Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Kolkata vs Hyderabad, Highlights: आंद्रे रसल (19 गेंदों में 49 रन) के तूफान में उड़ा सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

Kolkata vs Hyderabad, Highlights: आंद्रे रसल (19 गेंदों में 49 रन) के तूफान में उड़ा सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (19 गेंदों पर नाबाद 49 रन) की मैच जिताऊ तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के दूसरे मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 24, 2019 20:21 IST
Kolkata vs Hyderabad: आंद्रे रसल (19 गेंदों में 49 रन) के तूफान में उड़ा सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर
Kolkata vs Hyderabad: आंद्रे रसल (19 गेंदों में 49 रन) के तूफान में उड़ा सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों को 182 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर के 85 रनों के दम पर इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया। वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करने आए बेयरस्टो ने 39 रनों की पारी खेली और दोनों के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई। वहीं विजय शंकर ने अंत में आकर 24 गेंदों पर 40 रन बनाए।

रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली। उन्होंने महज 7 रन पर ही क्रिस लिन का विकेट खो दिया। इसके बाद नितीश राणा ने रॉबिन उथप्पा के साथ पारी को संभाला और दोनों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई। उथप्पा के आउट होने के बाद कोलकाता की टीम को दिनेश कार्तिक और राणा के रूप में लगातार झटके लगे। अंत में कोलकाता को 24 गेंदों पर 59 रनों की जरूरत थी तभी मैदान पर आंद्रे रसेल का तुफान आया और उन्होंने 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 19 गेंदों पर 49 रन जड़ दिए। अंत में युवा शुभमान गिल ने दो छक्के लगाकर कोलकाता को मैच जिताया।

07:52 PM चौथी गेंद पर गिल ने जड़ा एक और छक्का मैच कोलकाता की झोली में। कोलकाता ने 6 विकेट से दर्ज की आईपीएल 2019 में अपनी पहली जीत।

07:51 PM शुभमन गिल को भी चड़ा रसेल का रंग ओवर की दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया छक्का।

07:49 PM भुवनेश्वर के ओवर से आए 21 रन। आखिरी ओवर में कोलकाता को 13 रनों की जरूरत।

07:48 PM छक्का! ओवर की पांचवी गेंद पर रसेल ने जड़ा एक और छक्का। रसेल के मसल का जवाब नहीं यार।

07:47 PM चौका! तीसरी गेंद पर सामने की तरफ रसेल ने जड़ा चौका, पहली तीन गेंदों पर बटौरे 14 रन। कोलकाता अब इस मैच को जीत सकती है।

07:46 PM  छक्का! रसेल ने इस बार डीप मिड विकेट की दिशा में लगाया छक्का।

07:45 PM पावर हब रसेल ने भुवी की पहली गेंद पर चौका लगाकर किया उनका स्वागत।

07:44 PM कौल का महंगा ओवर समाप्त, 18वें ओवर से आए 19 रन। अब कोलकाता को 12 गेंदों पर 34 रनों की दरकार।

07:43 PM  चौका! पांचवी गेंद पर रसेल ने कवर की दिशा में जड़ा एक और शानदार चौका। इस ओवर से कोलकाता को काफी राहत मिलेगी।

07:41 PM छक्का! छक्कों की बरसात करते हुए रसेल, इस बार डाउन द ग्राउंड मारा शानदार छक्का।

07:40 PM सिद्धार्थ कौल लेकर आए पारी का 18वां ओवर और रसेल ने छक्के से किया उनका स्वागत।

07:39 PM भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी, 17वें ओवर से दिए मात्र 6 रन। 

07:35 PM गेंदबाजी में बदलाव, कप्तान भुवनेश्वर कुमार आए अटैक पर।

07:34 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर रसेल ने डिप एकस्ट्रा कवर की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका। अब कोलकाता को 24 गेंदों पर 59 रनों की जरूरत है।

07:34 PM शुभमन गिल आए बल्लेबाजी करने।

07:32 PM मैच शुरु हुआ और पहली ही गेंद पर राशिद खान ने झटका नितीश राणा का विकेट। कोलकाता को लगा बड़ा झटका।

लाइट की कमीं के कारण खेल रुका। 6 मिनट में मैच चालू होगा।

07:17 PM 16वां ओवर लेकर आए राशिद खान की पहली ही गेंद पर राणा ने रिवर्स स्वीप की मदद से लगाया शानदार चौका। अब राणा 68 के स्कोर पर पहुंंच गए हैं।

07:16 PM संदीप शर्मा के ओवर से आए 10 रन। अब कोलकाता को 30 गेंदों पर 68 रनों की जरूरत है।

07:13 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ की दिशा में नितीश राणा ने जड़ा अपना तीसरा छक्का। इसी शॉट के साथ वो 63 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

07:11 PM संदीप शर्मा लेकर आए पारी का 15वां और अपना आखिरी ओवर।

07:09 PM चौका लगाने के बावजूद 14वें ओवर से आए 7 रन। इस ओवर में कोलकाता ने पूरे किए अपने 100 रन। अब उन्हें 36 गेंदों पर 78 रनों की जरूरत है।

07:07 PM चौका! अगली ही गेंद पर पॉइंट की दिशा में राणा ने जड़ दिया शानदार चौका। पहुंचे 54 के निजी योग पर।

07:06 PM ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद खान ने नितीश राणा को एलबीडब्लू आउट करने की अपील की। अंपायर ने नकारा तो हैदराबाद ने लिया रिव्यू। पिचिंग आउट साइड होने की वजह से बचे राशिद खान।

07:04 PM पारी का 14वां ओवर लेकर आए राशिद खान, कोलकाता को अब 42 गेंदों पर 85 रनों की जरूरत।

07:03 PM ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर नितीश राणा ने पूरा किया अपना अर्धशतक। संदीप शर्मा का सफल ओवर समाप्त।

07:02 PM बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए आंद्रे रसेल।

07:00 PM आउट! ओवर की चौथी गेंद नकल गेंद डालकर संदीप ने कार्तिक को छकाया। हैदराबाद को मिली तीसरी सफलता।

06:58 PM चौका! नितीश राणा ने चौके से किया संदीप शर्मा का स्वागत, पहली ही गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में जड़ा शानदार चौका। राणा अब 48 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

06:57 PM संदीप शर्मा वापस आए अटैक पर। दिनेश कार्तिक आए बल्लेबाजी करने।

06:56 PM सिद्धार्थ कौल का सफल ओवर समाप्त, 12वें ओवर से आए मात्र 2 रन।

06:54 PM बोल्ड! ओवर की चौथी गेंद को आगे बढ़कर मारने के प्रयास में बोल्ड हुए रॉबिन उथप्पा, बनाए 35 रन।

06:52 PM सिद्धार्थ कौल लेकर आए पारी का 12वां ओवर। अभी तक दो ओवर में दिए है 14 रन।

06:49 PM छक्का! उथप्पा के बाद नितीश राणा ने शाबिक को डीप मिड विकेट पर एक लंबा छक्का जड़ा। 

06:47 PM छक्का! रॉबिन उथप्पा शाकिब अल हसन को लंबा छक्का जड़ा। 

06:45 PM राशिद खान ने 10वें ओवर में मात्र 2 रन दिए हैं। 

06:43 PM राशिद अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं। जहां हैदराबाद को विकेट की तलाश है तो वहीं केकेआर को तेजी से रन बनाने की जरूरत है।

06:40 PM नितीश राना ने संदीप शर्मा को चौका जड़ा। 

06:36 PM 9वां ओवर लेकर आए संदीप शर्मा।

06:34 PM चौका! अगल ही गेंद पर नितिश राणा ने जड़ दिया चौका। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगकर सीमा रेखा के पार गई। 8वें ओवर से आए 9 रन।

06:33 PM जीवन दान! राशिद खान के ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाल-बाल आउट होते-होते बचे रॉबिन उथप्पा। युसूफ पठान ने छोड़ा आसान सा कैच।

06:31 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए राशिद खान, टी20 के सबसे घातक गेंदबाजों में उनकी गिनती होती है।

06:30 PM 7वें ओवर से आए मात्र 4 रन। इसी के साथ कोलकाता ने पूरे किए अपने 50 रन।

06:28 PM सिद्धार्थ कौल काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। पहली चार गेंदों में उन्होंने मात्र 2 ही रन दिए हैं।

06:27 PM सिद्धार्थ कौल लेकर आए पारी का 7वां ओवर।

06:26 PM पावर प्ले में कोलकाता ने बनाए 47 रन। अब नितिश राणा और रॉबिन उथप्पा को पारी को बनाना होगा।

06:25 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर उथप्पा ने जड़ दिया एक और शानदार चौका।

06:23 PM पांचवे ओवर से आए 10 रन। पावर प्ले का आखिरी ओवर लेकर आए शाकिब अल हसन।

06:20 PM ओवर की चौथी गेंद पर सामने की तरफ शॉट खेलकर रॉबिन उथप्पा ने लगाया चौका। सिद्धार्थ कौल गेंद को रोक सकते थे, लेकिन वो सही समय पर नीचे झुक नहीं पाएं।

06:17 PM गेंदबाजी में बदलाव, सिद्धार्थ कौल आए अटैक पर।

06:16 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर नितिश राणा ने नजाकत भरा शॉट खेलकर थर्ड मैन की दिशा में जड़ा एक और चौका। इसी के साथ राणा अब 19 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

06:15 PM संदीप शर्मा ने दो बाउंड्री खाने के बाद अपनी लेंथ में सुधार किया और अगली दो गेंदें डॉट डाली।

06:13 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए संदीप शर्मा और नितिश राणा ने दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्के से किया उनका स्वागत।

06:09 PM  चौका! रॉबिन उथप्पा ने पहली ही गेंद पर फाइन लेग की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका। तीसरे ओवर से आए 9 रन।

06:09 PM बल्लेबाजी करने अब क्रीज पर आए रॉबिन उथप्पा।

06:06 PM शाकिब ने हैदराबाद को दिलाई पहली सफलता, क्रिस लिन 7 रन बनाकर आउट

06:04 PM छक्का! दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर क्रिस लिन ने लॉनग ऑन पर धमाकेदार छक्का जड़ा।

06:02 PM पहले ओवर में भुवी ने केवल एक रन दिया।

05:58 PM 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर, क्रिस लिन के साथ नितीश राना आए हैं ओपनिंग करने के लिए। केकेआर ने सुनील नरेन की जगह नितीश राना को भेजा है ओपनिंग के लिए। राना पहली बार किसी टी20 पारी की शुरुआत कर रहे हैं। हैदराबाद की तरफ से भुवी ने शुरू की गेंदबाजी। 

05:42 PM पारी की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर विजय शंकर ने पारी खत्म की। हैदराबाद ने केकेआर को दिया 182 का लक्ष्य

05:40 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर ने मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका। विजय शंकर पिछले कुछ महीनों में मिले अनुभव का काफी फायदा उठा रहे हैं।

05:38 PM पारी का आखिरी ओवर लेकर आए लोकी फर्ग्यूसन।

05:37 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर विजय शंकर ने फ्लिक कर जड़ दिया चौका। इसी चौके के साथ वो 21 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

05:35 PM ओवर की पांचवी गेंद पर अंपायर ने विजय शंकर को एलबीडब्लू आउट दिया, लेकिन विजय शंकर ने लिया रिव्यू, अब फैसला थर्ड अंपायर के पास। थर्ड अंपायर ने दिया नॉट आउट।

05:33 PM छक्का! ओवर की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में विजय शंकर ने जड़ा अपनी इस पारी का दूसरा छक्का। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर उनका काफी आत्मविश्वास बढ़ा है जो अब आईपीएल में दिखाई दे रहा है।

05:31 PM चौका! रसेल के ओवर की आखिरी गेंद पर मनीष पांडे ने कवर की दिशा में जड़ दिया चौका। रसेल का सफल ओवर समाप्त दिए मात्र 9 रन।

05:30 PM पिछले 4 ओवर में हैदराबाद ने 26 रन बनाए हैं और दो विकेट भी खोए हैं। जिस तरह की शुरुआत मिली थी उसे देखकर लग रहा था किय स्कोर 200 के पार पहुंचेगा, लेकिन अब हैदराबाद की टीम 10-20 रन पीछे दिखाई दे रही है।

05:27 PM बोल्ड! ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड हुए युसूफ पठान, आउट होने से पहले बनाया मात्र 1 रन। हैदराबाद को लगा तीसरा झटका।

05:26 PM आंद्रे रसेल लेकर आए पारी का 18वां ओवर, पिछले ओवर में लिया था डेविड वॉर्नर का महत्वपूर्ण विकेट।

05:25 PM लॉकी फर्ग्यूसन का शानदार ओवर समाप्त, 17वें ओवर से आए मात्र 5 रन।

05:21 PM  लॉकी फर्ग्यूसन लेकर आए पारी का 17वां ओवर, यूसुफ पठान आए बल्लेबाजी करने।

05:18 PM  ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए वॉर्नर, आउट होने से पहले बनाए 85 रन। समय टाइम आउट का।

05:16 PM छक्का! ओवर की तीसरी लेथ गेंद पर बॉलर के सिर के ऊपर से वॉर्नर ने जड़ दिया छक्का। वॉर्नर अब 84 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

05:14 PM गेंदबाजी में फिर से बदलाव, अटैक पर वापस आए आंद्रे रसेल और पहली ही गेंद डेविड वॉर्नर को यॉर्कर डाली।

05:13 PM प्रसिद्ध कृष्णा का शानदार ओवर, 15वें ओवर से आए मात्र 5 रन। इस स्टेज पर इतना किफायती ओवर डालना बड़ी बात है।

05:11 PM बेयरस्टो का विकेट गिरने के बाद रनों पर थोड़ा लगाम लगा है, लेकिन अब यहां से हैदराबाद को रनों की गति को बढ़ाना होगी, तभी अच्छी शुरुआत को वो बड़े टोटल में तबदील कर सकती है। अभी हैदराबाद के पास युसूफ पठान जैसे पावर हिटर बाकी है।

05:09 PM अटैक पर वापस आए प्रसिद्ध कृष्णा।

05:08 PM 14वें ओवर से आए 11 रन। वॉर्नर 75 और शंकर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

05:07 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद पर स्वीप शॉट लगाकर विजय शंकर ने जड़ दिया शानदार छक्का। 

05:05 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए सुनील नरेन। दूसरी गेंद पर रन आउट होते-होते बचे विजय शंकर।

05:04 PM बल्लेबाजी करने अब क्रीज पर आए विजय शंकर।

05:03 PM आउट! ओवर की पांचवी गेंद पर बोल्ड हुए बेयरस्टो, हैदराबाद का गिरा पहला विकेट। बेयरस्टो ने आउट होने से पहले 35 गेंदों पर 39 रन बनाए।

05:02 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर रूम बनाकर वॉर्नर ने कवर की दिशा में जड़ दिया चौका।

05:01 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए पीयूष चावला।

04:58 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद बेयरस्टो के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर सीमा रेखा के बाहर गई। इससे पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने डेविड वॉर्नर का कैच छोड़ा था।

04:55 PM गेंदबाजी करने वापस आए लोकी फर्ग्यूसन, पहला ओवर काफी शानदार डाला था।

04:54 PM 11वें ओवर से आए 9 रन। हैदराबाद का स्कोर पहुंचा 100 के पार। वॉर्नर 64 और बेयरस्टो 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

04:53 PM ओवर की चौथी गेंद को कवर के ऊपर से मारना चाहते थे बेयरस्टो, लेकिन शुभमन गिल ने बेहतरीन प्रयास कर गेंद को रोका। कैच पकड़ने का उन्होंने बेहतरीन प्रयास किया।

04:51 PM गेंदबाजी में बदलाव, जब कोलकाता के बड़े-बड़े गेंदबाज कुछ ना कर पाए तो दिनेश कार्तिक पार्ट टाइम स्पिनर नितिश राणा के संग अटैक पर आए।

04:49 PM छक्का! ओवर की आखिरी गेंद पर वॉर्नर ने जड़ दिया शानदार छक्का। इस बार लॉन ऑन की दिशा को चुना। वॉर्नर अब 62 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

04:47 PM पारी का 10वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव।

04:45 PM छक्का! ओवर की पांचवी गेंद पर अपर कट लगाकर वॉर्नर ने जड़ा अपनी पारी का पहला छक्का और इसी के साथ उन्होंने पूरा किया आईपीएल में अपना 40वां अर्धशतक।

04:43 PM चौका! कवर पर खड़े सुनील नरेन ने की मिस फील्ड और फायदा मिला डेविड वॉर्नर को। कवर की दिशा में जड़ दिया वॉर्नर ने अपनी पारी का 8वां चौका।

04:41 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल।

04:40 PM ओवर की आखिरी गेंद पर हुई बेयरस्टो को एलबी आउट करने की अपील, लेकिन अंपायर ने नकारा। वॉर्नर 42 और बेयरस्टो 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

04:38 PM चौका! बेयरस्टो ने ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट कीपर के ऊपर से स्कूप शॉट लगाकर बटौरे चार रन। इसी शॉट के साथ बेयरस्टो 22 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

04:37 PM पारी का आठवा ओवर लेकर आए सुनील नरेन। कोलकाता की नजरें हैदराबाद की सलामी जोड़ी तोड़ने पर होगी। अगर ये जोड़ थोड़ा और टिकी तो हैदराबाद की टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर देगी।

04:35 PM कुलदीप यादव के ओवर से आए 8 रन। टाइम आउट

04:32 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाकर वॉर्नर ने जड़ा अपनी पारी का 7वां चौका। वॉर्नर बैन के बाद पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं।

04:31 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, कुलदीप यादव आए अटैक पर।

04:30 PM चौका! बैट टू बैक चौके लगाते हुए वॉर्नर, इस बार मिड विकेट की दिशा में जड़ा चौका। पावर प्ले में हैदराबाद ने बनाए 54 रन। वॉर्नर 34 और बेयरस्टो 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

04:29 PM चौका! नरेन ने ओवर की चौथी गेंद दिशा हीन डाली और वॉर्नर ने इसका बखूभी फायदा उठाया और जड़ दिया चौका। इसी के साथ हैदराबाद के 50 रन भी पूरे हुए।

04:27 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, पावर प्ले का आखिरी ओवर डालने आए सुनील नरेन।

04:26 PM चौका! ओवर की आखिरी फुलटॉस गेंद पर वॉर्नर ने स्विपर कवर की दिशा में जड़ दिया एक और चौका। वॉर्नर अब 25 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

04:25 PM  इस मैदान पर पिछले साल औसतन स्कोर 175 का था, लेकिन आज पिच काफी अच्छी दिखाई दे रही है स्कोर आज ज्यादा भी बन सकता है।

04:23 PM गेंदबाजी में पहला बदलाव, लोकी फर्ग्यूसन आए अटैक पर।

04:22 PM चावला के ओवर से आए 9 रन। वॉर्नर 19 और बेयरस्टो 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

04:21 PM छक्का! ओवर की तीसरी गेंद पर बेयरस्टो ने डाउन द ग्राउंड किया करारा प्रहार और लगाया इस मैच का पहला छक्का।

04:19 PM चौथे ओवर की पहली गेंद बेयरस्टो के पैर पर लगी और अंपायर ने दिया आउट, लेकिन बेयरस्टो ने तुरंत डीआरएस लिया और बताया गेंद पहले उनके बैट पर लगी थी।

04:17 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर पुल शॉट लगाकर वॉर्नर ने जड़ा तीसरा चौका। शानदार टच में दिखाई दे रहे हैं वॉर्नर। इस चौके के साथ वो अब 19 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

04:15 PM आईपीएल का पहला मैच खेल रहे बेयरस्टो को कृष्णा अपनी स्विंग गेंद से काफी परेशान कर रहे हैं। बेयरस्टो ने अभी तक पांच गेंद खेलकर एक ही रन बनाया है।

04:14 PM कृष्णा लेकर आए पारी का तीसरा ओवर।

04:13 PM सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा ओवर, दूसरे ओवर से आए 8 रन। दो ओवर के बाद हैदराबाद 16 बिना किसी नुकसान के।

04:10 PM ओवर की पांचवी गेंद पर हुई डेविड वॉर्नर को एलबीडब्लू आउट करने की अपील, अंपायर ने नकारा, लेकिन दिनेश कार्तिक ने लिया रिव्यू। गेंद बाहर लाइन के बाहर पिच हुई इस वजह से थर्ड अंपायर ने भी नकारा।

04:10 PM चौका! इस बार फिर कुछ पिछली तरह का शॉट लगाकर वॉर्नर ने जड़ दिया एक और चौका। यह इस ओवर का दूसरा चौका है।

04:09 PM चौका! चावला की दूसरी गुगली गेंद को वॉर्नर ने पहले ही पढ़ लिया था और कवर की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका।

04:08 PM कोलकाता के लिए दूसरा ओवर लेकर आए पीयूष चावला।

04:07 PM कृष्णा के पहले लंबे ओवर से आए 8 रन। इस दौरान उन्होंने एक नॉ बॉल और 2 वाइड गेंद डाली।

04:04 PM नॉ बॉल! प्रसिद्ध कृष्णा ने जॉनी बेयरस्टो को डाली नॉ बॉल।

04:02 PM अभी तक अपनी लाइन ढूंढने में कामयाब नहीं हुए हैं प्रसिद्ध कृष्णा। लेग साइड में गेंद बाहर डाल रहे हैं।

04:00 PM पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा को मिली स्विंग, गेंद सीधा वॉर्नर के पैर पर जाकर लगी।

03:59 PM कोलकाता के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे प्रसिद्ध कृष्णा।

03:58 PM अंपायर, कोलकाता की टीम और हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो मैदान पर उतर चुके हैं।

03:49 PM मैच बस 10 मिनट में ही शुरु होने वाला है। केन विलियमसन के ना होने से हैदराबाद को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि टीम में अनुभवी डेविड वॉर्नर की वापसी हुई है।

03:43 PM कोलकाता की टीम।

03:42 PM आईपीएल के दूसरे मैच में हैदराबाद की टीम।

03:40 PM पहले मैच में हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं भुवनेश्वर कुमार।

03:38 PM टॉस करते हुए दोनों कप्तान।

03:30 PM कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का निर्णय, केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में हैदराबाद की कमान संभाल रहे हैं भुवनेश्वर कुमार।

गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला एक बार फिर केसी करियप्पा के साथ मिलकर टीम को मजबूती देना चाहेंगे। टीम को शिवम मावी और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की कमी महसूस होगी, जो चोटिल हो गए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement