Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स Highlights: इमरान ताहिर (27/4) की घातक गेंदबाजी के बाद रैना (58*) की शानदार पारी, चेन्नई ने केकेआर को उसके घर में 5 विकेट से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स Highlights: इमरान ताहिर (27/4) की घातक गेंदबाजी के बाद रैना (58*) की शानदार पारी, चेन्नई ने केकेआर को उसके घर में 5 विकेट से हराया

लाइव क्रिकेट स्कोर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, आईपीएल मैच स्कोर लाइव: कोलकाता (KKR) वस चेन्नई (CSK) आईपीएल 2019 Live Score आईपीएल 2019 मैच 29 स्कोर

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 14, 2019 20:03 IST
लाइव क्रिकेट स्कोर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, आईपीएल मैच स्कोर लाइव: कोलकाता (KKR
Image Source : IPLT20.COM लाइव क्रिकेट स्कोर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, आईपीएल मैच स्कोर लाइव: कोलकाता (KKR) वस चेन्नई (CSK) आईपीएल 2019 Live Score आईपीएल 2019 मैच 29 स्कोर

लाइव क्रिकेट स्कोर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, आईपीएल मैच स्कोर लाइव: कोलकाता (KKR) वस चेन्नई (CSK) आईपीएल 2019 Live Score आईपीएल 2019 मैच 29 स्कोर

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इमरान ताहिर की शानदार गेंदबाजी के बाद सुरैश रैना की 58 रन की नाबाद पारी से रविवार को यहां आईपीएल मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को पांच विकेट से हराकर आठ मैचों में सातवीं जीत से तालिका में अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर दिया।  इस तरह चेन्नई ने केकेआर के खिलाफ इस सत्र के दोनों मैचों में जीत का परचम लहराया। घरेलू टीम की आठ मैचों में यह पांचवीं और लगातार तीसरी हार है। 

क्रिस लिन की 82 रन की शानदार पारी समाप्त कर इमरान ताहिर ने 27 रन देकर चार विकेट हासिल किये जिससे कोलकाता नाइटराइडर्स आठ विकेट पर 161 रन ही बना सकी। 
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने धीमी शुरूआत के बावजूद 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाकर जीत दर्ज की। 
चेन्नई के लिये सुरेश रैना ने 42 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्के से नाबाद 58 रन बनाये। उन्हें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पवेलियन लौटने के बाद रविंद्र जडेजा का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 17 गेंद में पांच चौके से नाबाद 31 रन का योगदान दिया। 

लाइव क्रिकेट स्कोर, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, Live Cricket Score

KOLKATA 161/8 (20.0) 

CHENNAI 162/5 (19.4) 

07:43 PM 20वें ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने 2 रन लेकर दिलाई टीम को जीत। चावला ने अपने स्पेल में 32 रन देकर झटके 2 विकेट। 

07:41 PM 42 गेंदों में 58 रन बनाकर रैना ने अपनी समझदारी भरी पारी से टीम को दिलाई जीत। वहीं, जडेजा ने भी 17 गेंदो में 31 रनों की काफी अहम पारी खेली। 

07:37 PM चौका! आखिरी ओवर करने आये पीयूष चावला की पहली गेंद पर सर जडेजा ने थर्ड मैन पर मारा चौका। 

07:36 PM सर जडेजा की तलवारबाज़ी जैसी बल्लेबाज़ी जारी, गर्नी के ओवर में मार चुकें है तीन चौकें। आखिरी ओवर में चाहिए सिर्फ 8 रन।

07:33 PM चौका! 19वां ओवर डालने आये हैरी गर्नी को सर जडेजा ने मारा चौका। 

07:32 PM 12 गेंदों में चाहिए 24 रन, सुनील नरेन का स्पेल हुआ समाप्त, 4 ओवर में 19 रन देकर झटकें 2 विकेट। केकेआर के सामने चुनौती। 

07:29 PM  चौका! सुरेश रैना की शानदार बल्लेबाज़ी जारी, नरेन की गेंद पर मिड विकेट में मारा शानदार चौका। 

07:28 PM केकेआर के शानदार गेंदबाज़ प्रसिद्द कृष्णा का स्पेल हुए समाप्त, 4 ओवर में दिए 30 रन, एक भी विकेट नहीं हुए उनके नाम।  

07:28 PM अर्धशतक! सुरेश रैना ने पूरा किया अपना अर्धशतक, एक छोर संभल के कर रहे हैं बल्लेबाज़ी, 35 गेंदों पर जड़ें 50 रन। 

07:25 PM धोनी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड! नरेन के खिलाफ धोनी का खराब है रिकॉर्ड, आज तक उन्होंने आईपीएल के इतिहास में नरेन को नहीं मारा एक भी चौका। 

07:23 PM विकेट! धोनी हुए आउट, सुनील नरेन ने स्पिन के जाल में फंसाया, चेन्नई का रिव्यु भी गया बेकार। 

07:17 PM रैना ने केकेआर के खिलाफ 807 रन बनाते ही किया ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम, अब वो आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर।

07:15 PM गर्नी को लाने का दांव भी नहीं किया काम, रैना और धोनी ने विकेट बचाते हुए 11 रन चुराए। दोनों के बीच 23 गेंदों में 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

07:12 PM चौका! गर्नी की धीमी गेंद पर रैना ने चतुराई से फाइन लेग में मारा चौका। 

07:12 PM रैना और धोनी धीरे-धीरे केकेआर से मैच दूर ले जाते हुए, जसको देख कप्तान दिनेश कार्तिक ने बदला दांव, हैरी गर्नी को थमाई गेंद।

07:10 PM पीयूष चावला के तीसरे ओवर में आये 13 रन, 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट ले चुके है चावला। 

07:05 PM छक्का! सुरेश रैना ने पीयुष चावला को पहले चौका तो उसके बाद मारा लॉन्ग ऑन पर छक्का।

07:04 PM पारी के 13वें ओवर में कुलदीप ने दिए 13 रन, चेन्नई के लिए रनों का मोमेंटम वापस आया।

07:02 PM छक्का! चेन्नई के थाला धोनी ने केकेआर के विकेट टेकर गेंदबाज़ कुलदीप यादव को लॉन्ग ऑन में मारा गगनचुम्बी छक्का।  

06:56 PM मैच में केकेआर का पलड़ा भारी। दिनेश कार्तिक शानदार कप्तानी करते हुए अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाजों का कर रहे है इस्तेमाल, चेन्नई के बल्लेबाज़ साझेदारी बनाने में अभी तक रहे हैं नाकाम। 

06:56 PMआउट! पीयूष चावला ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर फिर लिया विकेट, लय में नजर आ रहे केदार जाधव हुए आउट। lbw हुए आउट नहीं लिया रिव्यु। 12 गेंदों में 20 रन बनाकर केदार जाधव गये मैदान से बाहर, कप्तान धोनी बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरें। 

06:52 PM छक्का! केदार जाधव ने आते ही चेन्नई के लिए बनाया रनों का मोमेंटम, कुलदीप यादव की गेंद पर केदार ने मिड विकेट पर मारा लम्बा छक्का। 

06:51 PM विकेट लेने के बाद चावला का बिगड़ा संतुलन, केदार जाधव ने आते ही जड़ें उन्हें दो चौकें। विकेट लेने के बाद चावला का बिगड़ा संतुलन, केदार जाधव ने आते ही जड़ें उन्हें दो चौकें। विकेट के साथ चावला ने दिए 9 रन। 

06:46 PM पीयूष चावला ने आते ही किया कमाल, स्पेल की पहली ही गेंद पर अंबति रायुडू का लिया विकेट। 

06:43 PM रैना और रायुडू की जारी धीमी बल्लेबाज़ी अंत में चेन्नई के लिया ना बन जाए हार का कारण। पिछले दो ओवर में आये सिर्फ 7 रन।  

06:41 PM कुलदीप यादव ने डाला स्पेल का पहला शानदार ओवर, दिए सिर्फ चार रन। 

06:40 PM रैना और रायुडू की समझदारी भरी बल्लेबाज़ी देख केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कुलदीप यादव को हाथ में दी गेंद। 

06:37 PM पारी के आठवें सुनील नरेन के ओवर में गये 10 रन, रैना ने ऑन साइड पर जड़ा एक शानदार चौका। 

06:34 PM चेन्नई को साझेदारी की जरूरत, रायुडू7 गेंदों में 1 रनतो 14 गेंदों में 17 रन बनाकर रैना क्रीज़ पर मौजूद।  

06:33 PM प्रसिद्द कृष्णा ने पारी का सातवां बेहतरीन ओवर डाला, दिए सिर्फ 3 रन। 3 ओवर में दे चुके हैं 21 रन। 

06:30 PM क्रीज़ पर अंबति रायुडू और सुरेश रैना बल्लेबाज़ी करते हुए, प्रसिद्द कृष्णा लगातार रैना की कमजोरी उनके शरीर पर कर रहे है गेंदबाजी। 

06:25 PM पॉवरप्ले में केकेआर का पलड़ा रहा भारी, 44 रन देकर झटके 2 विकेट। चेन्नई के व्लिये विकटों का गिरना जारी। 

06:25 PM पॉवर प्ले के आखिरी ओवर में केकेआर ने सुनील नरेन ने दिखाया कमाल, फाफ  डु प्लेसिस को किया ऑफ स्पिन गेंद पर बोल्ड। 16 गेंदों में 26 रन बनाकर फाफ हुए आउट। 

06:16 PM पारी के पांचवे और प्रसिद्द कृष्णा के दूसरे ओवर में रैना ने जड़ें दो शानदार चौकें।  

06:16 PM चौका!  दूसरा ओवर फेंकने आये प्रसिद्द कृष्णा ने रैना की कमजोरी शॉट गेंद डाली मगर रैना ने मिडविकेट पर जड़ दिया चौका।  

06:16 PM केकार के खिलाफ रैना का शानदार है प्रदर्शन, आयपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा केकार के खिलाफ 765 रन बना चुके है रैना।  

06:16 PM रिव्यु! धोनी रिव्यु सिस्टम का रैना ने किया इस्तेमाल बचाया अपना विकेट। गर्नी की अंदर आती गेंद पर बाल-बाल बचे रैना, अम्पायर ने दे दिया था आउट। 

06:13 PM विकेट! हैरी गर्नी ने शेन वाट्सन को किया आउट, सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन चले वाट्सन। 

06:10 PM रसल के एक ओवर में डु प्लेसिस ने मारें चार चौकें।

06:08 PM पल्लू शॉट! फाफ की जारी क्लास, आंद्रे रसल की दो लगातार गेंदों पर विकेटों के पीछे डु प्लेसिस ने मारा चौका।

05:41 PM क्रिस लिन (82) की धमाकेदार पारी के दम पर केकेआर ने चेन्नई को दिया 162 रनों का लक्ष्य, इमरान ताहिर (27/4) की घातक गेंदबाजी

05:40 PM विकेट! पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए कुलदीप यादव। 

05:40 PM विकेट! 161 के स्कोर पर केकेआर सातवां विकेट गिरा, शुभमन गिल 15 रन बनाकर आउट। शार्दुल ने झटका विकेट। 

05:26 PM विकेट! 150 के स्कोर पर केकेआर का छठा विकेट गिरा, दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर आउट। शार्दुल ने झटका विकेट। 

05:16 PM चौका! दिनेश कार्तिक के बल्ले से निकला दूसरा चौका। 

05:11 PM विकेट! 132 के स्कोर पर केकेआर को लगा बड़ा झटका, आंद्रे रसल 10 रन बनाकर आउट। 132 के स्कोर पर आधी केकेआर की टीम पवेलियन लौटी। ताहिर को इससे पहले रसल ने एक लंबा छक्का जड़ा था लेकिन इस बार ताहिर ने उन्हें जाल में फंसा लिया। 

05:11 PM छक्का! आंद्रे रसल ने अपनी तीसरी ही गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ा। 

05:10 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हां आंद्रे रसल और आते ही पहली गेंद पर चौका जड़ा। 

05:09 PM विकेट! 122 के स्कोर पर केकेआर को लगा बड़ा झटका, क्रिस लिन 51 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट। धोनी ने ताहिर को लगाया और उन्होंने एक बड़ी मछली अपने जाल में फंसा ली। 

05:06 PM चौका! इस बार कार्तिक ने जडेजा को चौका जड़ा। 14वें ओवर से 23 रन आए। जडेजा का स्पैल खासा महंगा रहा। 4 ओऴरों में 49 रन दे डाले।

05:05 PM छक्का! क्रिस लिन ने लगाई छक्कों की हैट्रिक। जडेजा को लगातार तीन छक्के जड़े।

05:04 PM छक्का! क्रिस लिन 6 का पहाड़ा पढ़ रहे हैं। जडेजा को 14वें ओवर की पहली दो गेंदों पर दो लंबे छक्के जड़ा। 

04:56 PM छक्का! क्रिस लिन विस्फोटक पारी खेल रहे हैं। चाहर को फाइन लेग पर एक बहुत लंबा छक्का जड़ा। 

04:51 PM विकेट! इमरान ताहिर ने एक ही ओवर में झटका दूसरा विकेट, रॉबी उथप्पा 0 पर आउट। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे उथप्पा लेकिन फाफ डुप्लेसी ने एक बेहद ही मुश्किल कैच लपका। दौड़ते हुए डुप्लेसिस ने एक बेहद शानदार कैच लपककर 80 के स्कोर पर केकेआर को तीसरा झटका दिया। 

04:48 PM विकेट! 79 के स्कोर पर केकेआर का दूसरा विकेट गिरा, नितीश राणा 21 रन बनाकर लौटे पवेलियन। इमरान ताहिर ने झटका विकेट। 

04:44 PM चौका! जडेजा की गेंद पर नितीश राणा ने जड़ा चौका। 

04:41 PM क्रिस लिन ने 36 गेंदों में जड़ा इस सीजन का दूसरा अर्धशतक, केकेआर का स्कोर 71/1

04:36 PM चौका! नितीश राणा ने एक कमाल का चौका जड़ा। 

04:33 PM छक्का! क्रिस लिन की कमाल की टाइमिंग और एक बहुत ही बड़ा शॉट। सैंटनर को सामने स्टैंड की तरफ एक धमाकेदार छक्का जड़ा।

04:30 PM चौका! पावर प्ले का आखिरी आखिरी ओवर में क्रिस लिन ने भी जडेजा को रूम बनाते हुए चौका जड़ा। पावर प्ले में केकेआर ने 49 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। 

04:28 PM चौका! नितीश राना ने जड़ा एक बेहतरीन चौका। जडेजा करा रहे हैं पावर प्ले का आखिरी ओवर।

04:24 PM विकेट! 38 के स्कोर पर केकेआर का पहला विकेट गिरा, सुनील नरायण 2 रन बनाकर आउट। मिचेल सैंटनर ने दिलाई चेन्नई को पहली सफलता। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं नितीश राणा। 

04:19 PM चौका! क्रिस लिन ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर जड़ा एक शानदार चौका। 

04:17 PM चौका! क्रिस लिन ने शार्दुल ठाकुर को सामने की तरफ जड़ा चौका।

04:12 PM चौका! चौका...छक्का.. चौका.. तीसरी बाउंड्री। लिन एक मैच मिस करके आए हैं। 

04:12 PM छक्का! चौके के बाद लिन के बल्ले से निकला पारी का पहला छक्का। 

04:11 PM चौका! क्रिस लिन के बल्ले से निकला डीप मिड विकेट पर बेहतरीन चौका।

04:04 PM चौका! क्रिस लिन ने चाहर को बैक टू बैक दो चौके जड़े। 

04:04 PM चौका! क्रिस लिन के बल्ले से निकला पहला धमाकेदार चौका। 

04:00 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी केकेआर, क्रीज पर सुनील नरायण और क्रिस लिन​

03:35 PM कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): सुनील नारायण, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कीपर/कप्तान), आंद्रे रसेल, शुबमन गिल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसीद कृष्णा, हैरी गर्नी।

03:34 PM चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (कीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर

03:33 PM चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला। धोनी की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं केकेआर में सुनील नरायण, क्रिस लिन और हर्नी गर्नी की वापसी हुई है। 

03:25 PM पिच रिपोर्ट! सुनील गावस्कर ने पिच रिपोर्ट बताई है। उनके मुताबिक पिच बल्लेबाजी के मुताबिक काफी अच्छी है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ये पिच 200 के स्कोर वाली लग रही है। 

03:20 PM नमस्कार! स्वागत है आपका लाइव क्रिकेट स्कोर में। आजा का मुकाबला है टेबल टॉपर चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement