Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल 2019 राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद Highlights: लियम लिविंगस्टोन (44) के बाद संजू सैमसन (48*) की शानदार बल्लेबाजी, राजस्थान ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

आईपीएल 2019 राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद Highlights: लियम लिविंगस्टोन (44) के बाद संजू सैमसन (48*) की शानदार बल्लेबाजी, राजस्थान ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

RR vs SRH Live आईपीएल 2019 लाइव क्रिकेट स्कोर, राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 27, 2019 23:56 IST
RR vs SRH लाइव क्रिकेट स्कोर आईपीएल 2019 राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद Live updates
Image Source : IPLT20.COM RR vs SRH लाइव क्रिकेट स्कोर आईपीएल 2019 राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद Live updates

RR vs SRH Live आईपीएल 2019 लाइव क्रिकेट स्कोर, राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2019 के 45वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को अपने आखिरी घरेलू मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों ने हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। मेजबान टीम को जीत के लिए सिर्फ 161 रन चाहिए थे जो उसने 19.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिए। यह राजस्थान का अपने घर में आखिरी मैच था जहां उसे जीत मिली। राजस्थान ने अपने घर में सात मैच खेले जिसमें से उसे तीन में जीत और चार में हार मिली। राजस्थान का यह कुल 12वां मैच था जिसमें से उसे पांच में जीत और सात में हार मिली। इस जीत से मिले दो अंकों के बाद उसके 10 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में छठे स्थान पर आ गई है। 

आईपीएल 2019, लाइव क्रिकेट स्कोर राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद Live updates

HYDERABAD 160/8 (20.0)  

RAJASTHAN 161/3 (19.1)  

11:32 PM जीत! लियम लिविंगस्टोन (44) के बाद संजू सैमसन (48*) की शानदार बल्लेबाजी, राजस्थान ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

11:19 PM विकेट! 148 के स्कोर पर राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ 22 रन बनाकर आउट। खलील ने लिया विकेट। राजस्थान को 18 गेंदों में 13 रन चाहिए। 

11:13 PM चौका! संजू सैमसन के बल्ले से निकला एक और धमाकेदार चौका। खलील की खराब गेंद को मिड विकेट के ऊपर से चौका जड़ा।

11:03 PM चौका! स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकला एक बेहतरीन चौका। राजस्थान आसानी से लक्ष्य के करीब पहुंचती हुई। 31 गेंदों में 30 रन चाहिए। 

10:53 PM चौका! संजू सैमसन के बल्ले से निकला लगातार दूसरा चौका। 

10:52 PM चौका! संजू सैमसन का क्लासिक शॉट। ऑफस्टम्प के बाहर की गेंद को जबरदस्त टाइमिंग के साथ चौके के लिए भेजा। 

10:51 PM चौका! स्टीव स्मिथ ने शाकिब को डीप मिड विकेट पर जड़ा चौका। राजस्थान का स्कोर 100/2

10:48 PM विकेट! शाकिब ने दिलाई हैदराबाद को दूसरी सफलता, अजिंक्य रहाणे 39 रन बनाकर आउट, 93 पर राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा

10:41 PM छक्का! संजू सैमसन के बल्ले से निकला एक प्लैट छक्का। बेहतरीन शॉट।

10:37 PM विकेट! 78 के स्कोर पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा, लियम लिविंगस्टोन 26 गेंदों में 44 रन बनाकर राशिद का शिकार बने। बल्ले का बाहरी किनारा लगा था और साहा ने एक शानदार कैच लपका। 

10:27 PM चौका! लिविंगस्टोन धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। किसी भी तरह का दबाव नहीं दिख रहा है। शाकिब को लॉन्ग ऑन पर चौका जड़ा।

10:20 PM छक्का! पावर प्ले का आखिरी ओवर खासा महंगा रहा। 20 रन आए इस ओवर से। लिविंगस्टोन ने आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का।

10:20 PM चौका! लिविंगस्टोन आज फॉर्म में नजर आ रहे है। कौल को तीसरी बाउंड्री जड़ दी। इस बार डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा। 

10:18 PM छक्का! लिविंगस्टोन ने कौल को जड़ा एक लंबा छक्का। इसी छक्के के साथ राजस्थान का स्कोर 50/0

10:17 PM चौका! छठा ओवर लेकर आए सिद्धार्थ कौल और लिविंगस्टोन ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया। 

10:16 PM 5 ओवर का खेल हो चुका है। राजस्थान का स्कोर 40/0 अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। रहाणे 19 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं लियाम लिविंगस्टोन 11 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

10:10 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स, अजिंक्य रहाणे और लिविंगस्टोन की धमाकेदार बल्लेबाजी

09:42 PM मनीष पांडे (61) की अर्धशतकीय पारी, हैदराबाद ने राजस्थान को दिया 161 रनों का लक्ष्य, गोपाल, उनादकट, वरुन और थॉमस ने झटके दो-दो विकेट। आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर राशिद खान वे पहले चौका और फिर एक धमाकेदार छक्का जड़ा।राशिद खान 8 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। 

09:41 PM चौका! राशिद खान ने मिड ऑफ पर जड़ा चौका। 

09:31 PM विकेट! 147 के स्कोर पर हैदरबाद का 8वां विकेट गिरा, भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर आउट। वरुन एरोन के खाते में दूसरा विकेट। 

09:31 PM विकेट! एक के बाद एक हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा, शाकिब अल हसन 9 रन बनाकर आउट। जयदेव उनादकट ने झटका दूसरा विकेट। 

09:28 PM विकेट! 137 के स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद का छठा विकेट गिरा, रिद्धिमान साहा 5 रन बनाकर ओशाने थॉमस का शिकार बने

09:21 PM विकेट! 127 के स्कोर पर आधी हैदराबाद की टीम पवेलियन लौटी, दीपक हुड्डा 0 पर आउट। अपनी ही गेंद पर जयदेव उनादकट ने लपका एक अद्भुत कैच। फॉलोथ्रू में हवा में छलांग लगाते हुए लपका शानदार कैच। 

09:16 PM विकेट! 125 के स्कोर पर हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, विजय शंकर 8 रन बनाकर आउट। वरुन एरोन ने झटका विकेट। 

09:11 PM विकेट! 121 के स्कोर पर हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, मनीष पांडे 61 रन बनाकर स्टंप आउट। श्रेयस गोपाल की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने एक बेहद ही सनसनीखेज स्टंपिंग कर पांडे को पवेलियन भेजा। मनीष पांडे धमाकेदार लय में नजर आ रहे थे। 

09:07 PM चौका! इनसाइड आउट मनीष पांडे ने गोपाल को जड़ा चौका। 20 गेंदों के बाद चौका आया है। 

08:57 PM विकेट! 103 के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, डेविड वॉर्नर 37 रन बनाकर आउट। ओशाने थॉमस की गेंद पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने लपका एक बेहद ही अविश्वसनीय कैच। 

08:55 PM फिफ्टी! मनीष पांडे ने 27 गेंदों में जड़ा इस सीजन का दूसरा अर्धशतक, पारी के दौरान लगाए 8 चौके। हैदराबाद का स्कोर 100 के पार

08:52 PM चौका! मनीष पांडे के बल्ले से निकला एक और लाजवाब चौका। स्टुअर्ट बिन्नी को जड़ा चौका। 

08:46 PM 10 ओवर का खेल हो चुका है हैदराबाद का स्कोर 86/1, मनीष पांडे और वॉर्नर क्रीज पर

08:42 PM चौका! एक के बाद एक दूसरा चौका। मनीष पांडे ने रियान पराग को लगातार दूसरी बार चौका जड़ा। 

08:41 PM चौका! इस बार मनीष पांडे ने रियान पराग की गेंद पर जड़ा एक धमाकेदार चौका। 

08:37 PM चौका! मनीष पांडे के बल्ले से निकले बैक टू बैक दो चौके। 

08:37 PM चौका! श्रेयस गोपाल की एक खराब गेंद और मनीष पांडे ने गैप ढूंढ़ते हुए जड़ा एक बेहतरीन चौका। पांडे की खूबसूरत टाइमिंग।

08:29 PM पावर प्ले में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक विकेट खोकर बनाए 51 रन। डेविड वॉर्नर (15 गेंदों में 20) और मनीष पांडे (7 गेंदों में 16 रन) बनाकर नाबाद क्रीज पर हैं।

08:28 PM चौका! मनीष पांडे पिछले मैच की तरह इस बार भी सुपर हॉट फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ओशाने थॉमस को जड़ा एक शानदार चौका। 

08:23 PM चौका! जयदेव उनादकट की एक छोटी गेंद थी और मनीष पांडे ने उसे डीप मिड विकेट पर चौका जड़ दिया। 

08:20 PM चौका! बल्लेबाजी के लिए आए हैं मनीष पांडे और आते ही चौका जड़ा। 

08:19 PM विकेट! 28 के स्कोर पर हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, केन विलियमसन 13 रन बनाकर श्रेयस गोपाल का शिकार बने। क्लीन बोल्ड हुए विलियमसन। 

08:13 PM चौका! केन विलियमसन का कमाल का शॉट। वरुन एरोन की डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर चौका जड़ा। 

08:07 PM चौका! केन विलियमसन के खाते में गया चौका। वरुन एरोन से मिसफील्ड हुई गेंद बाउंड्री के लिए चली गई। 

08:04 PM पहले ओवर में वरुन एरोन ने 9 रन खर्च किए। दूसरा ओवर लेकर आए हैं आशोने थॉमस।

08:00 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराइजर्स हैदराबाद, डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन क्रीज पर। पहला ओवर लेकर आए हैं वरुन एरोन। 

 

07:40 PM सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा (कीपर), दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्दार्थ कौल, खलील अहमद।

07:37 PM राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (कीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), रियान पराग, एश्टन टर्नर, लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, वरुण एरोन, ओशाने थॉमस

07:32 PM राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, विलियमसन करेंगे हैदराबाद की कप्तानी

07:10 PM नमस्कार! स्वागत है आपका लाइव क्रिकेट स्कोर में। आज का मुकाबला है राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच। मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है। दोनों की टीमों के प्रमुख खिलाड़ी वापस अपने देश जा चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि हैदराबाद की टीम में वॉर्नर के साथ जॉनी बेयरस्टो की जगह ओपनिंग सासाझेदारी कौन करेगा और राजस्थान की जोफ्रा आर्चर की जगह कौन का बॉलर प्रमुख होगा?

पिछली जीत से उसे आत्मविश्वास मिलेगा। अगर उसके लिए अब कहीं चिंता का विषय है तो वह है गेंदबाजी। आर्चर की कमी को ओशाने थॉमस पूरी कर सकते हैं, लेकिन उन्हें आईपीएल का ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसी स्थिति में जयदेव उनादकट, श्रेयास गोपाल पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement