मैच, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

भारत ने शनिवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : August 03, 2019 23:16 IST
भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टी20 Highlights: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 4 विकेट से
Image Source : AP IMAGE भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टी20 Highlights: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 4 विकेट से जीता पहला मैच, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

भारत ने शनिवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया। भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विंडीज को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 95 रनों से आगे नहीं जाने दिया। इस लक्ष्य को भारत ने 17.2 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 19, और मनीष पांडे ने 19 रनों का योगदान दिया। इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और लगातार विकेट लेते हुए विंडीज को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। विंडीज के लिए केरन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 20 रन बनाए। भारत के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। (लाइव स्कोर)

लाइव क्रिकेट स्कोर भारत बनाम वेस्टइंडीज-

WI 95/9 (20.0)

IND 98/6 (17.2)  

11:04 PM गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 4 विकेट से जीता पहला मैच, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

11:04 PM आउट! 88 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा, क्रुणाल पांड्या 12 रन बनाकर बोल्ड, भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 8 रन चाहिए

10:58 PM चौका! क्रुणाल पांड्या के बल्ले से निकला पहला चौका। शानदार शॉट और इसी शॉट के साथ भारत को 11 रन चाहिए जीत के लिए।

10:50 PM आउट! 69 के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी, विराट कोहली 19 रन बनाकर आउट। शेल्डन कॉट्रेल ने लिया विकेट। 

10:41 PM आउट! 64 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा, मनीष पांडे 19 रन बनाकर बोल्ड, भारत को चाहिए 50 गेंदों में 32 रन।

10:35 PM चौका! विराट कोहली के बल्ले से निकला पहला चौका। गेंदबाजी के लिए आए कार्लोस ब्रैथवेट और पहली ही गेंद पर चौका जड़ा।

10:34 PM 10 ओवर का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर 52/3 है। जीत के लिए 10 ओवरों में 44 रन चाहिए। क्रीज पर विराट कोहली और मनीष पांडे हैं। 

10:31 PM चौका! मनीष पांडे के बल्ले से निकला एक और शानदार चौका। ओशेन थॉमस को चौका जड़ा। 

10:23 PM चौका! मनीष पांडे के बल्ले से निकला पहला चौका। कीमो पॉल को स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड चौका जड़ा।

10:20 PM आउट! एक के बाद एक भारत का तीसरा विकेट गिरा, ऋषभ पंत पहली ही गेंद पर आउट। सुनील नरायण की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन सीधे फील्डर के हाथो में दे बैठे। पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया और 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे। बल्लेबाजी के लिए आए हैं मनीष पांडे। 

10:17 PM आउट! 32 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा, रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट। सुनील नरायण ने लिया विकेट। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे रोहित लेकिन सीधा पोलार्ड के हाथों में दे बैठे। 

10:12 PM छक्का! रोहित शर्मा के बल्ले से निकला एक और कमाल का शॉट। कवर्स के ऊपर से थॉमस को जड़ा एक लंबा छक्का। 

10:11 PM चौका! पावर प्ले का आखिरी ओवर चल रहा है और रोहित शर्मा ने मिड ऑन के ऊपर से एक पावर फुल चौका जड़ा। 

10:07 PM चौका! रोहित शर्मा का शानदार शॉट। नरायण की शॉर्ट बॉल पर चौका जड़ा।

10:05 PM गेंदबाजी में बदलाव! सुनील नरायण को लगाया गया है अटैक पर। 

09:58 PM छक्का! रोहित शर्मा के बल्ले से निकला पहला छक्का। भारतीय पारी का भी पहला छक्का। थॉमस की गेंद पर टॉप ऐज लगा और छक्का बटोरा।

09:56 PM आउट! दूसरे ही ओवर में गिरा भारत का पहला विकेट, शिखर धवन 1 रन बनाकर आउट। शेल्डन कॉट्रेल ने किया LBW आउट। बल्लेबाजी के लिए आए हैं विराट कोहली।

09:50 PM पहले ओवर में थॉमस ने केवल दो रन दिए। 

09:47 PM लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम, रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर। पहला ओवर करा रहे हैं ओशेन थॉमस।

09:25 PM 19वां ओवर लेकर आए भुवी ने पहली ही गेंद पर पॉल का झटका विकेट। इसके बाद चौथी गेंद पर पोलार्ड ने जड़ दिया शानदार छक्का। पोलार्ड 48 के निजी स्कोर पर क्रीज पर मौजूद।

09:21 PM 18वें ओवर से सैनी ने दिए 10 रन।

09:19 PM छक्का! 18वां ओवर लेकर आए सैनी की चौथी गेंद पर पोलार्ड ने लगाया एक और छक्का। पोलार्ड 42 के निजी स्कोर पर पहुंचे।

09:14 PM चौका! 17वां ओवर लेकर आए भुवी की पांचवी गेंद पर पोलार्ड ने मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया चौका। पोलार्ड अब 35 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

09:10 PM जडेजा ने डाला विकेट मेडन ओवर।

09:08 PM 16वें ओवर लेकर आए जडेजा को पहली ही गेंद पर नरेन के रूप में मिली सफलता, अब भारत के सभी गेंदबाजों को विकेट मिल चुकी है।

09:04 PM 15वां ओवर लेकर आए पांड्या ने दूसरी गेंद पर ब्रेथवेट को 9 के निजी स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड किया आउट।

09:02 PM 14वें ओवर से जडेजा ने दिए दो रन।

08:58 PM छक्का! 13वां ओवर लेकर आए पांड्या की पांचवी गेंद पर पोलार्ड ने खोले अपना हाथ और डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया एक और छक्का। पांड्या के ओवर से आए 9 रन।

08:55 PM 12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर पहुंचा 50 के पार

08:53 PM छक्का! 12वां ओवर लेकर आए जडेजा की चौथी गेंद पर पोलार्ड ने एक हाथ से सामने की तरफ लगाया 83 मीटर लंबा छक्का।

08:51 PM 11वां ओवर लेकर आए क्रुणाल पांड्या ने डाला मेडन ओवर।

08:47 PM जडेजा ने भी अच्छी लाइन पर गेंद डाली और दिए मात्र दो ही रन। क्रीज पर ब्रेथवेट चार और पोलार्ड दस रन बनाकर मौजूद।

08:46 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, जडेजा आए अटैक पर।

08:45 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए क्रुणाल पांड्या ने अपने पहले ओवर से दिए 6 रन।

08:41 PM खलील अहमद ने डाला पारी का 8वां ओवर और दिए तीन ही रन। यहां से पोलार्ड और ब्रेथवेट को कोशिश होगी पूरे 20 ओवर खेलने की।

08:36 PM सैनी की कसी हुई गेंदबाजी, 7वें ओवर में वाइड के रूप में दिया मात्र एक ही रन। खलील डालेंगे अगला ओवर।

08:33 PM आउट! ओवर की आखिरी गेंद पर खलील अहमद को मिली सफलता, पॉवेल चार रन पर आउट। पावरप्ले का खेल समाप्त वेस्टइंडीज 33/5

08:29 PM चौका! बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए पॉवेल ने ओवर की चौथी गेंद पर प्वॉइंट की दिशा में लगाया चौका।

08:27 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, खलील अहमद आए अटैक पर।

08:26 PM सैनी का सफल ओवर सामाप्त, ओवर से दिए 6 रन और झटके दो बड़े विकेट।

08:25 PM आउट! अगली ही गेंद पर सैनी ने हेटमायर को गोल्डन डक पर किया बोल्ड।

08:23 PM आउट! ओवर की चौथी गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने गए पूरन बने सैनी का पहला शिकार। 20 रन बनाकर लौटे पवेलियन। हेटमायर बल्लेबाजी करने आए।

08:20 PM छक्का! ओवर की दूसरी गेंद पर पूरन ने लगाया 83 मीटर का छक्का। सैनी ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं कर रहे होंगे।

08:18 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए डेब्यूटन नवदीप सैनी।

08:18 PM भुवी की लाजवाब गेंदबाजी, चौथे ओवर से दिए मात्र दो ही रन।

08:13 PM सुंदर ने तीसरे ओवरसे दिए 12 रन। पूरन 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

08:13 PM तीसरा ओवर लेकर आए वॉशिंगटन सुंदर की पहली दो गेंदों पर पूरन ने बटोरे 10 रन, पहले चौका और दूसरी गेंद पर लगाया छक्का। बता दें क्रीच पर अब पोलार्ड बल्लेबाजी करने आ चुके हैं।

08:11 PM आउट! ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी ने डाली नकल बॉल और इवन लुइस को किया बोल्ड। वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य पर हुए आउट।

08:05 PM ओवर की आखिरी गेंद सुंदर ने वाइड डाली और बाय के रूप में चार रन वेस्टइंडीज के खाते में गए। पहले ओवर से आए 6 रन, भुवी डालेंगे दूसरा ओवर।

08:02 PM ओवर की दूसरी ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए कैम्पबेल बने सुंदर का पहला शिकार, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन।

07:58 PM मैदान पर उतरी टीम इंडिया। वेस्टइंडीज के लिए लुइस के साथ ओपनिंग करेंगे कैम्पबेल। गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे वॉशिंगटन सुंदर।

07:40 PM नवदीप सैनी आज भारत के लिए डेब्यू करेंगे।

07:40 PM वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), शिम्रोन हेटमीर, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (सी), सुनील नारायण, केमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस

07:39 PM भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, के खलील अहमद

07:35 PM भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का निर्णय।

टीमें (संभावित) : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रूणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज : जॉन कैम्पबेल, इविन लेविस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्राम्बले, जेसन मोहम्मद, खारे पियरे।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement